Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 | नैनीताल बैंक में क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती

Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 :- नैनीताल बैंक ने बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है. नैनीताल बैंक द्वारा Nainital Bank Recruitment 2023 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नैनीताल बैंक द्वारा Management Trainee (MT) और Clerks के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 | नैनीताल बैंक में क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती

Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 In Hindi : Overview

Recruitment OrganizationNainital Bank
Advt. No.Nainital Bank MT and Clerk Recruitment 2023
Post NameManagement Trainee (MT), Clerk
Vacancies110
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationNorthern India
Last Date to Apply03 September 2023
Organization URLnainitalbank.co.in

Nainital Bank Clerk & MT Recruitment 2023 Apply Online

EventDate
Nainital Bank Clerk MT Vacancy 2023 Apply Start05/08/2023
Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 last date03/09/2023
Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2023 Exam Date 24 Sep 2023

नैनीताल बैंक क्लर्क एमटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अगस्त 2023 आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 3 सितंबर 2023 कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व Nainital Bank Clerk & MT Notification 2023 PDF को जरूर देखें.

Nainital Bank Clerk & MT Vacancy Notification 2023

नैनीताल बैंक द्वारा Nainital Bank MT and Clerk Recruitment 2023 के माध्यम से नैनीताल बैंक प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी), क्लर्क भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है.  नैनीताल बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और क्लर्क भर्ती 2023 की संपूर्ण जानकारी Nainital Bank Clerk MT Notification 2023 से देख सकते हैं.

Nainital Bank Clerk MT Vacancy Details 2023

नैनीताल बैंक द्वारा जारी मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और क्लर्क अधिसूचना 2023 के माद्यम से जारी की गई है. नैनीताल बैंक द्वारा क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के 110 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. नैनीताल बैंक अधिसूचना 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, रिक्ति, चयन प्रक्रिया आदि के बारे मे आगे जानकारी बताई जा रही है।

Nainital Bank Vacancy 2023
PostsVacancies
Management Trainees60
Clerks50
Total110

 

Application Fee

Nainital Bank Clerk & MT Recruitment 2023 मैं Clerk के पद के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवार को ₹ 1000/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि Management Trainee (MT) के पद के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवार को ₹ 1500/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

CategoryFees
All Candidates (MT)Rs. 1500/-
All Candidates (Clerk)Rs. 1000/-
Mode of PaymentOnline

Age Limit

नैनीताल बैंक क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य रखी गई है. आयु की गणना 30 जून 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

IBPS Specialist Officer Recuitment 2023 Educational Qualification

Nainital Bank Clerk & Management Trainee Recruitment 2023 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Nainital Bank Recruitment 2023 Educational Qualification
PostsEducational Qualification
Management TraineesGraduation / Post Graduation with minimum 50% marks from a recognized University.
Computer Operations knowledge is required
Clerks Full Time and Regular Graduation / Post Graduation  from a recognized University.
Computer Operations knowledge is required

Selection Process

Nainital Bank Clerk Bharti 2023  & Nainital Bank  Management Trainee (MT) Vacancy 2023 में उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा.

  • Written Exam (200 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Nainital Bank Clerk, MT Recruitment 2023 Exam Pattern

नैनीताल बैंक क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 के एग्जाम मे 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम कुल 200 अंको का होगा. एग्जाम के लिए 02:25 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

SubjectQuestions/ MarksTime
Reasoning40/4035 Minutes
English40/4035 Minutes
Maths40/4035 Minutes
GS (Banking Special)40/4020 Minutes
Computer40/4020 Minutes
Total200/200145 Minutes

Nainital Bank Clerk, MT Recruitment 2023 In Hindi

हमारे द्वारा नैनीताल बैंक क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. यदि आपक कोई सवाल है तो आप हमें हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा पूछ सकते हैं.

How To Apply Nainital Bank Clerk, MT Vacancy 2023

नैनीताल बैंक क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 के आवेदन कैसे भरें? हम आपको Nainital Bank Clerk & Management Trainee (MT) Recruitment 2023 के आवेदन भरने की प्रक्रिया बताएंगे. जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. निम्न प्रक्रिया के तहत Nainital Bank Clerk & Management Trainee (MT) Bharti 2023 का आवेदन किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर रीडिरेक्ट हो जायेंगे।
  3. अब आपको सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन  के बाद लॉगिन बटन  पर क्लिक करे.
  5. अब आवेदन पत्र मे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  6. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  7. अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे.
  8. अंत मे फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram

Nainital Bank MT/ Clerk Apply Online

Apply Online

Nainital Bank Clerk/ MT Vacancy Notice 2023

05/08/2023
Nainital Bank Clerk/ MT Notification PDFNotification Pdf

Date Extension

Nainital Bank Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Whatsapp Group

WhatsApp Group Join Now