Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

IBPS PO Recruitment 2023 | आईबीपीएस पीओ का 3049 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

IBPS PO Recruitment 2023 :- इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है. आईबीपीएस द्वारा IBPS PO Recruitment 2023 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईबीपीएस द्वारा Probationary Officers (PO)/ Management Trainees (MT) के तहत CRP PO/MT-XIII for Vacancies of 2024-25 के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा IBPS PO XIII Recruitment 2023 की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

IBPS PO Recruitment 2023 | आईबीपीएस पीओ का 3049 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

IBPS PO XIII Recruitment 2023 In Hindi : Overview

Recruitment OrganizationIBPS Regional Rural Banks (RRB)
Post NamePO/ MT
Advt No.IBPS PO/ MT CRP-XIII 2023
Vacancies3049
Job LocationAll India
CategoryIBPS PO/ MT Vacancy 2023
Official Websiteibps.in

IBPS PO Recruitment 2023 Apply Online

EventDate
IBPS PO Vacancy Apply Start01/08/2023
IBPS PO Recruitment 2023 last date28/08/2023
IBPS PO Recruitment 2023 Pre Exam DateSep/ Oct 2023

आईबीपीएस पिओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त 2023 आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 28 अगस्त 2023 कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व IBPS PO Notification 2023 PDF को जरूर देखें.

IBPS PO Vacancy Notification 2023

आईबीपीएस द्वारा CRP PO/MT-XIII के माध्यम से आईबीपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ)/प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है. आईबीपीएस द्वारा RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES (CRP PO/MT-XIII for Vacancies of 2024-25) के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। आईबीपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी (पीओ)/मैनेजमेंट प्रशिक्षु (एमटी) भर्ती 2023 की संपूर्ण जानकारी IBPS PO Notification 2023 से देख सकते हैं.

IBPS PO Vacancy Details 2023

आईबीपीएस द्वारा जारी आईबीपीएस पीओ अधिसूचना 2023 के माद्यम से जारी की गई है. आईबीपीएस द्वारा पिओ के 3049 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें Bank Of Baroda PO Recruitmet 2023 के लिए 0 पद, Bank Of India PO Recruitmet 2023 के लिए 224 पद, Bank Of Maharashtra PO Recruitmet 2023 के लिए 0 पद, Canara Bank PO Recruitmet 2023 के लिए 500 पद, Cental Bank Of India PO Recruitmet 2023 के लिए 2000 पद, Indian Bank PO Recruitmet 2023 के लिए 0 पद, Indian Overseas Bank PO Recruitmet 2023 के लिए 0 पद,  Punjab National Bank PO Recruitmet 2023 के लिए 200 पद,  Punjab & Sind Bank PO Recruitmet 2023 के लिए 125 पद,  UCO Bank PO Recruitmet 2023 के लिए 0 पद और  Union Bank Of India PO Recruitmet 2023 के लिए 0 पद रखे गए हैं. किस प्रकार की है भर्ती 3050 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

Bank NameTotal Posts
Bank of BarodaNR
Bank of India224
Bank of MaharashtraNR
Canara Bank500
Central Bank of India2000
Indian BankNR
Indian Overseas BankNR
Punjab National Bank200
Punjab & Sindh Bank125
UCO BankNR
Union Bank of IndiaNR
Total3049

Major Banks Participating in IBPS PO Recruitment 2023

IBPS PO Recruitment 2023 के लिए निम्न 11 बैंकों के लिए आवेदन किए जाएंगे:

  1. Punjab National Bank
  2. Union Bank of India
  3. Bank of India
  4. Indian Bank
  5. Canara Bank
  6. Indian Overseas Bank
  7. Central Bank of India
  8. UCO Bank
  9. Bank of Baroda
  10. Punjab & Sind Bank
  11. Bank of Maharashtra

Application Fee

IBPS PO Recruitment 2023 मैं आवेदन करने वाले General Category, Other Backward Classes और EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹850 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC, ST, PwBD उम्मीदवार को ₹175 का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

Age Limit

IBPS PO Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य रखी गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

Edcuational Qualification

IBPS PO Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए Edcuational Qualification स्नातक रखी गई है.

Post NameVacancyQualification
PO/ MT3049Graduation in any discipline

Selection Process

IBPS PO Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा.

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

IBPS PO Exam Pattern

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2023 एग्जाम मे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. एग्जाम के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

Exam Pattern for IBPS PO 2023 Prelims Exam

SubjectQuestions/ MarksTime
English30/3020 Mins
Quantitative Aptitude35/3520 Mins
Reasoning Ability35/3520 Mins
Total100/10060 Mins

Exam Pattern for IBPS PO 2023 Mains Exam

SubjectQuestionsMarksTime
Reasoning & Computer Ability456060 Mins
General/ Economy/ Banking Awareness404035 Mins
English Language354040 Mins
Data Analysis & Interpretation356045 Mins
Total1552003 Hours
English Language (Letter Writing & Essay)22530 Mins

 IBPS PO 2023 Recruitment In Hindi

हमारे द्वारा आईबीपीएस पीओ भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. यदि आपक कोई सवाल है तो आप हमें हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा पूछ सकते हैं.

How To Apply IBPS PO Recruitment 2023

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2023 के आवेदन कैसे भरें? हम आपको आईबीपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी (पीओ)/मैनेजमेंट प्रशिक्षु (एमटी) के आवेदन भरने की प्रक्रिया बताएंगे. जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. निम्न प्रक्रिया के तहत IBPS PO Recruitment 2023 का आवेदन किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को ओपन करना होगा।
  2. उसके बादआईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर रीडिरेक्ट हो जायेंगे।
  3. अब आपको सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन  के बाद लॉगिन बटन  पर क्लिक करे.
  5. अब आवेदन पत्र मे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  6. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  7. अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे.
  8. अंत मे फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram

IBPS PO 2023 Apply Online(from 1.8.2023)

Apply Online

IBPS PO 2023 Short Notice

Short Notice
IBPS PO 2023 Notification PDFNotification Pdf

Date Extend

IBPS Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Whatsapp Group

WhatsApp Group Join Now