Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

ITBP Driver Recruitment 2023 | आईटीबीपी ने ड्राइवर के पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन

ITBP Driver Recruitment 2023 :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने ITBP Constable Driver Jobs 2023 भर्ती की घोषणा कर दी है. आईटीबीपी द्वारा Constables (Drivers) Group-C (Non-Gazetted & Non Ministerial) On temporary Basis likely to be permanent in ITBPF के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ITBP Constable Driver Vacancy 2023 के आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. हमारे द्वारा ITBP Constable Driver Vacancy 2023 की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

ITBP Driver Recruitment 2023 | आईटीबीपी ने ड्राइवर के पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन

ITBP Driver Recruitment 2023 In Hindi : Overview

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने 458 चालक कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ITBP चालक भर्ती 2023 के बारे में संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है।

Recruitment OrganizationIndo-Tibetan Border Police Force (ITBP)
Post NameConstable (Driver)
Advt No.ITBP Driver Vacancy 2023
Vacancies458
Salary/ Pay ScaleRs. 21700- 69100/- (Level- 3)
Job LocationAll India
Last Date to ApplyAugust 10, 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryITBP Recruitment 2023
Official Websiteitbpolice.nic.in

ITBP Constable Driver 2023 Apply Online

EventDate
ITBP Driver Vacancy Apply Start27/06/2023
Head Driver Recruitment 2023 last date10/08/2023
ITBP Driver Recruitment 2023 Exam DateNotified Later

आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2023 से आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ITBP Constable Driver 2023 Notification PDF को जरूर देखें.

ITBP Driver Notification PDF

आईटीबीपी द्वारा कांस्टेबल (वाहन चालक) की अधिसूचना जारी की है. ITBP ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 458 रिक्त पदों के बारे में एक संक्षिप्त सूचना 12 जून 2023 को जारी की गई है। और विस्तृत ITBP ड्राइवर कॉन्स्टेबल अधिसूचना 27 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जारी की जाएगी। आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2023 की संपूर्ण जानकारी ITBP Driver Vacancy 2023 Notification PDF से देख सकते हैं.

ITBP Head Constable Midwife Vacancy Details 2023

आईटीबीपी जारी ITBP कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती अधिसूचना 2023 के माद्यम से 458 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. रिक्तियों की संख्या के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसका सीधा लिंक नीचे सारणी में उपलब्ध है.

Name of PostsNo. of Post
UR195
EWS45
OBC110
SC74
ST37
TOTAL POST458

ITBP Constable Driver Vacancy 2023 Age Limit

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. Age Limit की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 26  जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। उम्मीदवारों का जन्म 27 जुलाई 1996 से पहले और 26 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

Application Fee

ITBP Driver Recruitment 2023 मे आवेदन करने वाले Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/ Exs./ All Category Female उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/STRs. 0/-
Exs./ All Category FemaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

ITBP Driver Edcuational Qualification

ITBP Driver Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए Edcuational Qualification की जानकारी निम्न है :

Post NameVacancyQualification
Constable (Driver)458 (UR-195, SC-74, ST-37, OBC-110)10th Pass + Heavy (HMV) Driving License
  • Matriculation Or 10th pass from a recognized board or Institute or equivalent.
  • must possess valid heavy vehicle driver licence.

Selection Process Of ITBP Driver Recruitment 2023

आईटीबीपी चालक भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया 6 चरणों के माध्यम से की जाएगी. सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, ड्राइविंग टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण अंतिम चरण है। ITBP Constable Driver Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा.

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standards Test (PST)
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Driving Test
  • Medical Examination

ITBP Driver Salary

आइटीबीपी में ड्राइवर पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 21700- 69100/- (लेवल- 3) का वेतन पैकेज दिया जाएगा।

ITBP Constable Driver Recruitment In Hindi

हमारे द्वारा आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. यदि आपक कोई सवाल है तो आप हमें हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा पूछ सकते हैं.

How To Apply ITBP Driver Bharti 2023

ITBP Constable Driver Bharti 2023 के आवेदन कैसे भरें? हम आपको आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर के आवेदन भरने की प्रक्रिया बताएंगे. जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. निम्न प्रक्रिया के तहत ITBP Constable Driver Recruitment 2023 का आवेदन किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले आवेदक को आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है.
  2. इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये।
  3. इसके बाद  RECRUITMENT TO THE POST OF CONSTABLE (Driver)-2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है.
  5. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तवेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
  6. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

ITBP Driver Recruitment 2023 Apply Link

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram
ITBP Driver Recruitment 2023 Apply Online (from 27.6.2023)Click Here

ITBP Driver Recruitment 2023 Short Notice

Short Notice
ITBP Driver Recruitment 2023 Notification PDFNotification

ITBP Official Website

ITBP
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Whatsapp Group

Also Check : Rajasthan University BEd Admit Card 2023

WhatsApp Group Join Now