Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan BSTC 2023 | राजस्थान बीएसटीसी का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

Contents show
Rajasthan BSTC 2023 :- राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी के स्थान पर जो वर्तमान में प्री डीएलएड एग्जाम 2023 के नाम से जाना जाता है, के फॉर्म का इंतजार कर रहे है उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है. क्योंकि पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (Registrar, Education Departmental Examinations, Rajasthan) द्वारा Rajasthan BSTC 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राजस्थान बीएसटीसी 2023 के आवेदन, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in से Rajasthan BSTC Online Application form के तहत आवेदन करना होगा। इसके अलावा हमारे द्वारा Rajasthan BSTC से संबंधित Age limit, Application Fee, Eligibility, Selection process, Syllabus, Application form Date, Application form 2023 Last Date, Exam Date, Notification Release Date, Rajasthan Pre deled Application form 2023, D.El.Ed Entrance Exam Form आदि के विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Rajasthan BSTC 2023 | राजस्थान बीएसटीसी का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

Rajsthan BSTC 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामRegistrar, Education Departmental Examinations, Rajasthan
Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2023
Total SeatsApprox. 25000
आवेदन की अंतिम तिथि30 जुलाई 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Exam TypeEntrance Test
भाषाहिंदी
स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटpanjiyakpredeled.in

Rajasthan BSTC Important Dates

EventDate
Notification Release Date07/07/2023
Rajasthan BSTC 2023 Application form Apply Start10/07/2023
Rajasthan BSTC 2023 Application form Last Date30/07/2023
Last date for submission of application fee30/07/2023
Rajasthan BSTC 2023 Exam Date28 August 2023

राजस्थान बीएसटीसी के लिए Notification 7 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया है. Pre D.El.Ed Notification 2023 के अनुसार Rajasthan Pre D.El.Ed Application Form 10 जुलाई 2023 से किए जाएंगे. एवं Rajasthan Pre D.El.Ed Application form 2023 Last Date 30 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. एवं राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 है. Rajasthan Pre D.El.Ed Exam Date 2023 अगस्त माह में आयोजित की जाएगी. जिसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Rajasthan BSTC Notification 2023

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. राजस्थान बीएसटीसी 2023 के ऑनलाइन आवेदन राज्य भर की लगभग 25000 सीटों के लिए किए जाएंगे। आप Rajasthan BSTC Notification के माध्यम से समस्त जानकारी का अवलोकन कर आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा आप इस लेख के माध्यम से Pre DElEd 2023 Age Limit, Documnets, BSTC Form Date 2023, BSTC 2023 Registration Last Date की समस्त जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Raasthan BSTC Kya Hota hai?

राजस्थान बीएसटीसी क्या होती है? Rajasthan BSTC दो वर्ष की अवधि का कोर्स होता है. इस कोर्स के माध्यम से कक्षा एक से पांचवीं तक के बालकों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस कोर्स का प्रशिक्षण पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं द्वारा करवाया जाता है. इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है. एवं राजस्थान बीएसटीसी कोर्स के ही संपूर्ण होने के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अध्ययन करवाया जाता है.

Application Fee

Rajasthan BSTC 2023 मे आवेदन करने वाले आवेदकों को निम्न प्रकार से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा:-

कोर्स का नामशुल्क राशि
या तो D.El.Ed सामान्य या संस्कृत (केवल एक पाठ्यक्रम के लिए चयन)रु. 450/-
D.El.Ed सामान्य और संस्कृत (दोनों के लिए विकल्प)रु. 500/-

Age Limit

Rajasthan BSTC 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी. तलाकशुदा एवं परित्यक्ता माहिलाओ के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है.

Educational Qualification

Rajasthan BSTC 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के लिए निम्न Educational Qualification होगी:

राजस्थान बीएसटीसी 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक किसी की मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्गों को न्यूनतम अंको के प्रतिशत में छूट दी गई है. जिसकी सूची निम्न है:-

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमडीएलएड (सामान्य, संस्कृत) 2023
सामान्य वर्ग50%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति45%
ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस)45%
दिव्यांग (40% या अधिक विकलांगता)45%
सामान्य वर्ग की विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं45%

Rajasthan BSTC 2023 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने मे किया जाएगा। Rajasthan BSTC 2023 Admit card परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पूर्व जारी किये जायेंगे। जैसे ही राजस्थान Pre D.El.Ed एडमिट कार्ड 2023 जारी किए जाएंगे हम आपको अपडेट कर देंगे।

Rajasthan BSTC 2023 Exam Pattern

राजस्थान बी.एस.टी.सी प्रवेश परीक्षा 2023 का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार है:

  • राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा ऑफलाइन मोड होगी।
  • लिखित परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.
  • लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगें.
  • प्रत्येक प्रश्न 3 Marks का होगा यानि टोटल 600 नंबर्स का पेपर होगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का निर्धारण नहीं किया गया है.
  • पेपर में 200 Questions चार सेक्शन में बंटे होंगें जो निम्न प्रकार होंगे:
खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
Iअंग्रेजी2060
IIसंस्कृत3090
IIIहिंदी3090
  • Mode of Exam: Offline
  • Total Marks: 600
  • Type of questions : MCQ Type
  • Total number of Questions: 200
  • Total Duration: 3 hours
  • Negative Marking: No Negative

Rajasthan BSTC 2023 Syllabus In Hindi

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

  • Reasoning (तार्किक योग्यता).
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता).
  • Discrimination (विभेदीकरण).
  • Relationship (सम्बन्धता).
  • Analysis (विश्लेषण).
  • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष).
  • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष).
  • Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष).
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष),
  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष).
  • Folk Life (लोक जीवन).
  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष).
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम).
  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण).
  • Creativity (सृजनात्मकता).
  • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन).
  • Communication Skills (संप्रेषण कौशल).
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति).
  • Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)

  • Comprehension,
  • Narration.
  • Spotting Errors.
  • Prepositions.
  • Articles.
  • Connectives.
  • Correction of Sentences.
  • Kind of Sentences.
  • Sentence Completion.
  • Tense.
  • Vocabulary,
  • Synonym.
  • Antonym.
  • One Word Substitution.
  • Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)

(संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)

  • स्वर.
  • व्यंजन, (उच्चारण स्थान).
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग.
  • अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग).
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार).
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय।
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि).
  • समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास).
  • लिंग एवं वचन.
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान।

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)

  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द।
  • विलोम शब्द ।
  • युग्म शब्द।
  • वाक्य विचार।
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि).
  • मुहावरे एवं कहावतें।
  • संधि।
  • समास।
  • उपसर्ग।
  • प्रत्यय।
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

Rajasthan BSTC 2023 Merit List pdf

राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन 10 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Pre D.El.Ed Entrance Exam 2023 का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 के आयोजन के बाद Rajasthan bstc 2023 Merit List जारी की जाएगी. जैसे ही राजस्थान बीएसटीसी मेरिट लिस्ट 2023 जारी की जाएगी, हम आपको अपडेट कर देंगे.

Rajasthan BSTC 2023 in Hindi

राजस्थान प्री D.El.Ed की परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर दवरा हर वर्ष किया जाता है। जैसे की आपको पता है प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक level-1 के पदों पर अध्ययन करवाने हेतु 2 वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है। जिसके लिए प्री D.El.Ed परीक्षा का आयोजन किया जाता है. परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा। राजस्थान जॉब पोर्टल के माध्यम से Rajasthan BSTC 2023 की जानकारी Hindi मैं उपलब्ध करवाई जा रही है. ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं. जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.

Rajasthan Bstc 2023 में कुल कितनी सीटें हैं?

राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षाके माध्यम से राज्य के 372 D.El.Ed कॉलेजों के करीब 25000 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.

How To Apply Rajasthan BSTC Application Form

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?  राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. BSTC Online Form भरने की प्रक्रिया निम्न होगी:-

  1. सबसे पहले आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज ओपन होने के बाद Candidate के सेक्शन पर जाएं.
  3. अब आप New Candidate के विकल्प का चयन करें.
  4. आप सबसे पहले आपको New रजिस्ट्रेशन करना है.
  5. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
  6. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Rajasthan BSTC 2023 Application Form ओपन होगा.
  7. राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे.
  8. राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए  आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  9. एक बार भरे हुए आवेदन को पुनः अच्छी तरह से देख ले और यदि सब कुछ सही है तो फाइनल सबमिट कर दे.
  10. यदि आप चाहें तो राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

Rajasthan BSTC Required Documents

राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र के साथ आपको निम्न दस्तावेज अटैच करने होंगे:

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • दसवीं और बारहवीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • आधार कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

Rajasthan BSTC 2023 Helpline Number

संभागवार हेल्प लाईन
क्र.स.मंडलमोबाईल नम्बर
1.अजमेर9571647022
2.भरतपुर9057274501
3.जयपुर9024111599
4.बीकानेर9024326802
5.चुरू9829753543
6.जोधपुर7300060908
7.पाली8302570820
8.कोटा9660228086
9.उदयपुर9024521520

Office of The Coordinator, Pre D.El.Ed. Exam., 2023 & Registrar,
Departmental (Edn.) Exams. Rajasthan, Bikaner.
Directorate of Education Campus, Lalgargh, Bikaner-334001
 [email protected]   01414931600

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram

Rajasthan BSTC Apply Online

Apply Now
Rajasthan BSTC Notification PDF

Notification Pdf

guidance

Official Website Of Pre D. El. Ed. 2023panjiyakpredeled
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

BSTC 2023 Faq’s

बीएसटीसी करने से क्या होता है?

BSTC course 12th के बाद किया जाता है. जिसमे आपको Primary Student के बच्चों पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

बीएसटीसी 2023 के लिए कौन पात्र है?

कोई भी कर सकता है वह Arts, Commerce, Science इत्यादि

2023 में बीएसटीसी की परीक्षा कब है?

राजस्थान बीएसटीसी 2023 परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा.

Bstc कितने साल की होती है?

BSTC 2023 की अवधि 2 वर्ष की होती है.

बीएसटीसी में सिलेक्शन कैसे होता है?

बीएसटीसी 2023 में लगभग 25000 छात्रों का चयन होता है.

Rajasthan BSTC 2023 के आवेदन कैसे करें?

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है.

WhatsApp Group Join Now