Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

SSC GD Recruitment 2023 | एसएससी दवारा कांस्टेबल जीडी के 84866 के पदों पर भर्ती

SSC GD Recruitment 2023 :- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल जीडी के बंपर पदों पर भर्ती का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है. एसएससी द्वारा कांस्टेबल जीडी के 84866 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.  एसएससी द्वारा जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के पदों पर सीआईएसफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ एनआईए, आईटीबीपी और सीएपीएफ में भर्ती की जाएगी। हमारे द्वारा SSC GD Recruitment 2023, Age Limit, Application fee, Educational Qualification, notification PDF, Online Link to apply आदि संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. विस्तृत जानकारी आप SSC GD Notification 2023 से देख सकते हैं.

SSC GD Recruitment 2023 | एसएससी दवारा कांस्टेबल जीडी के 84866 के पदों पर भर्ती

SSC GD Recruitment 2023 In Hindi Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameGeneral Duty (GD) Constable in CAPFs
Advt No.SSC GD Constable 2023
Total Posts84866
Apply Last Date28 December 2023
Salary/ Pay ScaleRs 21700- 69100 (As per 7th CPC Pay Matrix)
Job LocationAll India
CategorySSC GD Constable Recruitment 2023
Official Websitessc.nic.in

Important Date

EventDate
SSC GD Vacancy 2023 Apply Start24/11/2023
SSC GD Recruitment 2023 last date28/12/2023
SSC GD Exam Date 2023Update Soon

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन 24 नवंबर 2023 शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर 2023 तक किये जायेंगे। SSC GD New Vacancy 2023 Apply Date के ऑनलाइन आवेदन एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे. SSC GD Constable Recruitment 2023 की अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी।

SSC GD Constable Notification 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के 84866 पदों पर भर्ती की जाएगी। SSC GD Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन SSC GD Constable Recruitment 2023 Last Date 28 दिसंबर, 2023 तक है। SSC GD New Recruitment 2023-24 के लिए आवेदन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। SSC विभाग की ओर से General Duty (GD) Bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट की तैयारी की जाएगी. अभी हम आपको SSC GD Recruitment 2023 Notification, Exam Date, Exam Syllabus, Exam Pattern & Selection Process. Constable Vacancies Apply Online www.ssc.nic.in की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. विस्तृत जानकारी SSC GD Constable Notification 2023 जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.

SSC GD Notification For 84866 Vacancy

जैसा कि हमने ऊपर बताया एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 का आयोजन 84866 पदों के लिए किया जाएगा। लेकिन अभी पदों की संख्या तय नहीं हुई है. हम आपको आरटीआई के रिप्लाई में दिए गए जवाब में SSC GD New Vacancy 2023 total Vacancy की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.  इसमें सीआरपीएफ के लिए 29283 पद, बीएसएफ के लिए 19987 पद, आईटीबीपी के लिए 4142 पद, एसएसबी के लिए 8273 पद, सीआईएसएफ के लिए 19475 पद और असम राइफल के लिए 3706 पद फिलहाल रिक्त हैं। SSC GD Vacancy 2023 की विस्तृत जानकारी एसएससी जीडी पीडीएफ डाउनलोड 2023 जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.

Department NameVacancy
CRPF29,283 Post
BSF19,987 Post
ITBP4,142 Post
SSB8,273 Post
CISF19,475 Post
AR3,706 Post
Total84,866 Posts

SSC GD Constable Bharti 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एक्जाम पैटर्न, सिलेबस, सलेक्शन प्रॉसेस, सैलरी से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है।

Application Fee

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए Gen/ OBC/ EWS वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को ₹100 का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. तथा वे विद्यार्थी जो SC/ ST/ PwD/ Ex-servicemen/ Female वर्ग से आते हैं उन्हें किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. SSC GD Application Fee का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।।

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ PwD/ Ex-servicemen/ FemaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Age Limit

SSC GD Constable Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना की जानकारी SSC GD Notiffication 2023 जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 23 Years

Educational Qualification

SSC GD Vacancy 2023-24 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

The candidates must have passed Matriculation or 10th Class Examination from a recognized Board/ University.

Post Name

VacancyQualification
General Duty (GD) Constable84866

10th Pass

Selection Process Of SSC GD Recruitment 2023

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा.

  • Online Computer-Based Written Test
  • Physical Efficiency Test (PMT) and Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC GD Constable New Vacancy 2023-24 Exam Pattern

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023-24 में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • इस प्रकार एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम कुल 160 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • परीक्षा का स्तर दसवीं कक्षा के स्तर का होगा।
  • एसएससी जीडी परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एंड जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स और इंग्लिश व हिंदी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • लिखित परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय निर्धारण किया गया है.
SubjectQuestionsMarks
Intelligence & Reasoning2040
General Knowledge (GK)2040
Mathematics2040
English/ Hindi2040
Total80160
  • Total number of questions: 80
  • Total marks: 160
  • Marking Scheme: 2 marks for each correct answer
  • Negative Marking: 0.50 marks (1/4th)
  • Type of Questions (Online Exam): All questions of CBE will be of Objective type (MCQs)
  • Time Duration: 60 minutes
  • Mode of Exam: Online (CBT)

SSC GD 2023 Physical Measurement Test (PMT)

Height Requirements:

CategoryMale Candidates (Minimum Height)Female Candidates (Minimum Height)
General, SC & OBC170 cm157 cm
Scheduled Tribes162.5 cm150 cm
Scheduled Tribe candidates hailing from the North-Eastern States160 cm147.5 cm
Candidates hailing from the North-Eastern States of Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim & Tripura162.5 cm152.5 cm
Candidates falling in the categories of Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas, and candidates belonging to the States of Assam, Himachal Pradesh, and Jammu & Kashmir165 cm155 cm

Chest Requirements:

CategoryMinimum Chest Measurement (in centimeters)
General, SC & OBC80 cm (with a minimum expansion of 5 cm)
Scheduled Tribes76 cm (with a minimum expansion of 5 cm)
Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas, and candidates belonging to the States of Assam, Himachal Pradesh, and Jammu & Kashmir78 cm (with a minimum expansion of 5 cm)
Candidates hailing from North Eastern States of Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, and Tripura77 cm (with a minimum expansion of 5 cm)

Visual Ability:

Visual AcuityUncorrected Visual Acuity
Near VisionDistant Vision
Better EyeWorse EyeBetter EyeWorse Eye
 N6N96/66/9
  • Refraction :Visual correction of any kind is not permitted even by glasses
  • Color Vision: CP-2

लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक माप परीक्षण लिया जाएगा। जिसके तहत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर जबकि महिला उम्मीदवार की आयु 157 मीटर होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 162 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Chest (छाती) केवल पुरुष उम्मीदवार

सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार की छाती 80 सेंटीमीटर एवं फुलाव 5 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार की छाती 76 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर फुलाव होना आवश्यक है।

SSC GD Physical Efficiency Test (PET)

Itemपुरुषमहिला
Race24 मिनट में 5 किमी8 ½ मिनट में 1.6 किमी
Race6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी4 मिनट में 800 मीटर

पुरुष:-

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट मैं दो प्रकार की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर 24 मिनट में दोड़ना होगा और 1.6 किलोमीटर 6 मिनट 30 सेकंड में दोड़ना होगा।

महिला :-

महिला को 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनट में और 800 मीटर 4 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी।

SSC GD Recruitment 2023 Syllabus

SSC GD Constable Syllabus: General Intelligence & Reasoning

Analogies, Similarities, Differences, Spatial visualization, Spatial orientation, Visual memory, Discrimination, Observation, Relationship concepts, Arithmetical reasoning, Figural classification, Arithmetic number series, Non-verbal series, Coding and decoding.

Exam Syllabus Of SSC GD Constable 2023: General Knowledge & General Awareness

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • भूगोल
  • इतिहास और संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

SSC GD English Syllabus

Error Spotting, Fill in the Blanks, Phrase replacements, Cloze test, Synonyms & Antonyms, Phrase and idioms meaning, One Word Substitution, Spellings, Reading comprehension

Exam Syllabus Of SSC GD Hindi

उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, संधि और संधि विच्छेद, सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह, विपरीतार्थक (विलोम) शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द-युग्म, संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना, अनेकार्थक शब्द, वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग, वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण, शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द, क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान, सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण.

Exam Syllabus Of SSC GD Constable : Elementary Mathematics in Hindi

  • संख्या प्रणाली से संबंधित समस्याएं
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • समय
  • लाभ और हानि
  • औसत & ब्याज
  • भिन्नात्मक संख्या
  • मौलिक अंकगणितीय समस्याएं
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • संख्या के बीच संबंध
  • समय और काम
  • छूट
  • समय
  • दूरी
  • क्षेत्रमिति

SSC GD Constable Exam Syllabus: Reasoning in Hindi

  • स्थानिक दृश्यावलोकन
  • समानताएँ, मतभेद
  • अंकगणितीय तर्क
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • रिश्ते की अवधारणा
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • गैर-मौखिक श्रृंखला

SSC GD Recruitment 2023 Pay Scale​

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए चयनित उम्मीदवार को शुद्ध वेतन रु. 23,527 प्रति माह (लगभग) दिया जाएगा और विभिन्न सुरक्षा बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल को प्रदान किया जाने वाला मूल वेतन रु. 21,700 दिया जाएगा. एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए पे स्केल लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक वेतन दिया जाता है। यह वेतन निम्न सारणी से समझ सकते हैं :-

Basic SSC GD Salary, SSC GD Constable SalaryRs 21,700/-
Transport AllowanceRs 1,224/-
House Rent AllowanceRs 2,538/-
Dearness AllowanceRs 434/-
Total EarningsRs 25,896/-
Total Deduction (Pension Contribution + CGHS + CGEGIS)Rs 2369/-
Net EarningsRs 23,527/-

SSC GD Recruitment 2023 In Hindi

राजस्थान जॉब पोर्टल के माध्यम से Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Process Of SSC GD Recruitment 2023 Apply Online

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन आप किस प्रकार से कर सकते हैं? इस प्रश्न का जवाब आप निम्न प्रक्रिया के तहत प्राप्त कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  3. रजिस्ट्रेशन में आप अपने सामान्य जानकारी दर्ज दर्ज कर रजिस्टर कर सकते हैं.
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉग इन करना होगा.
  5. उसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा.
  6. अप्लाई के बटन पर क्लिक करने के बाद एसएससी द्वारा जारी विभिन्न भर्तियों की सूची खुल जाएगी.
  7. जिसमें से आपको SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिंक को क्लिक करना होगा.
  8. अब आप आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे.
  9. यदि आप सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं तो ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  10. अंत में फॉर्म सबमिट कर दें.
  11. फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.

Required Document For SSC GD New Vacancy 2024

SSC GD Recruitment 2023 Notification PDF जारी होने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है:

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट.
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (यदि है तो).
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Rajasthan SSC GD Bharti 2023 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारीJoin Telegram
SSC GD Recruitment 2023 Apply OnlineApply Soon
SSC GD Recruitment Notification PDFNotification

Official Website Of SSC

SSC
अन्य सरकारी नौकरी देखे

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

WhatsApp Group Join Now