Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 | राजस्थान पुलिस कॉंन्स्टेबल के फिजिकल एडमिट कार्ड यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023, राजस्थान पुलिस कॉंन्स्टेबल के फिजिकल एडमिट कार्ड यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड : कार्यालय पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा Rajasthan Police Recruitment 2023 Notification जारी किया गया था जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक आमंत्रित की गई थी। जैसा कि आपको पता है Rajasthan Police Constable भर्ती कुल 3578 रिक्त पदों पर आयोजित की जा रही है। जिसके लिए सबसे पहले Physical का आयोजन किया जाएगा. Rajasthan Police विभाग द्वारा Online apply प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज 19 दिसंबर 2023 को Rajasthan Police Constable Physical Admit Card 2023 के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

राजस्थान Police Physical Admit Card का Link Active होने के बाद Rajasthan Police Recruitment 2023 के लिए Online Apply करने वाले उम्मीदवार Rajasthan Police की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने Admit card डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा आपको Rajasthan Police Physical 2023 Admit Card Download करने का सीधा Link यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा। राजस्थान पुलिस फिजिकल प्रवेश पत्र 2023 की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 | राजस्थान पुलिस कॉंन्स्टेबल के फिजिकल एडमिट कार्ड यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड
Contents show

Overview :Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 In Hindi 

OrganizationOffice of the Director General of Police Rajasthan Jaipur
Post NamePolice Constable
Exam NameRajasthan Police Examination 2023
No. Of Vacancies3578 Posts
Job LocationRajasthan
Form Apply Last Date27 August 2023
Apply ModeOnline
Rajasthan Police Physical Exam Date Exam Date27 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023
Admit Card Release Date19/12/2023
CategoryRajasthan Police Physical Admit Card 2023 Download
Official Website police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Physical Date 2023

राजस्थान पुलिस द्वारा Constable के लिए Physical Efficiency/ Measurement (PET/PST) आयोजित करने जा रहा है। Rajasthan Police Constable PET PST नोटिस राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 14 दिसंबर 2023 को जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि Rajasthan Police Constable Examanition 2023 के लिए फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) का आयोजन 27 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 के मध्य आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए राजस्थान पुलिस शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा प्रवेश पत्र 2023 होना आवश्यक है.

Rajasthan Police Constable Physical Exam Hall Ticket 2023

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल Physical Efficiency/ Measurement (PET/PST) Test के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. तथा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता/माप (पीईटी/पीएसटी) परीक्षण एडमिट कार्ड के संबंध में कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि राजस्थान Police Constable Physical Efficiency/ Measurement (PET/PST) Test Admit Card वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in अथवा https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. आपको प्रवेश पत्र दो प्रतियों में डाउनलोड करना होगा. एवं दोनों प्रतियों में निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थि का फोटो उपलब्ध होना अनिवार्य है. यदि फोटो ना हो तो आप अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो प्रवेश पत्र पर चिपकाए. एवं इसे सत्यापित करवाएं.

इस दिन जारी होंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड – Rajasthan Police Admit Card 2023

कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), कांस्टेबल (पीटीसी), कांस्टेबल (ड्राइवर) आदि के लिए कुल 3578 रिक्तियों के लिए Rajasthan Police  Constable Physical Exams की आवश्यक जानकारी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल हॉल टिकट में दी जायेगी। अतः उम्मीदवार Rajasthan Police Physical Exam Admit Card Download करने के बाद उसमे Exam सेंटर, Exam का समय, परीक्षा की तिथि और आपके रोल नंबर, नाम सम्बन्धित विवरणों की जांच जरूर कर ले.

हमारे द्वारा आपको  Rajasthan Police Constable Physical Admit Card 2023 Download Direct Link, official website, PET PST Admit Card 2023 Download Link, Rajasthan Police Constable physical admit card 2023 kab aayega?, Rajasthan Police pst admit card, Rajasthan Police PET PST 2023 Date download से सम्बन्धित पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 Release date

राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर यह बता दिया गया है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की फिजिकल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. Rajasthan Police Constable PET and PST का आयोजन 27 दिसंबर 2023 से किए जाएंगे. एवं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड आज 19 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड किए गए हैं। यानी Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 Release date 19 दिसंबर 2023 होगी।

Details Mentioned On The Rajasthan Police Physical Admit Card 2023

Rajasthan Police Physical Admit Card Download करने के बाद आपको उसमें निम्नलिखित जानकारी मिलेगी। जिसकी जानकारी आप अवश्य चेक कर लें. यदि उसमें कुछ गलत पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।

  • परीक्षार्थी का नाम
  • पंजीकरण संख्या
  • परीक्षार्थी का रोल नंबर
  • लिंग
  • परीक्षार्थी के माता-पिता का नाम
  • उम्मीदवार की फोटो
  • उम्मीदवार की जन्मतिथि
  • परीक्षा की तारीख
  • रिपोर्टिंग और परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • परीक्षक के हस्ताक्षर
  • परीक्षा दिवस दिशानिर्देश

Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi

हम आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवा रहे हैं. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्मीदवार को तीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिसने फिजिकल मेजरमेंट फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं.

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  2. शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
  3. चिकित्सा परीक्षण

Rajasthan Police Physical Efficiency Test (PET) Race

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में 5 किलोमीटर की दौड़ करवाई जाती है, जो कि शारीरिक दक्षता परीक्षा है:

नामकॉन्स्टेबल सामान्य, पुलिस दूरसंचारकॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड
पुरुष25 मिनट25 मिनट
महिला35 मिनट35 मिनट
भूतपूर्व सैनिक30 मिनट30 मिनट
ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के SC, ST30 मिनट30 मिनट
अंक3020

Rajasthan Police Physical Fitness (PST)

राजस्थान पुलिस फिजिकल फिटनेस के अंतर्गत आपकी हाइट, वजन और सीने का माप लिया जायेगा। जो निम्न प्रकार से है:

Rajasthan Police PST For Male Candidates

राजस्थान पुलिस फिजिकल के लिए पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 168 cms होनी चाहिए. जबकि Chest (सीना) बिना फुलाए 81 सेमी, सीना फुलाकर 86 सेमी ( सीना न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव होना आवश्यक है)

Rajasthan Police PST For Female Candidates

राजस्थान पुलिस फिजिकल के लिए महिला अभ्यर्थी की लंबाई 152 cms होनी चाहिए। जबकि महिला अभ्यर्थी का वजन 47.5 किलोग्राम होना चाहिए।

Saharias of Baran District Male Candidates

राजस्थान पुलिस फिजिकल बारां जिले के सहरिया के लिए पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 160 cms होनी चाहिए. जबकि Chest (सीना) बिना फुलाए 74 सेमी, सीना फुलाकर 79 सेमी ( सीना न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव होना आवश्यक है)

Saharias of Baran District Female Candidates

राजस्थान पुलिस फिजिकल बारां जिले के सहरिया के लिए महिला अभ्यर्थी की लंबाई 145 cms होनी चाहिए। जबकि महिला अभ्यर्थी का वजन 43 किलोग्राम होना चाहिए।

Rajasthan Police Constable Medical Test

उम्मीदवार की दृष्टि 6/6 की होनी चाहिए.
उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए उसमें किसी भी प्रकार का रोग नहीं होना चाहिए.
अभ्यर्थी को निम्न में से कोई सा भी रोग नहीं होना चाहिए :

कलर ब्लाइंडनेस
वैरिकाज़.
रतौंधी
घुटने में चोट
फ्लैट फुट
शरीर में अन्य कोई विकृति नहीं होनी चाहिए

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Special Qualification Marks

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में दो प्रकार के प्रमाण पत्रों पर नियमानुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। जो कि निम्न है:

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 NCC:

क्रम संख्याप्रमाण पत्र की श्रेणीअंक
1.सी प्रमाण पत्र10 अंक
2.बी प्रमाण पत्रब8 अंक
3.ए प्रमाण पत्र6 अंक

For Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Home Gaurd:

क्रमसंख्यासेवा अवधिअंक
1.होमगार्ड में निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने पर10 अंक
2.इसमें में निरंतर 2 वर्ष तक सेवा देने पर8 अंक
3.होमगार्ड में निरंतर 1 वर्ष तक सेवा देने पर6 अंक

पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी:

क्रम संख्याडिप्लोमा/ उपाधि प्राप्तअंक
1.एमए, एमएससी क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं इससे संबंधित विषय10 अंक
2.सिक्योरिटी मैनेजमेंट एवं सोशल साइंस (पुलिस प्रशासन या कानून के रूप में कम से कम एक विषय) में बीए/ एलएलबी की उपाधि8 अंक
3.उपरोक्त विषयों में डिप्लोमा प्राप्त6 अंक

Rajasthan Police Physical Documents Details

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की फिजिकल परीक्षा देते समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं:-

शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र.
आयु प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र के लिए आप दसवीं कक्षा की मार्कशीट भी उपयोग कर सकते हैं
वे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एमबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
वे उम्मीदवार जो राजकीय कर्मचारी हैं उन्हें राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
उम्मीदवार यदि कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गए मृतक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का आश्रित है तो उसे उसकी संतान होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण-पत्र एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किये गये चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए.
यदि उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक है तो उसे एनओसी/ डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/ पेंशनर प्रमाण पत्र.
टीएसपी/सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र.
निर्धारित परीक्षा शुल्क में छूट ली है तो मूल आवेदन पत्र की फोटो प्रति एवं आय प्रमाण पत्र.
आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन पत्र भरवाया जायेगा. जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के दो (4.5X3.5सेमी.)रंगीन फोटो.
विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. विछिन्न विवाह के मामले में उसे विवाह विच्छेद का दस्तावेजी सबूत प्रस्तुत करना होगा.
कॉन्स्टेबल डाईवर के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार को स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस (LMVI HMV) की मूल प्रति.
एनसीसी, होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त करने के प्रमाण पत्र.

Rajasthan Police PST/PET Admit Card 2023 Download Link

राजस्थान पुलिस PST/PET प्रवेश पत्र 2023 उन सभी उम्मीदवारों के लिए जारी किया जायेगा जिन्होंने CET 12th Level मे अच्छे अंक प्राप्त किये हो एवं Rajasthan Police Constable Physical Exam Candidate List 2023 में क्वालीफाई किया है। राजस्थान पुलिस द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। संबंधित उम्मीदवार अपने राजस्थान पुलिस कांस्टेबलएडमिट कार्ड 2023 को नीचे दिए गए सीधे लिंक से शारीरिक परीक्षा के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download Rajasthan Police Physical Admit Card 2023

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें? Rajasthan Police Constable Physical Admit Card 2023 Release होने के बाद जैसे ही Download करने का Link Active होगा हम आपको Police Physical Admit Card Link उपलब्ध करवा देंगे। इसके अलावा आप यदि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Police Physical Admit Card 2023 Out होने के बाद डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  1. सबसे पहले विद्यार्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in को ओपन करें।।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद राजस्थान पुलिस Admit Card पर क्लिक करें।
  4. यहाँ पर आपको अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके एक कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  5. उसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करे।
  6. जैसे ही आप Get Admit Card पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर  Rajasthan Police Physical E-Admit Card 2023 दिखाई देगा।
  7. उसके बाद आपको  Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 pdf Download कर लेना है।
  8. राजस्थान पुलिस फिजिकल एडमिट कार्ड 2023 पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप उसका Print Out निकलवा ले।

How to Download Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 by Name

आप राजस्थान पुलिस फिजिकल एडमिट कार्ड 2023 नेम वाइज डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को अपनी SSO पोर्टल पर अपनी SSO I’D को लॉग इन करना होगा.
  2. सफलतापूर्वक लॉगइन के बाद विभिन्न एप्स में Recruitment Portal ऐप को ओपन करें.
  3. अब आप Get Admit Card कार्ड पर क्लिक करें.
  4. अब आपके सामने आपके द्वारा भरी गई विभिन्न भर्ती की सूची खुल जाएगी.
  5. जिसमें से आपको Rajasthan Police Recruitment 2023 के सामने Get Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  6. क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  7. Rajasthan Police Physical Call Letter Download कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

Some Useful Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Telegram
Rajasthan Police Physical Admit Card 2023Admit Card
Rajasthan Police Constable PET PST Admit Card Link-2Admit Card
Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 NotificationDownload Notifcation
Official WebsiteClick Here
अन्य सरकारी नौकरी देखेRajasthanjobportal.com
Join Whatsapp GroupJoin Whatsapp

Also Check :- UIIC Assistant Recruitment 2023-24

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023 FAQs

राजस्थान पुलिस 2023 फिजिकल कब है?

Rajasthan Police Constable PET and PST का आयोजन 27 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल में क्या क्या होता है?

Rajasthan Police Constable के फिजिकल की जानकारी ऊपर टेबल में बता दी गई है.

राजस्थान पुलिस फिजिकल एडमिट कार्ड 2023 कब आयेंगे?

Police Physical Admit Card 2023 Date नोटिफिकेशन के अनुसार 19 दिसंबर 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान 2023 में पुलिस के लिए कितनी वैकेंसी है?

Rajasthan Police Constable के लिए 3578 वैकेंसी है.

WhatsApp Group Join Now