Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 : राजस्थान स्टेनोग्राफर की 474 पदों पर भर्ती

Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 : राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम-1970, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं अन्य सेवा शर्ते) नियम-2014 के अन्तर्गत क्रमशः शासन सचिवालय एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिये शीघ्रलिपिक / निजी सहायक ग्रेड-II के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं। वे इच्छुक आवेदक जो राजस्थान आशुलिपिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा RSMSSB Stenographer Recruitment 2024, Age Limit, Application fee, Educational Qualification, notification PDF, Online Link to apply आदि संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. विस्तृत जानकारी आप Rajasthan Stenographer Notification 2024 से देख सकते हैं.

Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 : राजस्थान स्टेनोग्राफर की 474 पदों पर भर्ती

RSMSSB Stenographer/Personal Asst. Gr-II Recruitment Notification 2024 In Hindi Overview

विभाग का नामRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
पद का नामStenographer/Personal Asst. Gr-II
कुल पद474 Post
आवेदन की अंतिम तिथि29 मार्च 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीRSMSSB Stenographer Vacancy 2024
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानRajasthan
विभागीय वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Stenographer Bharti 2024 Form Date

EventDate
Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 Apply Start29/02/2024
Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 last date29/03/2024
RSMSSB Stenographer Exam Date 2024Update Soon

राजस्थान स्‍टेनोग्राफ़र भर्ती 2024 के लिए आवेदन 29 फरवरी 2024 से ऑनलाइन किए जाएंगे। एवं ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2024 तक किए जाएंगे. राजस्थान स्‍टेनोग्राफ़र भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे. RSMSSB Stenographer Recruitment 2024 अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को देखें.

Rajasthan Stenographer Notification 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा राजस्थान आशुलिपिक भर्ती 2024 अधिसूचना के माध्यम से जारी की है. RSMSSB Stenographer Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन आज 26 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. वे पात्र उम्मीदवार जो Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSOID  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Stenographer Notification For 474 Vacancy

आरएसएमएसएसबी आशुलिपिक भर्ती 2024 के तहत 474 पद रखे गए हैं. जिसमे शासन सचिवालय के लिए शीघ्र लिपिक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 194 पद निर्धारित किये गया है. जबकि राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय मे पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 451 पद एवं के अनुसूचित क्षेत्र के 23 पद निर्धारित किये गए है. इस प्रकार Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 कुल 474 पदों पर आयोजित की जाएगी.

Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 Age Limit

राजस्थान स्‍टेनोग्राफ़र भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. इसका अतिरिक्त आरक्षित वर्गों से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

Rajasthan Stenographer/Personal Asst. Gr-II Bharti 2024 Application Fee

राजस्थान आशुलिपिक/व्यक्तिगत सहायक। ग्रेड-II भर्ती 2024 के परीक्षा शुल्क का भुगतान Rajasthan One Time Registration 2024 के माध्यम से केवल एक बार ही करना होगा. यदि आपने आवेदन शुल्क का भुगतान पहले कर लिया है, तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा:-

  • राज्य सरकार के सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को एक बार Rajasthan One Time Registration के लिए 600 रुपये.
  • तथा शेष अन्य वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।

RSMSSB Stenographer/Personal Asst. Gr-II Recruitment 2024 Eligibility

राजस्थान आशुलिपिक भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-

(I) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा। और
(II) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा संचालित “ओ” या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम। या
NIELIT, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
राष्ट्रीय/राज्य परिषद या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए)/डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) प्रमाणपत्र।
भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र या
देश में किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी प्रमाणपत्र, कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय के रूप में।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (आरएससीटीटी)
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष या उच्च योग्यता। स्पष्टीकरण: किसी अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर की योग्यता या उच्च योग्यता के संबंध में, जैसा भी मामला हो, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड या नियुक्ति प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Post NameVacancyQualification
Stenographer19412th Pass + Steno + Computer Course
Personal Assistant Grade-II28012th Pass + Steno + Computer Course

RSMSSB Stenographer/Personal Asst. Gr-II Vacancy Selection Process 2024

राजस्थान आशुलिपिक भर्ती 2024 मैं उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा:-

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Stenographer Test
  • Stage-3: Document Verification
  • Stage-4: Medical Examination

RSMSSB Stenographer/Personal Asst. Gr-II Recruitment 2024 Pay Scale

राजस्थान आशुलिपिक/व्यक्तिगत सहायक ग्रेड-II भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल L-10 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा.

Rajasthan Stenographer/Personal Asst. Gr-II Recruitment 2024 Required documents 

राजस्थान आशुलिपिक भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए:

– कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट

– कक्षा 10 और 12 की पास करने की प्रमाण पत्र

– कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट(यदि आवश्यक हो)

– उप-श्रेणी प्रमाण पत्र

– आरक्षण प्रमाण पत्र

– पासपोर्ट साइज की फोटो (अधिकतम 100kb)

– हस्ताक्षर (50kb जेपीजी फॉर्मेट में)

How To Apply Rajasthan Stenographer/Personal Asst. Gr-II Recruitment 2024 

राजस्थान आशुलिपिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए

इन कदमों का पालन करें:

# कैसे करें आवेदन: राजस्थान स्‍टेनोग्राफ़र भर्ती 2024

आवेदन करना है बहुत ही आसान! नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें और राजस्थान स्‍टेनोग्राफ़र भर्ती 2024 के लिए आवेदन करें:

  1. सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा.
  2. एसएसओ आईडी में लॉगिन होने के बाद रिक्रूटमेंट एप्स पर जाना होगा.
  3. अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
  4. उसके बाद आपको RSMSSB Stenographer Recruitment 2024 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
  5. आवेदन फॉर्म में आप की जानकारी पहले से ही दर्ज की गई होंगी.
  6. क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी.
  7. इसके अलावा जो जानकारी पूछी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक भरे.
  8. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  9. अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Rajasthan Stenographer/Personal Asst. Gr-II Bharti 2024 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारीJoin Telegram
RSMSSB Stenographer Recruitment 2024 Apply Online (from 29.02.2024)Apply Online
RSMSSB Stenographer Recruitment 2024 Notification (474 Post)Notification
Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 Notification PDFUpload Soon
Official Website Of RSMSSBRSMSSB
अन्य सरकारी नौकरी देखेRajasthanjobportal.com
Join Whatsapp GroupJoin Whatsapp

WhatsApp Group Join Now