Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 | राजस्थान मे पटवारी के 2998 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 :- राजस्थान सरकार ने राजस्थान पटवारी के 2998 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भर्ती को मंजूरी प्रदान कर दी है। एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा RSMSSB Patwari Notification जारी किया जाएगा। Rajasthan Patwari Notification 2023 प्रकाशित के पश्चात सभी कैंडिडेट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से Rajasthan Patwari Online Application Form 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे।  हमारे द्वारा Rajasthan Patwari Recruitment 2023, Age Limit, Application fee, Educational Qualification, notification PDF, Online Link to apply आदि संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. विस्तृत जानकारी आप Rajasthan Patwari Notification 2023 से प्राप्त कर पाएंगे.

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 | राजस्थान मे पटवारी के 2998 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 OverviewIn Hindi

विभाग का नामRajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
पद का नामPatwari
कुल पद2998 Post
आवेदन की अंतिम तिथिUpdate Soon
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीRajasthan Patwari Jobs 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटwww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Form Date 2023

EventDate
RSMSSB Patwari Vacancy 2023 Apply StartUpdate Soon
RSMSSB Patwari Recruitment 2023 last dateUpdate Soon
RSMSSB Patwari Exam Date 2023Update Soon

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया राजस्थान पटवारी अधिसूचना 2023 जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन अगले माह जारी किया जाएगा. RSMSSB Patwari Bharti 2023 के ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे. RSMSSB Patwari Recruitment 2023 की अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी।

Rajasthan Patwari Notification 2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा के Rajasthan Patwari Bharti 2023 के 2998 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। RSMSSB Patwari Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद हम आपको अपडेट कर देंगे. वे पात्र उम्मीदवार जो Rajasthan Patwari Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हमारे द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 से संबंधित नोटिफिकेशन, ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि, सिलेबस, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

Rajasthan Patwari Notification For 2998 Vacancy

RSMSSB Patwari Recruitment 2023 के तहत पटवारी भर्ती मे 2998 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राजस्थान राजस्व मंडल ने इसके संबंध में तैयारी शुरू कर दी है, एवं राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा राजस्व विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. राजस्थान में फिलहाल पटवारी के कुल 1907 पद रिक्त हैं। जबकि इस वर्ष की बजट घोषणा के 26 जिलों के 1035 पटवार सर्किल मे 1035 नव सृजित पद हैं. एवं 21 नई तहसीलों में भी 56 नए पटवारी के पद सर्जित हुए हैं. इस Upcoming Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 कुल 2998 पदों पर आयोजित की जाएगी।

RSMSSB Patwari Bharti 2023 Application Fee

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले General Category के लिए आवेदन कर्ता को Application Fee के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ ST/ PwD/ OBC/ EWS वर्ग एवं समस्त दिव्यांगजन आवेदनकर्ता को आवेदन शुल्क 400 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान Online Mode मे करना होगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के परीक्षा शुल्क का भुगतान Rajasthan One Time Registration 2023 के माध्यम से केवल एक बार ही करना होगा. यदि आपने आवेदन शुल्क का भुगतान पहले कर लिया है, तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा:-

  • राज्य सरकार के सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को एक बार Rajasthan One Time Registration के लिए 600 रुपये.
  • तथा शेष अन्य वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।
CategoryFees
General CategoryRs. 600/-
SC/ ST/ PwD/ OBC/ EWSRs. 400/-
Mode of PaymentOnline

RSMSSB Patwari Vacancy 2023 Age Limit

Rajasthan Patwari Bharti 2023 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की Age Limit 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 29/09/2022 के अनुसार आयु सीमा में 31/12/2020 से लेकर 31/12/2024 तक छूट प्रदान की गई है.

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Age Relaxation

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 में आरक्षित वर्ग एवं Ex-servicemen , PWD उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी लेना है:

OBC 03 Year‘s
SC/ST05 Year’s
Ex-servicemen 10 Year’s
PWD General 10 Year’s
PWD OBC 13 Year’s
PWD SC/ST 15 Year’s

RSMSSB Patwari Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य महिला, पुरुष उम्मीदवार जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि उम्मीदवार उक्त शैक्षणिक योग्यता ग्रहण करता है, तो वह Rajasthan Patwari Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकता है।

(1) आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है
और
NIELIT, New Delhi द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स / भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ’ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट:
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA ) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे 3 साल का डिप्लोमा
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री
या
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फारमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा मे एक विषय के रूप में कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता
(2) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

English

(1) The applicant must have passed the graduate examination from a university established by law or any other equivalent examination recognized by the government
And
“O” Level or Higher Level Certificate Courses conducted by NIELIT, New Delhi / “O” Level or Higher Level Certificates conducted by the Department of Electronics Accreditation Government of India (DOEACC) under the control of Department of Electronics, Government of India:
Or
Certificate of Computer operator & Programming Assistant (COPA) / Data Preparation and computer software (DPCS) course organized under National Council (National Council) / State Council (State Council) of Vocational Training Scheme
Or
Diploma / Degree in Computer Science / Computer Application from a University established by Law in India or an Institution recognized by the Government
Or
3 years Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic Institute recognized by the Govt.
Or
Degree in any branch of Engineering & Technology from a University established by Law in India or an Institution recognized by the Government
Or
Certificate of Rajasthan State Certificate in Information Technology (RS-CIT) course conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under the control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited
Or
Higher Secondary Certificate of Computer Science / Computer Application as one of the subjects in the Higher Secondary Examination from a recognized Board of Secondary Education in the country
Or
Any equivalent or higher qualification recognized by the Government
(2) Working knowledge of Hindi written in Devanagari script and knowledge of culture of Rajasthan.

Selection Process Of RSMSSB Patwari Vacancy 2023

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 मैं उम्मीदवार का चयन CET Graduate Level 2023 , लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा. जिसकी प्रक्रिया निम्न है:

  • CET Graduation 2022
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merit List
  • Medical

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • लिखित परीक्षा के घंटे की अवधि रहेगी।
  • राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 भाग रखी जाएगी।
  • प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा।
SubjectsNo. of QuestionsTotal Marks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 में कौन भाग ले सकते हैं?

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए CET Senior Secondary Level 2023 में भाग लेने वाले ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. RSMSSB Patwari Bharti 2023 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले राजस्थान पटवारी के पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Rajasthan Patwari Salary 2023

राज्य सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार Rajasthan Patwari Recruitment 2023 के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा।

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 In Hindi

राजस्थान जॉब पोर्टल के माध्यम से Rsmssb Patwari Recruitment 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

How To Apply Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Form

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:- :-

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को अपनी SSOID मे लॉगिन करना होगा।
  2. SSO आईडी मे लॉगिन होने के बाद Recruitment एप्स पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद RSMSSB Patwari Recruitment 2023 का चयन करें।
  4. चयन करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  5. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  6. अभ्यर्थी के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  7. अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  8. सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकालने ले।

Rajasthan Patwari Bharti 2023 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारीJoin Telegram
RSMSSB Patwari Recruitment 2023 Apply Online (from 27.06.2023)Notify Soon
Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Notification PDFNotify Soon

Official Website Of RSMSSB

RSMSSB
अन्य सरकारी नौकरी देखे

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Faq’s

2023 में पटवारी के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के फॉर्म ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भरे जाएंगे। पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगले माह जारी किया जा सकता है.

राजस्थान पटवारी की भर्ती कब आएगी?

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 का नोटिफिकेशन अगले माह जारी किया जा सकता है.

राजस्थान पटवारी के लिए योग्यता क्या है?

Rajasthan Patwari Bharti 2023 के लिए योग्यता सीईटी स्नातक लेवल और स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

राजस्थान पटवारी में इंटरव्यू है क्या?

नहीं ! Rajasthan Patwari Bharti 2023 में इंटरव्यू नहीं है.

राजस्थान में पटवारी की सैलरी कितनी होती है?

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now