Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 | राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए आवेदन शुरू

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 | Rajasthan Animal Friend Scheme 2023 | Rajasthan Pashu Mitra Recrutment 2023 | Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 Apply Offline Direct Link | Rajasthan Pashu Mitra Bharti 2023 |  Educational qualification | Rajasthan Pashu Mitra Vacancy 2023 |  Application form |  Download Link | Official Website | Animalhusbandry.rajasthan.gov.in

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2323 में पशुपालकों के लिए नई योजना की घोषणा की थी. इस योजना का नाम Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 थी. इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को डोर स्टेप पर पशुपालन विभाग की विभिन्न सुविधाओं यथा टैगिंग, टीकाकरण, बीमा, पशुओं की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण आदि से लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से की गई थी. राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 के तहत 5000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. निदेशालय पशुपालन जयपुर, राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार युवा प्रशिक्षित पशुधन सहायक/पशु चिकित्सकों के पद पर नियुक्त किए जाएंगे. जिन्हें पशु मित्र के नाम से जाना जाएगा. हमारे द्वारा Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 से संबंधित संपूर्ण विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए निदेशालय पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार की ऑफिशल वेबसाइट animalhusbandry.rajasthan.gov.in को विजिट कर सकते हैं.

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 | राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए आवेदन शुरू

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 Overview

विभाग का नामDirectorate of Animal Husbandry, Jaipur
पद का नामVeterinarians & Livestock Assistants
कुल पद5000 Post
आवेदन की अंतिम तिथि14 June 2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
कैटेगरीRajasthan Pashu Mitra Yojana 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानRajasthan
विभागीय वेबसाइटanimalhusbandry.rajasthan.gov.in

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 Apply Offline

EventDate
Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 Apply Start30/05/2023
Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 last date14/06/2023
Rajasthan Pashu Mitra Yojana Merit ListUpdate Soon

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 का प्रारंभ 30 मई 2023 से किया गया है. इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किए जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन 14 जून 2023 तक जमा करवाना होगा. Rajasthan Pashu Mitra Yojana के ऑफलाइन आवेदन के लिए Rajasthan Pashu Mitra Yojana Application form नीचे उपलब्ध सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan Pashu Mitra Yojana Notification 2023

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 मे लगभग 5000 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की गई है। Rajasthan Pashu Mitra Yojana Notification Pdf 2023 के माध्यम से इस भर्ती की समस्त जानकारी दी गई है. Rajasthan Pashu Mitra Bharti 2023 के तहत Veterinarians & Livestock Assistants के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

Pashu Mitra Yojna Rajasthan Notification For 5000 Posts

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 में पशु चिकित्सक एवं पशुधन सहायक के 5000 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

Application Fee

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 के आवेदन के लिए आपसे आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी आप राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 के आवेदन निशुल्क कर सकते हैं. केवल आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

Age Limit

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 मैं आवेदन के लिए Age Limit का प्रावधान नहीं रखा गया है. यानी केवल उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही आवेदन कर सकते हैं.

Educational Qualification & Eligibility

Rajasthan Pashu Mitra Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के लिए निम्न Educational Qualification & Eligibility होगी:

  • पशु मित्र योजना के लिए आवेदन करने वालों उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
  • राजस्थान पशु मित्र योजना पशु चिकित्सक पद के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी पर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से न्यूनतम बी.वी.एससी एंड ए.एच. में उपाधि व राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए
  • जबकि पशुधन सहायक पद के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी का राजूवास से पंजीकृत/मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • बेरोजगार पशुधन सहायक जो पूर्व से ही किसी पशुधन सेवा केंद्र के लिए कार्य कर रहे हैं इस योजना के लिए पात्र होंगे।

Selection Process

Rajasthan Pashu Mitra Recruitment 2023 मे उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट निम्न तत्वों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी:-

  • पशु मित्र का चयन क्षेत्र में किया जाएगा जहां वर्तमान में कोई पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील / स्वीकृत नहीं है। वर्तमान में विभाग द्वारा स्वीकृत पशु चिकित्सा केंद्र का जिलेवार / संस्थावार विवरण पशुपालन विभाग की वेबसाईट (https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध करवाया जा चुका है।
  • पशुमित्र के चयन जिस गांव में उम्मीदवार निवास करता है उसे प्राथमिकता दी जाएगी। एक स्थान के लिये एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में चयन हेतु 50 प्रतिशत सीनियर हायर सैकण्डरी (12 वी कक्षा) एवं 50 प्रतिशत अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा / बी.वी.एससी एण्ड ए. एच. में प्राप्त अंक की औसत से मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा।
  • यदि पशु मित्र योजना के लिए एक ही स्थान पर पशु चिकित्सक / पशुधन सहायक आवेदक हैं तो सबसे पहले प्राथमिकता पशु चिकित्सकों दी जाएगी।
  • समान प्राप्तांकों वाले आवेदकों में से चयन का आधार उनकी जन्मतिथि के आधार पर अधिक उम्र वाले आवेदक का चयन किया जावेगा।
  • आवेदक द्वारा अपने आवेदन में कार्य स्थल के चयन हेतु पशुपालन विभाग में स्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थाओं के अतिरिक्त स्थान / क्षेत्र के तीन विकल्प देने होंगे जिसमें कार्य क्षेत्र का निर्धारण जिला संयुक्त निदेशक द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जावेगा।
  • विकल्प स्थान पर रिक्त स्थान उपलब्ध नहीं होने के क्रम में आपसी सहमति से कार्य क्षेत्र का निर्धारण जिला संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी द्वारा किया जा सकेगा।
  • पशुमित्र की जिलेवार संख्या का निर्धारण निदेशालय स्तर पर किया जावेगा।
  • यनित पशुमित्र (पशु चिकित्सक) / पशुमित्र (पशुधन सहायक ) अभ्यार्थियों की जिलेवार / ग्रामवार / शैक्षणिक योग्यतावार सूची का अनुमोदन निदेशक पशुपालन से करवाया जाना अनिवार्य होगा।

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 मे गठित कमेटी करेगी चयन प्रक्रिया

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 का चयन जिला संयुक्त निदेशक / उप निदेशक कुचामन सिटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। कमेटी में निम्न सदस्य होंगे:

उपनिदेशक, बहुउददेशीय पशु चिकित्सालय सदस्य उपनिदेशक, पशुधन विकास / जिला कार्यालय का वरिष्ठतम वरि, पशु चिकित्सा अधिकारी सदस्य

Rajasthan Pashu Mitra Yojana Required Document

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों की सूची से सलंग्न करनी होगी

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड.
  • आवेदन के साथ राजस्थान के मूल निवासी होने के प्रमाणपत्र की प्रति.
  • शैक्षणिक योग्यता के तहत कक्षा 12 की बोर्ड की मार्कशीट की प्रति.
  • पशु चिकित्सक को बी.वी.एससी एण्ड ए.एच. में उपाधि / मार्कशीट की प्रति.
  • राज्यपशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होने के प्रमाणपत्र की प्रति पशुधन सहायक को राजूवास से पंजीकृत / मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा की मार्कशीट की प्रति.

राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत किए जाने वाले कार्य

पशु मित्र (पशु चिकित्सक) द्वारा किए जाने वाले कार्य:

  1. पशुओं की टैगिंग एवं इनाफ पोर्टल पर एंट्री।
  2. कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण उपरांत गर्भधारण एवं वत्स उत्पादन कि इनाफ पोर्टल पर एंट्री।
  3. पशुओं में टीकाकरण एवं इनाफ एंट्री
  4. पशु चिकित्सा शिविरों/मेलो आदि में आवश्यकता होने पर सहयोग।
  5. पशुपालक से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन भरवाना।
  6. पशु बीमा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना।
  7. किए गए समस्त कार्यों का रिकॉर्ड संधारण (इनाफ एंट्री के अतिरिक्त).
  8. पशु गणना कार्य में आवश्यकता अनुसार सहयोग।
  9. पशुधन उत्पादन सर्वेक्षण कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग।
  10. विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग
  11. रोग प्रकोप/आकस्मिक स्थिति में पशु चिकित्सा कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग
  12. समय-समय पर विभाग योजना रूप उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य संपादित करना।

पशु मित्र (पशुधन सहायक) द्वारा किए जाने वाले कार्य :

  1. पशुओं की टैगिंग एवं इनाफ पोर्टल पर एंट्री।
  2. कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण उपरांत गर्भधारण एवं वत्स उत्पादन कि इनाफ पोर्टल पर एंट्री।
  3. पशुओं में टीकाकरण एवं इनाफ एंट्री
  4. पशु चिकित्सा शिविरों/मेलो आदि में आवश्यकता होने पर सहयोग।
  5. पशुपालक से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन भरवाना।
  6. पशु बीमा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना।
  7. किए गए समस्त कार्यों का रिकॉर्ड संधारण (इनाफ एंट्री के अतिरिक्त).
  8. पशु गणना कार्य में आवश्यकता अनुसार सहयोग।
  9. पशुधन उत्पादन सर्वेक्षण कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग।
  10. विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग
  11. रोग प्रकोप/आकस्मिक स्थिति में पशु चिकित्सा कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग
  12. समय-समय पर विभाग योजना रूप उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य संपादित करना।

How to Apply In Rajasthan Pashu Mitra Bharti 2023?

राजस्थान पशु मित्र भर्ती 2023 के आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न होगी:-

  1. सबसे पहले आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट(animalhusbandry.rajasthan.gov.in)  पर जाना होगा.
  2. अब आपको वहां राजस्थान पशु मित्र भर्ती 2023 की आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  3. या हमारे द्वारा उपलब्ध आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा
  4. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे A4 साइज की अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना होगा.
  5. अब आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक पूरा भरना होगा.
  6. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें।
  7. अब आवेदन पत्र को उचित आकार के लिफाफे में डाल कर उसे निर्धारित पते पर भेजना होगा।
  8. ध्यान रहे आवेदन पत्र निर्धारित तिथि से पहले भेजना होगा।

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram

Rajasthan Pashu Mitra Yojana Application Form

Form
Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 Notification PDF

Notification Pdf

Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

WhatsApp Group Join Now