Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 | राजस्थान नेत्र सहायक के पदों पर भर्ती

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 | Rajasthan Ophthalmic Assistant Notification PDF | Ophthalmic Assistant job vacancy | Rajasthan Ophthalmic Assistant Vacancy 2023 | Rajasthan ophthalmic Assistant syllabus 2023 | ophthalmic Assistant Vacancy In Rajasthan 2023 | SIHFW Rajasthan ophthalmic Assistant Recruitment 2023 Notification | Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 date

State Institute of Health & Family Welfare (SIHFW) जयपुर द्वारा ophthalmic Assistant Vacancy In Rajasthan 2023 के तहत Rajasthan Netra Sahayak की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दि हैं। चिकित्सा विभाग मे नेत्र सहायक के कुल 99 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जायेगा। वे उम्मीदवार जो SIHFW Rajasthan Ophthalmic Assistant Bharti 2023 की निर्धारित पात्रता को पूरी करते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान नेत्र सहायक भर्ती 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को पढ़े। Rajasthan Netra Sahayak Bharti 2023 के आवेदन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर की ऑफिशल वेबसाइट sihfwrajasthan.com और Rajswasthya.nic.in पर किए जाएंगे।

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 | राजस्थान नेत्र सहायक के पदों पर भर्ती

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 Overview

Organization NameRajasthan Health Department
Post NameOphthalmic Assistant
Advt No.SIHFW Rajasthan Recruitment 2023/5448
Total Posts99 Posts
Salary/ Pay ScalePay Matrix level 05
Job LocationRajasthan
Last Date Apply form12/07/2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRajasthan Govt Jobs 2023
Official Websiterajswasthya.nic.in, sihfwrajasthan.com

Rajasthan SIHFW Recruitment 2023 Online Application Form

EventDate
Apply Start13/06/2023
 Last date12/07/2023
Exam DateNotify Soon

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 13 जून 2023 को शाम 4:00 बजे से कर सकते हैं। Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 के आवेदन 12 जुलाई 2023 को रात्रि 12:00 तक कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व ही राजस्थान नेत्र सहायक भर्ती 2023 के Notification को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan Ophthalmic Assistant Notification PDF 2023

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार नेत्र सहायक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर जयपुर द्वारा Rajasthan Ophthalmic Assistant Notification PDF 2023 कुल 99 पदों के लिए जारी किया गया है.

Rajasthan Ophthalmic Assistant Vacancy Details 2023

Rajasthan Ophthalmic Assistant Bharti 2023 का नोटिफिकेशन 99 पदों के लिए जारी किया गया है। वे उम्मीदवार जो राजस्थान नेत्र सहायक आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित निर्धारित पात्रता को पूरी करते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Ophthalmic Assistant Vacancy 2023 के आवेदन जमा करने का अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 है.

Age Limit

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment में आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। Age Limit की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

Rajasthan Ophthalmic Assistant Bharti 2023 के परीक्षा शुल्क का भुगतान Rajasthan One Time Registration 2023 के माध्यम से केवल एक बार ही करना होगा. यदि आपने आवेदन शुल्क का भुगतान पहले कर लिया है, तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा:-

  • राज्य सरकार के सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को एक बार Rajasthan One Time Registration के लिए 600 रुपये.
  • तथा शेष अन्य वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।

Educational Qualification Of Rajasthan Ophthalmic Assistant Vacancy 2023

Rajasthan Ophthalmic Assistant Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के पास में निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-

वरिष्ठ माध्यमिक (10 + 2) भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या गणित के साथ और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नेत्र प्रौद्योगिकी में दो साल का डिप्लोमा.

  • Senior Secondary (10+2) with Physics, Chemistry and Biology or Mathematics and Two years diploma in Ophthalmic Technology from Institute recognized by the state Government;
    and
  • Registered in Rajasthan Para Medical bouncil.

Rajasthan Ophthalmic Assistant Vacancy 2023 Selection Process

राजस्थान नेत्र सहायक भर्ती 2023 मैं अभ्यर्थियों का चयन न्यूनतम योग्यता हेतु निर्धारित शैक्षणिक परीक्षा एवं व्यवसायिक परीक्षा के प्रतिशत प्राप्त अंकों के औसत का 70% और और यदि बोनस (अधिकतम 30 प्रतिशत) यदि देय हो, जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 Pay Scale

Rajasthan Netra Sahayak Recruitment 2023 में चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 वेतन निर्धारित है.

How To Apply Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 Form

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023 का आवेदन निम्न प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन भर सकते हैं.
  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऑफिशियल वेबसाइट www.Rajswasthya.Nic.In या www.Sihfwrajasthan.Com के लिंक को ओपन करना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद भर्ती के सेक्शन पर जाएं.
  3. अब आपको राजस्थान नेत्र सहायक भर्ती 2023 के अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा.
  4. आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरें.
  5. आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  6. सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  7. अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  8. अंत में फॉर्म सबमिट कर और उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख ले.

Rajasthan Ophthalmic Assistant Bharti 2023 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment Apply OnlineApply Now 
Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment Notification PDFNotification Pdf
SIHFW Official Websitesihfwrajasthan
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

WhatsApp Group Join Now