Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 : राजस्थान महिला सुपरवाइजर के 176 पदों पर भर्ती

Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 : राजस्थान महिला अधिकारिता ( राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2017 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के लिये पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) के कुल 176 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 142 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 34 ) पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर ) – 2022 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र मे बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते हैं। वे इच्छुक आवेदक जो राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024, Age Limit, Application fee, Educational Qualification, notification PDF, Online Link to apply आदि संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. विस्तृत जानकारी आप Rajasthan Mahila Supervisor Notification 2024 से देख सकते हैं.

Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 : राजस्थान महिला सुपरवाइजर के 176 पदों पर भर्ती

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment Notification 2024 In Hindi Overview

विभाग का नामRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
पद का नामSupervisor (Women Empowerment)
कुल पद176 Post
आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीRSMSSB Mahila Supervisor Vacancy 2024
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानRajasthan
विभागीय वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Mahila Supervisor Bharti 2024 Form Date

EventDate
Rajasthan Mahila Supervisor Vacancy 2024 Apply Start15/02/2024
Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 last date15/03/2024
RSMSSB Mahila Supervisor Exam Date 202420 July 2024

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 15 फरवरी 2024 से ऑनलाइन किए जाएंगे। एवं ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 तक किए जाएंगे. राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे. RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को देखें.

Rajasthan Mahila Supervisor Notification 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा राजस्थान महिला पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती 2024 अधिसूचना के माध्यम से जारी की है. RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2024 को किया जायेगा. वे पात्र उम्मीदवार जो Rajasthan Mahila Supervisor Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSOID  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Mahila Supervisor Notification For 176 Vacancy

आरएसएमएसएसबी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 के तहत 176 पद रखे गए हैं. जिसमे गैर अनुसूचित क्षेत्र के 142 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 34 पद निर्धारित किये गए है. इस प्रकार Rajasthan Mahila Supervisor Vacancy 2024 कुल 176 पदों पर आयोजित की जाएगी.

Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 Age Limit

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. इसका अतिरिक्त आरक्षित वर्गों से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

Rajasthan Mahila Supervisor Bharti 2024 Application Fee

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के परीक्षा शुल्क का भुगतान Rajasthan One Time Registration 2024 के माध्यम से केवल एक बार ही करना होगा. यदि आपने आवेदन शुल्क का भुगतान पहले कर लिया है, तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा:-

  • राज्य सरकार के सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को एक बार Rajasthan One Time Registration के लिए 600 रुपये.
  • तथा शेष अन्य वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 Eligibility

राजस्थान फीमेल सुपरवाइजर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक ।
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Post NameVacancyQualification
Female Supervisors (Women Empowerment)176Gradaute

RSMSSB Mahila Supervisor Vacancy Selection Process 2024

राजस्थान फीमेल सुपरवाइजर भर्ती 2024 मैं उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा:-

  • Scrutiny Application Common Eligibility Test (Graduate Level) 2022
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

RSMSSB Women Supervisor Recruitment 2024 Exam Pattern

S.No.SubjectNumber of QuestionsTotal MarksDuration
1Rajasthan, Indian and World History with special emphasis on Indian National Movement15303 hours
2History, Art, Culture, Literature, Tradition and Heritage of Rajasthan2550
3Indian Polity and Indian Economics with special emphasis on Rajasthan2040
4Use of computers and information technology1530
5Geography of Rajasthan, India and World2040
6General Science2040
7Logical reasoning, mental ability and basic numeracy1530
8Language ability test: Hindi, English2040
Total150300

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 Pay Scale

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल L-7 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा.

Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 Required documents 

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए:

– कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट

– कक्षा 10 और 12 की पास करने की प्रमाण पत्र

– स्नातक की मार्कशीट

– RSCIT सर्टिफिकेट

– उप-श्रेणी प्रमाण पत्र

– आरक्षण प्रमाण पत्र

– पासपोर्ट साइज की फोटो (अधिकतम 100kb)

– हस्ताक्षर (50kb जेपीजी फॉर्मेट में)

How To Apply Rajasthan Mahila Supervisor Recruitment 2024 

राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए

इन कदमों का पालन करें:

# कैसे करें आवेदन: राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024

आवेदन करना है बहुत ही आसान! नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें और राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करें:

  1. सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा.
  2. एसएसओ आईडी में लॉगिन होने के बाद रिक्रूटमेंट एप्स पर जाना होगा.
  3. अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
  4. उसके बाद आपको RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
  5. आवेदन फॉर्म में आप की जानकारी पहले से ही दर्ज की गई होंगी.
  6. क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी.
  7. इसके अलावा जो जानकारी पूछी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक भरे.
  8. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  9. अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Rajasthan Mahila Supervisor Bharti 2024 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारीJoin Telegram
RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 Apply Online (from 15.02.2024)Apply Online
RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2024 Notification (176 Post)Notification
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus 2024 Notification PDFUpload Soon
Official Website Of RSMSSBRSMSSB
अन्य सरकारी नौकरी देखेRajasthanjobportal.com
Join Whatsapp GroupJoin Whatsapp

WhatsApp Group Join Now