Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 In Hindi PDF : राजस्थान सीईटी 12th लेवल का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहाँ से देखे New

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 In Hindi PDF राजस्थान सीईटी 12th लेवल का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहाँ से देखे : राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी 12वीं लेवल) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा. सीईटी 12वीं लेवल के मई या जून  के मध्य किए जाएंगे. तथा अभ्यर्थी अब 12वीं लेवल सीईटी का सिलेबस जानना चाहते हैं. हम आपको राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में उपलब्ध करवा रहे हैं. इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2022 In Hindi PDF
Contents show

Rajasthan CET 12th Level Syllabus

CET 12th Level Syllabus : हमारे द्वारा RSMSSB CET 12th Level Syllabus in Hindi मे संबंधित एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी विषय वार उपलब्ध करवा दी गई है. आप निर्धारित योजना बनाकर सीईटी 12वीं लेवल के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. जिसमें आपको राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल का सिलेबस सहायता करेगा.

Rajasthan CET Senior Secondary Exam Pattern 2024

Rajasthan CET Senior Secondary Exam Pattern 2024 : सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल सिलेबस में अभ्यर्थियों से राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें राजस्थान का इतिहास राजस्थान की कला एवं संस्कृति. एवं सीईटी में भारत से संबंधित भी सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें भारत का भूगोल भारतीय राजनीतिक व्यवस्था आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

RSMSSB CET 12th Level Syllabus and Exam Pattern

RSMSSB CET 12th Level Syllabus and Exam Pattern : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) द्वारा CET 2024 का परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. CET Senior Secondary लेवल के एग्जाम का आयोजन जुलाई या अगस्त में किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 12वीं लेवल की सात भर्तियों का आयोजन के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा. 

Rajasthan CET Senior Secondary Exam Syllabus 2024 and Exam Pattern

Rajasthan CET Senior Secondary Exam Syllabus 2024 and Exam Pattern : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. इस प्रकार सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए आयोजित होगी. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारण किया गया है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे यानी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए नेगेटिव मार्किंग का निर्धारण नहीं किया गया है. सभी प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर के समान होंगे.

SubjectWeightageQuestions Marks
सामान्य विज्ञान253876
भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थान की राजनीति203060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी152244
मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति, मूल संख्यात्मक दक्षता304590
बेसिक कंप्यूटर101530
कुल100150300

Rajasthan CET Senior Secondary Level Exam Pattern 2024 Download

राजस्थान का इतिहास कला संस्कृति साहित्य परंपरा और विरासत :

  • प्राचीन सभ्यताएं: कालीबंगा, आहड़ गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • राजस्थान के इतिहास के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनके प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं- किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकला और हस्तशिल्प।
  • राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।
  • राजस्थानी साहित्य के महत्वपूर्ण कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
  • , राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत।
  • लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य।
  • राजस्थान के सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति-रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।
  • राजस्थान का एकीकरण।

भारत एवं राजस्थान का भूगोल

भारत के भौतिक स्वरूप :

  • जैसे पर्वत, पठार, मरुस्थल एवं मैदान।
  • प्रमुख नदियां बांध झीले सागर।
  • वन्यजीव एवं अभयारण्य।

राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप :

  • जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं।
  • नदियां।
  • बांध।
  • झीलें।

राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन :

  • खनिज सम्पदा,
  • वन सम्पदा,
  • जल-संसाधन,
  • पशु सम्पदा।
  • वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण।
  • जनसंख्या : वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात ।
  • प्रमुख जनजातियाँ।
  • राजस्थान में पर्यटन।

 

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

भारत :

  • के संविधान के प्रवृत्ति
  • प्रस्तावना
  • मौलिक अधिकार
  • राज्य के नीति निर्देशक तत्व
  • मौलिक कर्तव्य

राजस्थान के राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था

  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • राज्य लोक सेवा आयोग
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राज्य सूचना आयोग
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य का मुख्य सचिव एवं जिला प्रशासन
  • स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

राजस्थान में कृषि और आर्थिक विकास

  • राजस्थान की प्रमुख फसलें
  • कृषि आधारित उद्योग
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • मरूभूमि के विकास के संबंधी परियोजना हैं
  • हस्तशिल्प उद्योग
  • बेरोजगारी
  • सूखा और अकाल

राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
  • विकास संस्थाएं
  • लघु उद्योग एवं वित्तीय संस्थाएं
  • पंचायती राज संस्थाओं का ग्रामीण विकास में भूमिका

राजस्थान का औद्योगिक विकास

  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र
  • लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग

राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत

  • जल विद्युत
  • तापीय
  • अणु
  • पवन और सौर ऊर्जा

राजस्थान सीईटी सिलेबस: दैनिक विज्ञान

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • ऑक्सीकरण और अपचयन प्रक्रिया
  • उत्प्रेरक
  • धातु अधातु और उनके प्रमुख योगिक
  • सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण योगिक
  • कार्बन का
  • कार्बन के महत्वपूर्ण योगिक
  • हाइड्रो कार्बन कार्बन के अपरूप
  • क्लोरोफ्लोरोकार्बन और प्रयोग
  • सीएनजी
  • बहुलक
  • साबुन और अपमार्जक
  • प्रकाश का परावर्तन और इसके नियम
  • प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • लेंस के प्रकार
  • दृष्टि दोष और उनका निवारण
  • अंतरिक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम एवं
  • सूचना प्रौद्योगिकी
  • अनुवांशिकी से संबंधित शब्दावली मेंडल के आनुवंशिकता के नियम
  • गुणसूत्रों की संरचना
  • न्यूक्लिक अम्ल
  • प्रोटीन संश्लेषण का केंद्रीय सिद्धांत
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण
  • पर्यावरण अध्ययन
  • पारिस्थितिक तंत्र की रचना
  • पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक
  • पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • जैव भू रासायनिक चक्र
  • जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी
  • जैव पेटेंट
  • पादप किस्मों का परिवर्धन
  • ट्रांसजेनिक जीव जंतु
  • रक्त समूह
  • रक्त आधान
  • आरएच कारक
  • रोगाणु एवं मानव स्वास्थ्य
  • कुपोषण एवं मानव स्वास्थ्य
  • मानव रोग कारण और निवारण

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता : Mental Ability

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का
  • वर्ग
  • घनफल
  • वर्गमूल
  • घनमूल 6 अंकों की संख्या तक
  • गुणनखंड
  • बहुपद के गुणनखंड
  • समीकरण
  • दो चर वाले रैखिक समीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • लघुगणक
  • अनुपात समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • साझा
  • सरल ब्याज
  • चक्रवर्ती ब्याज
  • डिस्काउंट
  • एक बिंदु पर बनने वाले कोण
  • सरल रेखा
  • सरल रेखीय आकृतियां
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता समरूप
  • त्रिभुज कार्तीय निर्देशांक पद्धति
  • दो बिंदुओं के मध्य दूरियां
  • दो बिंदुओं के मध्य दूरियों का आंतरिक और बाहरी विभाजन

कम्प्यूटर का ज्ञान : Computer Knowledge

  • कंप्यूटर के गुण
  • RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट और आउटपुट डिवाइस सहित कंप्यूटर संगठन
  • एमएस-ऑफिस (शब्द का एक्सपोजर, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट),

Language Knowledge: सामान्य हिन्दी

  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • सामासिक पदो की रचना और समास-विग्रह ।
  • उपसर्ग । प्रत्यय । पर्यायवाची शब्द ।
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
  • अनेकार्थक शब्द । शब्द-युग्म ।
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया ।
  • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध याक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • अंग्रेजी के पारिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द । •
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।

Language knowledge : General English :

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice : Active and Passive.
  • Narration : Direct and Indirect.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa.
  • Glossary of official, Technical Terins (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One word substitution.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices.

Rajasthan Current GK

  • राजस्थान भारत और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति संस्थान और स्थान
  • खेल कूद संबंधी गतिविधियां एवं खेल

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

यदि आप राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) का सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट (http://rsmssb.rajasthan.gov.in/) को ओपन करना होगा।
  • होम पेज ओपन होने के बाद कैंडिडेट कॉर्नर के सेक्शन में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी स्तर सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिससे सिलेबस की पीडीऍफ़  आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • पीडीएफ का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

CET Senior Secondary Level Syllabus PDF Download

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
Rajasthan CET Senior Secondary Level 2024 ApplyUpdate Soon
Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus in HindiClick Here
Official WebsiteClick Here
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारीClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

WhatsApp Group Join Now