Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 | राजस्थान आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर ग्रेड के 947 पदों पर निकली भर्ती

Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 राजस्थान आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर ग्रेड के 947 पदों पर निकली भर्ती : आयुष विभाग राजस्थान द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक नियम के अंतर्गत आयुर्वेद कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर ग्रेड के 947 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह पद स्थाई है तथा पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है. योग्य एवं इच्छुक आवेदक Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 के आवेदन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट dsrrau.info पर किए जाएंगे। हमारे द्वारा Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder/Nurse Junior Grade Recruitment 2023 से संबंधित Apply Online Date, Notification Pdf 2023, Vacancy Details 2023, Age Limit, Application Fee, Educational Qualification, Selection Process, How To Apply की जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 | राजस्थान आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर ग्रेड के 947 पदों पर निकली भर्ती

Rajasthan Ayurved Vibhag Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामDr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University, Jodhpur
पद का नामCompounder/Nurse Junior Grade
कुल पद947 Post
आवेदन की अंतिम तिथि5 November, 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीRajasthan AYURVEDA DEPARTMENT Recruitment 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटdsrrau.info

Rajasthan Ayush Compounder/Nurse Junior Grade Vacancy 2023, Rajasthan Ayurved Compounder/Nurse Junior Grade Recruitment 2023, Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder/Nurse Junior Grade Recruitment 2023, Rajasthan Ayurveda Compounder Recruitment 2023, Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder/Nurse Junior Grade Bharti 2023 @dsrrau.info.

Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 Apply Online

EventDate
Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Vacancy Apply Start06/10/2023
Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 last date05/11/2023
Merit List DateNotify Soon

वे इच्छुक आवेदक जो Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 Online Application form date के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 6 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान आयुर्वेद विभाग कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन Rajasthan Ayurved Vibhag की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment Notification से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट पर आयुर्वेद डिपार्टमेंट को क्लिक करके जानकारी पा सकते हैं।

Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Notification Pdf 2023

राजस्थान में आयुर्वेद कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर के पदों के लिए Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Notification Pdf 2023 जारी किया गया है. राजस्थान आयुर्वेद कम्पाउण्डर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है. Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन 947 पदों के लिए जारी किया गया है.

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy Notification For 947 Vacancy

राजस्थान आयुर्वेद विभाग भर्ती 2023 कम्पाउण्डर/ जूनियर नर्स के 947 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. Rajasthan Ayurved Vibhag Junior Nurse Recruitment 2023 के आयुर्वेद विभाग, होम्योपैथिक विभाग और यूनानी विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 881 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 66 पद रखे गए हैं.

गैर अनुसूचित जनजाति क्षेत्र

  • आयुर्वेद विभाग: 456 पद
  • होम्योपैथिक विभाग: 265 पद
  • यूनानी विभाग: 160 पद

अनुसूचित जनजाति क्षेत्र

  • आयुर्वेद विभाग: 39 पद
  • होम्योपैथिक विभाग: 23 पद
  • यूनानी विभाग: 4 पद

पदों की कुल संख्या: 947

Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder/Junior Nurse Bharti 2023 Age Limit

राजस्थान आयुर्वेद कम्पाउण्डर/ जूनियर नर्स भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 20 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। कार्मिक विभाग (क-2) की अधिसूचना क्रमांक एफ. 7(2) डीओपी/ए-2/84 पार्ट दिनांक 12 जून 2023 के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को इ आयु सीमा के भीतर था उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा।

Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder/Junior Nurse Recruitment 2023 Application Fee

राजस्थान आयुर्वेद विभाग चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के परीक्षा शुल्क का भुगतान Rajasthan One Time Registration 2023 के माध्यम से केवल एक बार ही करना होगा. यदि आपने आवेदन शुल्क का भुगतान पहले कर लिया है, तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा:-

  • सामान्य वर्ग एवम् अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग क्रिमिलयेर के आवेदकों के लिए -600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रिमिलयेर के और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवेदकों के लिए – 400 रुपए
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए -400 रुपए
  • राजस्थान के सभी वर्ग के ऐसे अभियर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए व उससे कम है के आवेदन शुल्क – 400 रूपए.

Rajasthan Ayurved Vibhag Vacancy 2023 Educational Qualification

राजस्थान आयुर्वेद विभाग कंपाउंडर या जूनियर नर्स भर्ती 2023 में करने वाला आवेदक भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) साथ में इंटर्नशिप, परंतु यह है कि उपरोक्त अर्हक की शैक्षणिक योग्यता जो सीधी भर्ती के लिए नियमों या अनुसूची में तथा उल्लेखित पद के लिए निर्धारित है आवेदन की अंतिम दिनांक तक प्राप्त करना अनिवार्य है. साथ ही राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 (RAJASTHAN AYURVED NURSING COUNCIL)के प्रावधानों के अनुसार अंतिम दिनांक तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है. वही अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा

Rajasthan Ayurved Vibhag Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान आयुर्वेदिक विभाग जूनियर नर्स भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले आवेदक का चयन  राजस्थान आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिनियम सेवा नियम 1966 के नियम 19 के प्रावधान के तहत अभ्यर्थियों को बोनस के आधार पर किया जाएगा.

  • राज्य सरकार, मुख्यमंत्री बीपीएल, जीवन रक्षा कोष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविधालय, जोधपुर या सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में संचालित कोई आयुष परियोजना के अन्तर्गत विज्ञापित पद के सामान कार्य (Similar Work) पर कार्य करने की अवधि के आधार पर प्रत्येक वर्ष के लिए 10 अंक दिए जाएंगे अधिकतम यह अंक 3 वर्ष की अवधि तक यानी 30 अंक दिए जाएंगे। ध्यान रहे एक वर्ष से कम अवधि के लिये कोई बोनस अंक देय नही होगा।
  • एवं 70% वेटेज अभ्यर्थी द्वारा राजस्थान आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिनियम सेवा नियम 1966 के नियमों के अनुसूची में दिए गए परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत प्रतिशत दिया जाएगा।

इसको हम इस उदाहरण से समझ सकते हैं:-

जैसे किसी अभ्यर्थी अर्हक परीक्षा में 80% अंक प्राप्त किए हैं एवं उसे तीन पूर्ण वर्षों का बोनस अंकों का लाभ दिया जाना है तो उसका 80 × 70 ÷ 100+3086 औसत प्रतिशत होगा।

Salary Of Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder Recruitment 2023

राजस्थान आयुर्वेदिक विभाग कंपाउंडर भर्ती 2023 में चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल L- 10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

  • नोट राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन देय होगा।

How To Apply Rajasthan Ayurved Vibhag Compounder/Junior Nurse Bharti 2023

यदि आप राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 या Rajasthan Ayurved Vibhag Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया का पालन करें:-

  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए ऑनलाइन आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  2. होम पेज ओपन होने के बाद रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर जाएं
  3. अब आपको Recruitment For Compounder/Nurse Junior Grade 01/2023 पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा.
  5. एसएसओ आईडी में लॉगिन होने के बाद रिक्रूटमेंट एप्स पर जाना होगा.
  6. उसके बाद आपको Rajasthan Ayurveda Compounder/Nurse Junior Bharti 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
  7. आवेदन फॉर्म में आप की जानकारी पहले से ही दर्ज की गई होंगी. क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी.
  8. इसके अलावा जो जानकारी पूछी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक भरे.
  9. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  10. अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Required Document For Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023

Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 मैं आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है:

  • आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बी.एस.सी. (आयुर्वेद नर्सिंग)।
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट.
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट.
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Rajasthan Ayurved Department Compounder/Junior Nurse Recruitment 2023 Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Telegram
Rajasthan Ayurved Department Compounder/Junior Nurse Vacancy 2023 Apply OnlineApply Online
Rajasthan Ayurved Department Compounder/Junior Nurse Recruitment 2023 Notification PDFNotification Pdf
Official Website Of dsrrauDSRRAU
अन्य सरकारी नौकरी देखेRajasthanjobportal.com
Join Whatsapp GroupJoin Whatsapp

Also Check :- Rajasthan RAJFED Recruitment 2023

WhatsApp Group Join Now