Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025 : इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी का नोटिफिकेशन जारी

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025 :- इंडियन एयर फोर्स (IAF) द्वारा एएफसीएटी भर्ती 2025 के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के माध्यम से इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एएफसीएटी, एएफसीएटी ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी, एएफसीएटी ग्राउंड ड्यूटी नॉन तकनीकी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार जो भारतीय वायुसेना AFCAT भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे एयर फाॅर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर afcat.cdac.in कर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हमारे द्वारा आपको इंडियन एयर फोर्स भर्ती 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे दी जा रही है.

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025 : इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी का नोटिफिकेशन जारी
Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025

Indian Airforce AFCAT Notification, Exam Date, Eligibility, Online Form Overview In Hindi

संगठन का नामभारतीय वायु सेना (आईएएफ)
पोस्ट नामग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी और तकनीकी) और फ्लाइंग शाखाओं में राजपत्रित अधिकारी
विज्ञापन संख्याएएफसीएटी 1/2025
कुल पोस्ट336 पोस्ट
वेतन/वेतनमानरु. 56100- 177500/- (स्तर-10)
नौकरी का स्थानअखिल भारतीय
अंतिम तिथि आवेदन फॉर्म31/12/2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
वर्गएएफसीएटी 1/2025 अधिसूचना
आधिकारिक वेबसाइटafcat.cdac.in

Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025 Apply Online

EventDate
Indian Airforce AFCAT Vacancy Apply Start02/12/2024
Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025 last date31/12/2024
Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025 Exam DateNotified Later

वायु सेना एएफसीएटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 दिसंबर 2024 सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन किए जाएंगे. तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. जिसके लिए आपको अपडेट दे दिया जाएगा

Indian Air Force AFCAT Vacancy Notification 1/2025

इंडियन एयरफोर्स द्वारा एएफसीएटी 01/2025 की अधिसूचना जारी की है. भारतीय वायु सेना द्वारा इंडियन एयर फोर्स एएफसीएटी रिक्रूटमेंट 2025 के तहत AFCAT 01/2025 Notification जारी किया गया है.

Indian Air Force AFCAT Vacancy Details 2025

भारतीय वायुसेना ने जनवरी 2026 में कोर्स के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी शाखाओं) में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए AFCAT 1/2025 परीक्षा के माध्यम 336 पदों को भरा जाएगा। आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से AFCAT 1 रिक्ति 2025 पर वर्ग वार जानकारी देख सकते हैं:

Age Limit

Indian Air Force AFCAT Vacancy 2024 मैं फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. एवं ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल ब्रांच के लिए व्यक्ति की आयु 20 वर्ष से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी.। जबकि एयरफोर्स अग्निवीर नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट प्रदान की जाएगी।

AGE LIMIT (Tentative)Age
Minimum Age20 Years
Maximum Age26 Years
Date of Birth Range2 January 2002 to 01 1 January 2006 & 2 January 2000 to 1 January 2006
Age RelaxationAs per rules

Application Fee

एएफसीएटी 1 2025 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले हैं सभी उम्मीदवारों को ₹250 का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एनसीसी स्पेशल के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना हैं. एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

Educational Qualification

एएफसीएटी एंट्री कोर्स फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जबकि 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय होनी चाहिए.

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के पद के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति बारहवीं कक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए.
नॉन टेक्निकल के पदों  की शैक्षणिक योग्यता  लिए आप विस्तृत नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते हैं.

Post NameQualification
Flying Branch12th with 50% Marks each in Physics and Maths + Graduation (with 60% marks)
Ground Duty (Technical)12th with 50% Marks each in Physics and Maths + B.Tech (with 60% marks)
Ground Duty (Non-Technical)Graduate (with 60% marks)

Indian Airforce AFCAT 2025 Vacancy Selection Process

इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट 2025 वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के चयन की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  • Written Exam
  • Air Force Selection Board (AFSB)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply Indian Airforce AFCAT Recruitment 2025

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2025 मे आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को हमारे द्वारा उपलब्ध करवाएं गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को क्लिक करना होगा.
  2. उसके बाद आपको आवेदन फ़ॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना है.
  3. समस्त जानकारियां दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  4. दस्तावेज अपलोड के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  5. अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें.

Air Force AFCAT 1/2025 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Telegram
Air Force AFCAT 1/2025 Apply Online (from 02.12.2024)Apply Online
Air Force AFCAT 1/2025 Notification PDFNotification
Indian Air Force official websiteAFCAT
अन्य सरकारी नौकरी देखेRajasthanjobportal.com
Join Whatsapp GroupWhatsapp Channel