Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

BEL India Recruitment 2023 के तहत 428 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

BEL India Recruitment 2023 Notification Released For 428 Vacancy | BEL India Recruitment 2023 Apply online | BEL India Recruitment 2023 Notification PDF | BEL India Official Website.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा Project Engineer-I, एवं Trainee Engineer-I के पदों पर भर्ती की जाएगी. BEL India Recruitment 2023 के तहत कुल 428 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मई 2023 तक किए जाएंगे. हमारे द्वारा BEL India Vacancy 2023 से संबंधित समस्त विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा आप बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in को विजिट कर सकते हैं.

BEL India Recruitment 2023 के तहत 428 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

BEL India Recruitment 2023 In Hindi Overview

Organization NameBharat Electronics Limited (BEL)
Post NameProject/ Trainee Engineer
Advt No.BEL 2023
Total Posts428 Posts
Salary/ Pay ScaleRs. 30000- 40000/- per month
Job LocationAll India
Last Date Apply form18/05/2023
Mode of ApplyOnline
CategoryBEL India Jobs 2023
Official Websitebel-india.in

BEL India Recruitment 2023 Apply online

EventDate
Apply StartStart
 Last date18/05/2023
Exam DaterNotify Soon

बीईएल इंडिया भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक सक्रिय कर दिया गया है। एवं आवेदन का लिंक 18 मई 2023 तक सक्रिय रहेगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बेल इंडिया भर्ती 2023 के विस्तृत जानकारी को जरूर देखें.

BEL India Notification PDF 2023

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने Project Engineer-I, एवं Trainee Engineer-I के 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BEL India Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार BEL India Notification PDF 2023 को जरूर देखें

BEL India Vacancy Details 2023

बीईएल इंडिया भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 428 पदों के लिए जारी किया गया है। पदों की सूची निम्न है:

  • Trainee Engineer-I : 327 Post
  • Project Engineer-I : 101 Post

Age Limit

BEL India Recruitment 2023 में ट्रेनी इंजीनियर-I पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। Age Limit की गणना 01 अप्रैल 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले Gen/ OBC/ EWS के आवेदक को प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए ₹472 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एवं ट्रेनी इंजीनियर के लिए ₹177 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/ PwD उम्मीदवार को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान SBI कलेक्ट के माध्यम से करना होगा।

Educational Qualification

BEL India Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के पास B.E/ B.Tech/ B.Sc (इंजीनियरिंग) होना चाहिए।

B.E./B.Tech/B.Sc (4-year course) Engineering degree in relevant discipline from recognized University / Institution / College with 55% and above for General/EWS/OBC candidates & Pass Class for SC/ST/PwBD Candidates

BEL India Recruitment 2023 Salary 2023

बीईएल इंडिया भर्ती 2023 में चयनित उम्मीदवार का निम्न वेतन निर्धारित है:

Project Engineer-I :  1st Year- Rs. 40,000/-
2nd Year – Rs. 45,000/-
3rd Year – Rs. 50,000/-
4th Year – Rs. 55,000/-

Trainee Engineer-I : 1st Year-Rs. 30,000/-
2nd Year-Rs.35,000/-
3rd Year-Rs.40,000/-

How o Apply BEL India Recruitment 2023

वह आवेदक जो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे Bel India की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको Bel India की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद Careers के सेक्शन पर जाना होगा।
  3. अब उम्मीदवार को Recruitment of Project Engineers-I & Trainee Engineer –I for Bangalore Complex के सामने TO APPLY ONLINE FOR THE POST PLEASE CLICK ON THE LINK के बटन पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आप Click Here To Apply Project Engineers-I या Click Here To Apply Trainee Engineer –I बटन पर क्लिक करें.
  5. अब आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  6. आवेदन पत्र में जो जानकारियां पूछी जा रही हो उसे भरे और रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
  7. लॉगइन बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को पूरा भरे.
  8. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबी कलेक्ट के माध्यम से करें.
  9. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
BEL India Vacancy 2023 Apply OnlineApply Online
BEL India Recruitment 2023 Notification PDFNotification
BEL India Official WebsiteBEL-India.in
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit list 2023-24

WhatsApp Group Join Now