Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Army Agniveer Bharti 2024 | भारतीय सेना में अग्निवीर के तहत 25000 से अधिक पदों पर भर्ती

Army Agniveer Bharti 2024 :- भारतीय सेना द्वारा आर्मी अग्निपथ की स्कीम 2024 के तहत 25000 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग अग्निवीर आर्मी रैली 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. जैसे-जैसे राज्य और एआरओ वॉइज नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं हम आपको अपडेट करते रहेंगे.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक किए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

Army Agniveer Bharti 2024 | भारतीय सेना में अग्निवीर के तहत 25000 से अधिक पदों पर भर्ती

Army Agniveer Recruitment 2024 In Hindi Overview

विभाग का नामIndian Army
पद का नामAgniveer
कुल पद25000+ Post
आवेदन की अंतिम तिथि22/03/2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीIndian Army Agneepath Scheme Job
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Apply Online Date

EventDate
Army Agniveer NotificationMid February 2024
Apply Start13/02/2024
Agniveer bharti 2024 last date22/03/2024
Written Exam Date22 April 2024
Army Agniveer JoiningDec. 2024

जो विद्यार्थी भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 की निर्धारित पात्रता पूरी करते हैं, वे 13 फरवरी 2024 से आवेदन भर सकते हैं. तथा अभ्यर्थी को 22 मार्च 2024 तक आवेदन भरने होंगे. इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के आवेदन कैसे करें? इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है. Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Exam date का आयोजन 22 अप्रैल 2024 को किया जाएगा.

Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Notifcation

गौरतलब है कि इंडियन आर्मी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उस नोटिफिकेशन मे इंडियन आर्मी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार रहने के लिए नोटिस जारी किया गया है। यानी उम्मीदवार जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक, और अधिमानतः उनके पास डिजी लॉकर खाता हो, जाति प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी जैसे दस्तावेज तैयार रखें। ताकि उन्हें आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत ना आए।

एवं उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि आधार कार्ड पर उनका नाम और जन्मतिथि मैट्रिक प्रमाणपत्र के अनुसार समान हो।

India Army Agniveer 2024 Vacancy in Hindi

इंडियन आर्मी में अग्नीपथ योजना 2024 के तहत 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

इसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी विमानन और गोला बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर (तकनीकी आदि के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए योग्यता आठवीं पास से लेकर 12वीं पास तक रहेगी।

India Army Agniveer Bharti 2024 Age limit

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

Indian Army Agniveer Bharti 2024 Educational Qualification

आर्मी अग्नीपथ अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-

Post NameQualification
Agniveer (GD)45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास
Anniveer (Technical)फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ के साथ 12वीं पास अथवा 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास और आईटीआई से 2 साल की टेक ट्रेनिंग
Anniveer (Technical Aviation & Ammunition Examiner)न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास
Agniveer Clerk/ Store Keeper (Technical)न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास
Agniveer Tradesman (10th Pass)10वीं पास
Agniveer Tradesman (8th Pass)8वीं पास

Indian Army Agniveer Vacancy 2024 Selection Process

आर्मी अग्निपथ स्कीम 2024 में उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा.

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापन परीक्षा (पीईटी और पीएमटी)
  • ट्रेड टेस्ट (यदि किसी पद के लिए आवश्यक हो)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Army Agneepath Scheme PET and PMT Details

PostHeightChest
Agniveer (GD)17077 cm + 5cm Expansion
Agniveer (Clerk/ Store Keeper/ Technical)16277 cm + 5cm Expansion
Tradesman (10th/ 8th Pass)17077 cm + 5cm Expansion

Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Physical Fitness Test

इंडियन आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए विवरण निम्न प्रकार से है:-

Physical Fitness Test (At Rally Site)
(i) 1.6 Km Run
GroupTimeMarks
Group-1Up to 5 Min 30 Secs60
Group25 Min 31 Sec to 5 Min 45 Secs48
(ii) Beam (Pull Ups)
Pull UpsMarks
1040
933
827
721
616
(iii) 9 Feet Ditch
Need to Qualify
(iv) Zig-Zag Balance
Need to Qualify

How To Apply Army Agniveer Bharti 2024

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को हमारे द्वारा उपलब्ध करवाएं गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को क्लिक करना होगा.
  2. उसके बाद आपको आवेदन फ़ॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना है.
  3. समस्त जानकारियां दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  4. दस्तावेज अपलोड के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे.
  5. अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें.

Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Telegram
Agneepath Army Recruitment 2024 Apply OnlineClick Here
ARMY RECT RALLY (AGNIVEER WOMEN MP) FOR RTG YR 2024-25 – HQ RTG Z, JAIPURClick Here
ARMY RECT RALLY (SEPOY PHARMA) FOR RTG YEAR 2024-25 – HQ RTG Z, JAIPURClick Here
ARMY RECT RALLY (SOL TECH NURSING ASSISTANT) FOR RTG YEAR 2024-25 – HQ RTG Z, JAIPURClick Here
Army Recruitment Rally (Agniveer) Recruiting Year 2024-25 Recruiting Office (Headquarters), JaipurClick Here
Agniveer Recruitment Notfn 2024-25_ ARO JhunjhunuClick Here
Army Recruiting Office Jodhpur(Rajasthan)Click Here
ARMY RECRUITMENT RALLY (AGNIVEER) RECRUITING YEAR 2024-25 ARO ALWAR (RAJASTHAN)Click Here
ARMY RECRUITMENT RALLY (AGNIVEER) RTG YEAR 2024-25 : ARO KOTA (RAJASTHAN)Click Here
Other States and ARO NotificationsClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupWhatsapp Group
Check All Latest JobsRajasthanjobportal.com

WhatsApp Group Join Now