UPSC NDA 1 2023 Notification :- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा NDA 1 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं. यूपीएससी द्वारा (NDA) & Naval Academy (NA) Examination (I) 2023 के 395 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वे विद्यार्थी जो राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी की तैयारी कर रहे हैं वे एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी एनडीए 1 2023 के आवेदन 21 दिसंबर 2022 किए जा रहे हैं. तथा आवेदन 10 जनवरी 2023 तक किए जाएंगे. एनडीए के लिए परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. यूपीएससी एनडीए की संबंध में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक नीचे बता दी गई है.
NDA 1 2023 Application Form Date
Event | Date |
---|---|
Apply Start | 21/12/2022 |
Last Date to Apply | 10/01/2023 |
Exam Date | 16/04/2023 |
UPSC NDA 1 2023 Vacacny Detalis
Academy | Post |
---|---|
NDA ( Army) | 208 (10 for Female) Post |
NDA (Navy) | 42 (3 for Female) Post |
NDA (Air Force- Flying Duty) | 92 (2 for Female) Post |
NDA (Air Force- Ground Duty Tech) | 18 (2 for Female) Post |
NDA (Air Force- Ground Duty Non-Tech) | 10 (2 for Female) Post |
Naval Academy (NA)- 10+2 Cadet Entry Scheme | 25 (For Male Only) Post |
Total Vacancies | 395 Post |
UPSC NDA 1 2023 Notification Application Fee
यूपीएससी एनडीए 1 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवार को ₹100 का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / जेसीओ के पुत्र / ओआरएस / महिला वर्ग वाली अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है.
Age limit for NDA 1 2023
यूपीएससी एनडीए 1 2023 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी का जन्म 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 के मध्य होना चाहिए. आयु में छूट एनडीए रिक्रूटमेंट बोर्ड के अनुसार दी जा सकती है.
NDA 2023 Eligibility
यूपीएससी एनडीए 2023 के आर्मी विंग के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. जबकि एयरफोर्स एवं नेवल विंग के लिए अप्लाई करने वाला अभ्यर्थी बारहवीं कक्षा फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
Post Name | Qualification |
---|---|
Army Wing | 12th Pass |
Air Force/ Naval Wing | 12th Pass with Physics, Chemistry, Maths |
Naval Academy (NA) | 12th Pass with Physics, Chemistry, Maths |
यूपीएससी एनडीए फर्स्ट 2023 के ऑनलाइन आवेदन दो प्रक्रियाओं के तहत किए जाएंगे. जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है:-
- सबसे पहले आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- उसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आप Online Application for Various Examinations पर क्लिक करेंगे.
- नई विंडो ओपन होने के बाद आपको पार्ट वन के लिए पंजीकरण करना होगा.
- पंजीकरण के भाग प्रथम में उम्मीदवार को सामान्य जानकारी देनी होगी.
- तथा पंजीकरण के सेकंड में भुगतान विवरण भरना होगा. एवं फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करने होंगे.
- यदि आप कोई संशोधन करना चाहते हैं तो संशोधन कर सकते हैं यदि नहीं तो “मैं सहमत हूं” के बटन पर दबाकर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
Some Usefull Links
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े |
Join Telegram |
UPSC NDA (I) 2023 Apply Online |
Apply Online |
अधिसूचना पीडीएफ | |
Official Website |
UPSC |
Search Other Jobs | |
Join Whatsapp Group |