Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana Hindi 2022

सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana Hindi 2022 : हमारे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारम्भ किया गया था इसके तहत 10 साल से कम आयु की बेटियों के नाम से उनके माता-पिता एक बचत खाता खुलवा सकते है जिसमे वो सिर्फ 14 वर्षों तक पैसे जमा करवाएं और 21 वर्षों तक ब्याज पाएं उस पैसे पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है जिसकी ब्याज दर काफी अच्छी होती है बच्ची के बालिग होने पर वो पैसा उसकी शादी और शिक्षा से लेकर सभी अन्य जरुरी खर्चो में काम आ सकता है इस पोस्ट में आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी दी जा रही है जैसे सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट, सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर, सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट आदि इसलिए कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।

सुकन्या समृद्धि योजना का अवलोकन

  • योजना का नाम – Sukanya Samriddhi Yojana
  • बेटियों की उम्र – 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं
  • निवेश राशि – एक वर्ष में न्यूनतम 250 और अधिकतम 150000 रुपए
  • परिपक्वता अवधि – आपको 14 वर्ष तक हर साल भरनी होगी क़िस्त
  • पैसे मिलने का समय – 18 वर्ष पूरे होने पर 50 पर्तिशत और 21 वर्ष पूरे होने पर 100 पर्तिशत पैसे निकाल सकते है
  • ब्याज दर – 7.6% ब्याज दर है
  • प्रीमियम जमा करवाने की तारीख – यदि आप मासिक दे रहे है तो महीने की 1 तारीख को और सालाना जमा कराते है तो प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को
  • Income Tax – इस योजना के तहत आय टैक्स फ्री होती है

Sukanya Samriddhi Yojana कहाँ से करवाएं

आप पोस्ट ऑफिस व लगभग सभी सरकारी बैंको से इस योजना का खाता खुलवाकर इसमें निवेश शुरू कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी सरकारी बैंक में और पोस्ट ऑफिस में जाकर जानकारी ले सकते है

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट से प्रीमियम राशि की गणना समझे

आपको निचे एक चार्ट का उदहारण दिया जा रहा है जिसमे माना की किसी बालिका का जन्म 2015 में हुआ था और उसके माता – पिता ने अपनी बेटी के नाम से इस योजना में खाता खुलवाया इस प्रकार उनको 14 वर्षों तक यानि 2028 तक प्रीमियम देना होगा, बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज के साथ पैसे दिए जायेंगे, आप निचे दिए गए चार्ट से बेहतर समज पाएंगे

राशि वार्षिक मेंराशि 14 वर्षों मेंफाइनल राशि 21 वर्ष पुरे होने पर
10001400046,821
20002800093,643
5000700002,34,107
100001400004,68,215
200002800009,36,429
5000070000023,41,073
100000140000046,82,146
125000175000058,52,683
150000210000070,23,219

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कौन खोल सकता है?

इस योजना का खाता 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के नाम से उनके अभिवावक खोल सकते है एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खाता खोला जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना खाता किन-किन बैंकों में खोल सकते हैं ?

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि खाते खोलने के लिए अधिकृत किए गए बैंकों की सूची निम्न प्रकार से है-

  • State Bank of India (SBI)
  • Syndicate Bank
  • UCO Bank
  • Vijaya Bank
  • United Bank of India
  • Union Bank of India
  • Punjab national bank (PNB)
  • Indian Bank
  • Oriental Bank of Commerce (OBC)
  • Indian Overseas Bank (IOB)
  • Allahabad Bank
  • Punjab & Sind Bank (PSB)
  • ICICI Bank
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Bank of Maharashtra (BOM)
  • Bank of India (BOI)
  • Canara Bank
  • Bank of Baroda (BOB)
  • Central Bank of India (CBI)
  • Corporation Bank
  • Axis Bank
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

खाता खोलने के लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का पता प्रमाण तथा आईडी प्रमाण की जरूरत होती है।

Sukanya Samriddhi Yojana की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस या सरकारी में जाएँ
  • अपने साथ जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर जाएँ
  • इसके बाद वंहा पर बेटी के नाम से खता खुलवाएं
  • उस खाते में मासिक रूप से या सालान के हिसाब से पैसे जमा करवाएं
  • मतलब अगर आपको हर महीने पैसे जमा करवाने है तो वो प्लान सेलेक्ट करें
  • और हर साल एक साथ पैसे जमा कराने है तो वो प्लान सेलेक्ट करें
  • इस तरह आपको कुल 14 वर्षो तक क़िस्त जमा करानी होगी
  • जैसे ही आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी आपको ब्याज सहित पूरी राशि दे दी जाएगी

Some Use full Links

गवर्मेंट स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here

आवेदन फॉर्म

Click Here
योजना शरू होने की तिथि

22 जनवरी 2015

Official Website

Click Here
Search Other Scheme

Click Here

Join Whatsup Group

Click Here

Also Check :- Click Here

WhatsApp Group Join Now