Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

SSC CPO Tier 1 Result 2022 | एसएससी सीपीओ टियर वन का रिजल्ट घोषित

SSC CPO Tier 1 Result 2022 :- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित SSC CPO 2022 का Result आज जारी कर दिया गया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने SSC CPO Bharti 2022 का एग्जाम दिया था, वे SSC CPO Tier-1 Result 2022 एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर SSC CPO Tier-1 Cutoff और Merit List देखे सकते है. जिसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

SSC CPO Tier 1 Result 2022 | एसएससी सीपीओ टियर वन का रिजल्ट घोषित

SSC CPO Vacancy 2022 Details

एसएससी द्वारा सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन का नोटिफिकेशन कुल 4300 पदों के लिए जारी किया गया था. जिसमें दिल्ली पुलिस एसआई के 340 पद, सब इंस्पेक्टर सीएपीएफ  के 3960 पद है. सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज में सब इंस्पेक्टर (CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB) के पद सम्मिलित हैं.

SSC CPO Tier-1 Result 2022

एसएससी द्वारा सीपीओ 2022 के आवेदन 10 अगस्त 2022 से मांगे गए थे. एवं आवेदन 30 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन भरे गए थे. उसके बाद दिल्ली पुलिस व पेरा मिलिटरी मे उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए सीपीओ की परीक्षा 9 से 11 नवंबर  2022 तक विभिन्न केन्द्रो पर ऑनलाइन किया गया. उसके बाद एसएससी सीपीओ टियर वन परिणाम 2022 27 दिसंबर 2022 घोषित कर दिया गया है. एवं SSC द्वारा SSC CPO Cutoff 2022 भी जारी कर दिया गया है. आप निचे दी गई प्रोसेस का अनुशरण करते हुए एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट से एसएससी सीपीओ tier1 रिजल्ट 2022 चेक कर सकते है.

Process To Check SSC CPO Tier-1 Result

यदि आप SSC की ऑफिशल वेबसाइट से SSC CPO Tier-1 Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया के तहत डाउनलोड चेक कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया हुआ है.
  2. एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ओपन होने के बाद Latest News के सेक्शन को क्लिक करें.
  3. अब अभ्यर्थी को Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2022 – Result of Paper-I for qualifying candidates to appear in Physical Standard Test (PST)/ Physical Endurance Test  की पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा.
  4. पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप अपना रिजल्ट उसमें चेक कर सकते हैं.
  5. पीडीएफ को Download कर भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं.

SSC CPO Paper 1 Result 2022 Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram
SSC CPO Result PDF (Male) Result Pdf(male)
SSC CPO Result PDF (Female) Result Pdf(female)
SSC CPO Result 2022 Cutoff/ Writeup

Cutoff

SSC Official Website

SSC.NIC.IN
अन्य सरकारी नौकरी देखे

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

WhatsApp Group Join Now