Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

South East Central Railway Recruitment 2022 साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मे 465 पदों पर होगी भर्ती

South East Central Railway Recruitment 2022 :- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 465 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के तहत भर्ती की जाएगी. साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के आवेदन 23 मई 2022 से 22 जून 2022 रात 12:00 बजे तक किए जाएंगे.

हमारे द्वारा वैकेंसी की जानकारी, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आगे पोस्ट में दी गई है. विस्तृत जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं. साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 की अन्य सहायता के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.

S.No.TradeUREWSOBCSCSTTotalEx.SMPWD
1कारपेन्टर514211310
2कोपा379241379093
3ड्राफ्ट मैन (सिविल)10100200
4इलेक्ट्रीशियन21514845251
5इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिक21210610
6
फिटर
5414372010135145
7मशीनिष्ट20210500
8पेन्टर714211521
9प्लम्बर20110400
10आर,ए.सी.मैकेनिक714211510
11शीट मेटल वर्कर413111010
12स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)1252833031
13स्टेनोग्राफर (हिन्दी)1252833031
14टर्नर20210503
15वेल्डर825322021
16वायरमैन1027422521
17गैस कट्टर20110400
18डिजिटल फाॅटोग्राफर20110400
 कुल1904711677354654417

South East Central Railway Recruitment 2022 Online Apply Date

EventDate
Apply Start23/05/2022
Last Date to Apply22/06/2022
Exam DateNotify Later

SECR Recruitment 2022 Age Limit (आयु सीमा)

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 मे अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर रहे युवकों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. इसके अलावा अप्रेंटिसशिप के नियमों के अनुसार आयु मे छूट प्रदान भी की जाएगी. आयु की गणना का आधार 1 जुलाई 2022 के हिसाब से की जाएगी.

SECR Apprenticeship Recruitment 2022 Application Fee (आवेदन शुल्क)

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

Educational Qualifications (शैक्षणिक योग्यता)

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 मैं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. तथा संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. आप पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता ऑफिशल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं

South East Central Railway Recruitment 2022 Selection Process (चयन की प्रक्रिया)

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 मे उम्मीदवारों का चयन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके बाद क्वालीफाई एग्जाम यानि आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थी का दस्तावेज वेरिफिकेशन किया गया. इस प्रकार अंतिम चरण में अभ्यर्थी का चयन कर लिया जाएगा.

How To Apply South East Central Railway Recruitment 2022 Online Form

यदि आप साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं:-

  1. सर्वप्रथम आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाएंगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  2. अब आपके सामने अप्रेंटिसशिप अपॉर्चुनिटी का पेज खुल जाएगा.
  3. अब आप अपने क्षेत्र पद के सामने अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
  4. अप्लाई लिंक पर क्लिक करते ही आपसे लॉगइन के लिए जानकारी मांगी जाएगी.
  5. यदि आपने पहले कभी रजिस्टर किया हुआ है तो ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं.
  6. यदि आपने पहले कभी रजिस्टर्ड नहीं किया है तो आप सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लीजिए.
  7. अब रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक कर ले.
  8. अब आवेदन पत्र में विभिन्न प्रकार की जानकारी पूछी जाती है जिन्हें आप को ध्यान पूर्वक भरना होगा.
  9. आवेदन पत्र को पुनः देख ले.
  10. यदि सब सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  11. आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकते हैं.
  12. आप आवेदन आगे दिए गए लिंक की सहायता से भी कर सकते हैं :- candidate-manual.pdf

Some Use full Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here
आवदेन करने का लिंकClick Here
अधिसूचना पीडीएफClick Here

Official Website

Click Here
अन्य सरकारी नौकरी देखे

Click Here

Join What’sapp Group

Click Here

WhatsApp Group Join Now