Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

SBI PO Recruitment 2023 | एसबीआई में प्रोबेशनरी अधिकारी के 2000 पदों पर भर्ती

SBI PO Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न शाखाओं में Probationary Officer (PO) के पदों के लिए नई अधिसूचना जारी की है. State Bank of India (SBI) मे परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) की भर्ती का आयोजन किया जाएगा। एसबीआई पीओ अधिसूचना 2023 एसबीआई पीओ ऑनलाइन पंजीकरण और परीक्षा तिथियों के साथ 06 सितंबर 2023 को जारी की गई है। वे इच्छुक आवेदक जो SBI PO Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा SBI PO Recruitment 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

SBI PO Recruitment 2023 | एसबीआई में प्रोबेशनरी अधिकारी के 2000 पदों पर भर्ती

SBI PO Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामState Bank of India (SBI)
पद का नामProbationary Officer (PO)
कुल पद2000 Post
आवेदन की अंतिम तिथि3 अक्टूबर 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीSBI PO Vacancy 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटsbi.co.in

SBI PO 2023 Apply Online link

EventDate
SBI PO Vacancy Apply Start07/09/2023
SBI PO Recruitment 2023 last date03/10/2023
Exam DateDec 2023/ Jan 2024

एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 सितंबर 2023 से 3 अक्टूबर 2023 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार एसबीआई पीओ 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व SBI PO Notification Pdf 2023 जरूर देखें। हमारे द्वारा SBI PO Notification, vacancies, eligibility, Age Limit, Applicaion Fee, Selection Process, application process and exam dates आदि के बारे में विस्तृत जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

SBI PO Recruitment Notification 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अधिसूचना संख्या CRPD/PO/2023-24/19 के माध्यम से 6 सितंबर 2023 को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी की है। भारत में एसबीआई के विभिन्न कार्यालयों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए 2000 रिक्तियों की भर्ती के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI PO Notification 2023 जारी की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एसबीआई पीओ भर्ती 2023 की विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।

SBI Probationary Officer (PO) Vacancy Details 2023

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI Probationary Officer (PO) Notification 2023 के माध्यम से SBI Probationary Officer (PO) 2023 भर्ती के लिए 2000 रिक्ति पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जायेगा। एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए Application Fee, Age Limit, Educational Qualification, Selection Process व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है.

SBI PO Vacancy 2023
CategoryVacancy
SC300
ST150
OBC540
EWS200
GEN810
Total2000

SBI PO Vacancy (PwD Category)

CategoryVacancyBacklogTotal
LD2020
VI2020
HI201636
d & e201636

Application Fee

SBI Probationary Officer (PO) Recruitment 2023 मे आवेदन करने वाले Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹750के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ ST/ PwD उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

CategoryFee
SC/ST/PWBDNo Fee
General/OBC/EWSRs. 750

Age Limit

SBI PO Vacancy 2023 मे आवेदन करने वाले आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. Age Limit की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से देख सकते हैं. आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को निम्न प्रकार से छूट दी है:-

CategoryAge relaxation
Scheduled Castes/ Scheduled Tribes5 years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer)3 years
Persons with Benchmark Disabilities (PwBD) (SC/ ST)15 years
Persons with Benchmark Disabilities (PwBD) (OBC)13 years
Persons with Benchmark Disabilities (PwBD) (Gen/EWS)10 years
Ex Servicemen, Commissioned officers including Emergency
Commissioned Officers (ECOs)/ Short Service Commissioned Officers
(SSCOs) who have rendered 5 years military service and have been
released on completion of assignment (including those whose
assignment is due to be completed within 6 months from the last date
of receipt of application) otherwise than by way of dismissal or
discharge on account of misconduct or inefficiency or physical disability
attributable to military service or invalidment.
5 years

Educational Qualification

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के लिए निम्न Educational Qualification होगी:

Post NameVacancyQualification
Probationary Officer (PO)2000Graduate

Graduation in any discipline from a recognised University in India or any equivalent qualification recognised as such by the Central Government.

Selection Process

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2023 मे उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा:-

  • Prelims Written Examination (CBT)- (100 Marks)
  • Main Written Examination (CBT) + Descriptive Test- (250 Marks)
  • Interview/ Group Discussion- (50 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Exam Pattern

SBI PO Prelims Exam Pattern

एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के पहले चरण मे प्रारंभिक लिखित परीक्षा है। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1-1 अंकों के होंगे। जिसमें अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग सहित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की समयावधि 1 घंटा है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का गलत उत्तर देने पर प्रत्येक गलत उत्तर का 1/4 अंक काट लिया जाएगा।

SubjectQuestionsMarksTime
English303020 Mins
Numerical Ability353520 Mins
Reasoning353520 Mins
Total1001001 Hour

SBI PO Mains Exam Pattern

भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2023 का द्वितीय चरण लिखित मुख्य परीक्षा है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा का एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा दे सकेंगे। मुख्य लिखित परीक्षा मे 155 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो 200 अंकों के हैं। जिसकी समय अवधि 3 घंटे है।

SubjectQuestionsMarks
Reasoning & Computer Aptitude4560
Data Analysis & Interpretation3560
General / Economy/ Banking Awareness4040
English3540
Total155200

SBI PO 2023 Interview And Group Discussion

Phase-III Comprise of (i) Psychometric Test (ii) GROUP EXERCISE & (iii) INTERVIEW

बैंक उन उम्मीदवारों के व्यक्तित्व प्रोफाइलिंग के लिए साइकोमेट्रिक परीक्षण आयोजित करेगा, जिन्हें चरण III के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों पर गहन दृष्टिकोण रखने के लिए परीक्षण के निष्कर्ष को साक्षात्कार पैनल के समक्ष रखा जा सकता है।

TEST STRUCTUREGROUP EXERCISEINTERVIEWTOTAL
Maximum Marks203050

एसबीआई की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए पात्र होंगे. एसबीआई पीओ 2023 प्रारंभ में में उम्मीदवारों को एक समूह चर्चा (जीडी) के लिए बुलाया जाएगा. जहां उन्हें एक पैनल के सामने किसी भी अनुभव, बुनियादी सवालों और बैंकिंग क्षेत्र पर चर्चा करनी होगी। इसका निर्देशन एक पेशेवर पैनल द्वारा किया जाएगा.

Final Selection

चरण- II में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक (मुख्य परीक्षा दोनों वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक कार्य) और चरण- III (समूह अभ्यास और साक्षात्कार) को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार 100 अंकों तक सामान्यीकृत किया जाएगा :-

TestMain ExamGroup Exercise & InterviewTotal
Maximum Marks25050300
Normalized Marks7525100

SBI PO Vacancy 2023 Pay Scale

एसबीआई पीओ भर्ती 2023 में चयनित उम्मीदवार को 41,960/- रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

The Probationary Officer (PO) is Rs 41,960/- (with 4 advance increments) in the scale of 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 applicable to Junior Management Grade Scale-I..

How To Apply SBI PO Recruitment 2023

SBI PO 2023 Exam के ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे:-

  1. सबसे पहले SBi की ऑफिशियल वेबसाइट @sbi.co.in को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद Join/SBI Current Openings पाथ को फॉलो करे.
  3. उसके बाद आप RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2023-24/19 के अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  4. अब आप ibpsonline.ibps.in/sbipoaug23 पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  5. अब आपको सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  6. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन  के बाद लॉगिन बटन  पर क्लिक करे.
  7. अब आवेदन पत्र मे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  8. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  9. अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे.
  10. अंत मे फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram

SBI Probationary Officer (PO) Recruitment 2023 Apply Online (from 07.09.2023)

Apply Online
SBI Probationary Officer (PO) Recruitment 2023 Notification PDF

Notification Pdf

SBI Official Website

SBI
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

WhatsApp Group Join Now