Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

RPSC One Time Registration Correction 2022 आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

RPSC One Time Registration Correction 2022 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ओटीआर में संशोधन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों में अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में गलतियां की है उन्हें सुधारने के लिए आरपीएससी द्वारा आज वन टाइम रजिस्ट्रेशन संशोधन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

आरपीएससी के मुताबिक आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किए जाने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने पर अध्यक्षों के जनाधार/आधार कार्ड में दर्ज सूचनाएं( स्वयं का नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि) सिस्टम द्वारा ऑनलाइन ऑटोमेटिक दर्ज की गई थी. जिसके कारण कई अभ्यर्थियों के डाटा में भिन्नता पाई गई. आरपीएससी द्वारा उन विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए ओटीआर में संशोधन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन आप 25 जून 2022 से 24 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं. आवेदन कैसे करें की जानकारी आगे पोस्ट में की गई है. इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

RPSC One Time Registration Correction Fee

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन 2022 के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. यानी आप करेक्शन निशुल्क कर सकते हैं.

RPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन मे आप क्या क्या संशोधन कर है

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन 2022 में आप स्वयं का नाम, पिता का नाम, लिंग एवं जन्म तिथि में संशोधन कर सकते हैं. इसके अलावा किसी अन्य जानकारी को संशोधन नहीं कर सकते. ध्यान रहे एक बार संशोधन के बाद सबमिट होने पर आप उसमें दोबारा संशोधन नहीं कर पाएंगे. इसीलिए जो भी जानकारी भरे वे ध्यानपूर्वक भरे. वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन के पहले आपको जनाधार और आधार कार्ड में संशोधन करवाना होगा. उसके बाद ही आप वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन कर पाएंगे।

How To Apply For RPSC One Time Registration Correction 2022

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन मे संशोधन  की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को एसएस प्रोफाइल में संशोधन करवाना होगा।
  2. उसके बाद अभ्यर्थी अपने SSOID लॉगिन करें।
  3. एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद Recruitment portal पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही अभ्यर्थी के सामने पूर्व की ओटीआर प्रोफाइल प्रदर्शित होगी, जिसके अंत में sync बटन पर क्लिक करें।
  5. Sync बटन पर क्लिक करते ही अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आधार/ जन आधार /एसएसओ प्रोफाइल में दर्ज) पर ओटीपी
  6. आएगा।
  7. ओटीपी डालकर verify बटन पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक pop up खुलेगा।
  9. Pop up ने के बाद अभ्यर्थी अपना नाम,पिता का नाम, लिंग ,जन्मतिथि को सही कर सकता है।
  10. अभ्यर्थी अपनी जानकारी को चेक कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Note :- एक बार final submit होने के बाद अभ्यर्थी दोबारा OTR में संशोधन नहीं कर पाएगा।
संशोधन का समय 25 जून 2022 से 24 जुलाई 2022 तक रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा।
अभ्यर्थी को इसके पश्चात संशोधन के लिए समय नहीं दिया जाएगा।

Some Usefill Links

RPSC One Time Registration Correction 2022 Form Start

25/06/2022

RPSC One Time Registration Correction 2022 Form Correction Form End

24/07/2022
Apply For RPSC One Time Registration 2022 Form Correction

Click Here

Correction Notification

Click Here
Official Website

Click Here

Join What’sapp Group

Click Here

WhatsApp Group Join Now