Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

REET Syllabus 2022 लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

REET Syllabus 2022 :- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा योजना एवं पाठ्य विवरण जारी कर दिया गया है। नए नियमों के मुताबिक रीट परीक्षा इस बार केवल पात्रता परीक्षा होगी। जिसमें न्यूनतम अंक लाने अनिवार्य होंगी. रीट परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए सिलेबस जारी किया गया है। आप हमारे द्वारा रीट पात्रता परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के सिलेबस नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं। और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

REET Syllabus 2022

रीट परीक्षा अब केवल पात्रता परीक्षा होगी। जिसके लिए न्यूनतम अंक या पासिंग मार्क लाने होंगे। रीट परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जुड़ेंगे। तथा जो अभ्यर्थी रीट पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। REET Syllabus 2022 निम्न है:-

REET Level 1st Exam Pattern

रीट लेवल वन कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस प्रकार कुल 150 अंकों के लिए एग्जाम का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।

  • कुल समय : 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक : 150
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न : 150

विषय

प्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां

3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित30

30

पर्यावरण अध्ययन30

30

REET Level 2nd Exam Pattern

रीट लेवल द्वितीय मे भी कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस प्रकार कुल 150 अंकों के लिए एग्जाम का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।

विषय

प्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां

3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित30

30

पर्यावरण अध्ययन30

30

रीट परीक्षा उत्तीर्ण के लिए न्यूनतम अंक

हमारे द्वारा रीट परीक्षा उत्तीर्ण की न्यूनतम अंक की सूची उपलब्ध करवा दी गई है. जिसकी सहायता से आप यह जान पाएंगे कि रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितने अंक अनिवार्य हैं. रीट परीक्षा उत्तीर्ण  के लिए न्यूनतम अंक कितने होने चाईए उसकी डिटेल कैटेगरी वाइज निचे टेबल में है . रीट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही आप राजस्थान अध्यापक भर्ती एग्जाम के लिए मान्य होंगे।

S.N.

Categoryन्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत
Non TSPTSP
1.सामान्य/ अनारक्षित6060
2.अनुसूचित जनजाति (ST)5536
3.SC, OBC, MBC, EWS55
4.समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक

50

5.

दिव्यांग श्रेणी के में आने वाले समस्त व्यक्ति40
6.सहरिया जनजाति के व्यक्ति

36  (सहरिया क्षेत्र)

Rajasthan Teacher Lavel 1 Exam Syllabus & Exam Pattern

राजस्थान अध्यापक लेवल प्रथम परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इस प्रकार कुल 300 अंकों के लिए एग्जाम का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी।
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • इस परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का रहेगा।
  • इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नेगटिव मार्किंग रहेगी । प्रत्येक गलत उत्तर देने पर  उस Question के लिए,  अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

अध्यापक Level  प्रथम (कक्षा 1 से 5 के लिए)

(i)

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान90 अंक
(ii)राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय

90 अंक

(iii)

विद्यालय विषय
हिंदी10 अंक
अंग्रेजी10 अंक
गणित10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक अध्ययन

10 अंक

(iv)

शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिंदी8 अंक
अंग्रेजी8 अंक
गणित

8 अंक

सामान्य विज्ञान

8 अंक
सामाजिक अध्ययन

8 अंक

शैक्षणिक मनोविज्ञान

20 अंक
सूचना तकनीकी

10 अंक

कुल योग

300 अंक

विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।

Rajasthan Teacher Lavel-2 Exam Syllabus & Exam Pattern

राजस्थान अध्यापक लेवल द्वितीय परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इस प्रकार कुल 300 अंकों के लिए एग्जाम का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

  • एग्जाम 300 अंकों का होगा।
  • एग्जाम के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • इस परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का रहेगा।
  • पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे, समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नेगटिव मार्किंग रहेगी । प्रत्येक गलत उत्तर देने पर  उस Question के लिए,  अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा

अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)

i

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक
iiराजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय60 अंक
iiiसंबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
iVशैक्षणिक रीति विज्ञान

20 अंक

V

शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
Viसूचना तकनीकी

10 अंक

कुल योग

300 अंक

विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर स्नातक के स्तर का होगा।

Some Usfull Links

 टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here

REET Level 1st Syllabus 202

Click Here 

REET Level 2nd Syllabus 202

Click Here 

Rajasthan Teacher Lavel-1 Exam Syllabus

Click Here

Rajasthan Teacher Lavel-2 Exam Syllabus

Click Here

Official Website

Click Here
अन्य सरकारी नौकरी देखे

Click Here

Join What’sapp Group

Click Here

ALSO CHECK :- Click Here

WhatsApp Group Join Now