Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Reet Main Exam Syllabus 2023 | रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 का सिलेबस जारी

Reet Main Exam Syllabus 2023 :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आज 16 दिसंबर 2022 को रीट मुख्य परीक्षा 2023 के 48000 पदों पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उसी के साथ रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. हम आपको रीट मैन एग्जाम सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी आगे उपलब्ध करवा रहे हैं. साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी सिलेबस की पीडीएफ भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

Reet Main Exam Syllabus 2023 | रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 का सिलेबस जारी

REET Mains Syllabus 2023 PDF Download

रीट मुख्य परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस की आवश्यकता होगी. अभी छात्र अपने स्तर से रीट मुख्य परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस 2023 जारी कर दिया गया है. आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के सहायता से REET Mains Syllabus 2023 PDF Download डाउनलोड कर सकते हैं.

REET Main Exam Syllabus 2023 in Hindi PDF

रीट मुख्य परीक्षा 2023 की जानकारी राजस्थान जॉब पोर्टल के माध्यम से हिंदी में देख सकते हैं. इसके अलावा आप रीट मैन एग्जाम सिलेबस 2023 हिंदी पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. पूरी जानकारी आगे दी गई है.

REET Mains Level 1 Exam Pattern 2023

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य/विशेष शिक्षा (लेवल प्रथम कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती 2022 के लिए निम्न परीक्षा पैटर्न होगा:-

  • परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • रीट मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कि नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

REET Main Exam Level 1st Syllabus 2023

Sr NoSubjectMarks
1Geographical, Historical, and Cultural Knowledge of Rajasthan90
2General Knowledge of Rajasthan, Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, Current Affairs90
3School Subjects
a: Hindi10
b: English10
c: Mathematics10
d: General Science10
e: Social Studies10
4Education Methodology
a: Hindi8
b: English8
c: Mathematics8
d: General Science8
e: Social Studies8
5Educational Psychology20
6Information Technology10
Total Marks300
नोट – विद्यालयी विषयों की विषयवस्तु का स्तर माध्यमिक स्तर का तथा कठिनाई का स्तर उच्चतर माध्यमिक स्तर का होगा।

REET Level 2 Exam Pattern 2023

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य/विशेष शिक्षा (लेवल द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 के लिए निम्न परीक्षा पैटर्न होगा:-

  • परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • रीट मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कि नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

REET Main Exam Level 2nd Syllabus 2023

Sr NoSubjectMarks
1Geographical, Historical, and Cultural Knowledge of Rajasthan70
2General Knowledge of Rajasthan, Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, Current Affairs60
3Knowledge of Concerned School Subjects120
4Pedagogical Methodology20
5Educational Psychology20
6Information Technology10
Total Marks300
नोट – विद्यालयी विषयों की विषयवस्तु का स्तर उच्चतर माध्यमिक स्तर का तथा कठिनाई का स्तर स्नातक स्तर का होगा

How To Download Rajasthan 3rd grade Teacher Syllabus 2023

यदि आप rsmssb द्वारा आयोजित राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर सिलेबस 2023 का सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  2. होम पेज ओपन होने इ बाद कैंडिडेट कॉर्नर के सेक्शन में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  3. इसके बाद राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर मुख्य परीक्षा सिलेबस 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  4. जिससे सिलेबस की पीडीऍफ़ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  5. पीडीएफ का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

REET Mains Syllabus 2023 PDF Download Links

सिलेबस से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Telegram
REET Level 1 Mains Syllabus PDF Downloadlevel 1 Syllabus 2023
REET Level 2 Mains Syllabus PDF Downloadlevel 2 Syllabus 2023
RSMSSB Official WebsiteRSMSSB
Search Other JobsRajasthan Job Portal
Join Whatsapp GroupJoin WhatsApp

 

WhatsApp Group Join Now