Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

REET 2022 Notification Released रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जून तक

REET 2022 Notification Released:- रीट 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. रीट 2021 लेवल सेकंड का एग्जाम रद्द होने के बाद अभ्यर्थी रीट 2022 का नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे. तथा अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रीट 2022 का नोटिफिकेशन 46500 पदों के लिए जारी किया गया है.

15500 पद लेवल सेकंड का रद्द होने के कारण एवं 30000 अतिरिक्त पदों से मिलकर 46500 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. राजस्थान अध्यापक परीक्षा इस बार दो चरणों में आयोजित होगी. प्रथम रीट पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय चरण अध्यापक मुख्य परीक्षा का होगा. रीट 2022 की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है.

अधिक जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. रीट भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 मई 2022 कर दी गई है जबकि चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 19 मई 2022 है. रीट भर्ती के ऑनलाइन आवेदन जो 18 अप्रैल से 27 मई 2022 तक किए गए थे। लेकिन अब आवेदन दोबारा दे ओपन किए गए हैं। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है. अब आवेदन पत्र 5 जून 2022 तक भरे जाएंगे.

अवलोकन:-

भर्ती संगठन

Board of Secondary Education Rajasthan (RBSE), Rajasthan

विज्ञापन संख्या

RBSE REET Exam 2022
पोस्ट का नाम

BSTC/ B.Ed Teacher

कुल पद

46500
वेतन / वेतनमान

Level 1: Rs. 42250/- (Grade Pay 3600/-)
Level 2: Rs. 54250/- (Grade Pay 4200/-)

नौकरी करने का स्थान

Rajasthan
आवेदन करने की अंतिम तिथि

05/06/2022

आधिकारिक वेबसाइट

rajeduboard.rajasthan.gov.in

रीट 2021 लेवल सेकंड के अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क

रीट पात्रता परीक्षा 2022 में वे विद्यार्थी जो 2021 लेवल सेकंड के लिए आवेदन किए थे, उनको इस बार आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. नए आवेदन कर्ता को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

Vacancy Details

Post Name

VacancyQualification

BSTC Teacher (Class 1-5) Level 1

15000

12th Pass + BSTC/ D.Ed/ B.El.Ed/ D.El.Ed/ Special D.Ed

B.Ed Teacher (Class 6-8) Level 231500

Graduation + B.Ed

Online Apply Date

  • REET 2022 आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :- 18/04/2022
  • REET 2022 आवेदन की अंतिम तिथि :- 05/06/2022
  • REET 2022 परीक्षा की तिथि :- 23, 24 जुलाई 2022
  • REET 2022 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- 14 जुलाई 2022
  • रीट 2022 मुख्य परीक्षा :- जनवरी 2023

REET 2022 Notification Released Application Fees

  • For Level-I: Rs. 550/-
  • For Level-II (REET 2021 Candidates): Rs. 0/-
  • For Level-II (Other than REET 2021 Candidates): Rs. 550/-
  • For Both Level I & II (New Registration): Rs. 750/-
  • For Both Level-I (New/ Old Registration) & Level-II (Old Registration): Rs. 750/-
  • Mode of Payment: Online or Offline

REET 2022 Educational Qualification

जिन अभ्यर्थियों के स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक हैं, परन्तु स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक हैं, वे रीट-2022 में आवेदन के लिए पात्र हैं। रीट 2022 में विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत में भी रियायत प्रदान की गई हैं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए नीम श्रेणियों के लिए छूट का निर्धारण किया जाता है:-

  • रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक :- 60%, 
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक :- 55%,
  •  इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक :- 50%,  
  • दिव्यांग श्रेणी के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक :- 40%
  • सहरिया जनजाति के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक :- 36%

How to Apply

REET 2022 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें :-

  • आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र भरें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • भुगतान शुल्क
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें

Some Usfull Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here

Apply For Reet

Click Here

Reet Form Reopen Notification

Click Here

Official Website

Click Here

REET सिलेबस 2022

Click Here

Join Whatsup Group

Click Here

WhatsApp Group Join Now