Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 राजस्थान विद्या संबल योजना (गेस्ट फैकल्टी) का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 :- Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Notification | विद्या संबल योजना रिक्वायरमेंट राजस्थान टीचर भर्ती | विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़ राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 गेस्ट फैकेल्टी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है. राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के आवेदन 2 नवंबर 2022 से शुरू हो रहे हैं. एवं आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 रखी गई है. जिसके बाद 11 नवंबर 2022 को मेरिट लिस्ट जारी किए जाएंगे. तथा जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 26 नवंबर 2022 तक कार्य को ग्रहण करना होगा. हमारे द्वारा राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 या राजस्थान गेस्ट फैकेल्टी टीचर 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे विस्तारपूर्वक उपलब्ध करवाई जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 राजस्थान विद्या संबल योजना (गेस्ट फैकल्टी) का नोटिफिकेशन जारी

Contents show

Rajasthan Vidya Sambal Yojana: Important Date

Event Date
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन 01/11/2022 तक
विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन last date 02/11/2022 से 07/11/2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल) 09/11/2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना 09/11/2022
आपत्तियाँ मांगना 12/11/2022 से 14/11/2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई) 16/11/2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करना 17/11/2022 से 18/11/2022
आदेश जारी करना 19/11/2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि 26/11/2022

राजस्थान विद्या संबल योजना के बारे मे संक्षिप्त विवरण

विद्या संबल योजना के द्वारा गेस्ट फैकल्टी के तौर पर सरकारी स्कूलों में अध्यापक की नियुक्ति की जाती है. जिन्हें एक निश्चित मानदेय दिया जाता है. एवं राज्य सरकार द्वारा विद्या संबंधी योजना को प्रारंभ करने का प्रमुख लक्ष्य शैक्षणिक संस्थाओं में खल रही कमी को पूर्ण करने के लिए एवं समय पर पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के लिए नियुक्ति की जाती है. राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के तहत गेस्ट फैकल्टी के लिए अध्यापकों के पदों पर राजकीय महाविद्यालय में नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी के लिए इन शिक्षकों की नियुक्ति

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के तहत व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल-2, अध्यापक लेवल-1 प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत्ति या निजी अभ्यर्थी लगाए जाएंगे.

विद्या संबल योजना Vacancy की सुची

पदों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन एक अखबार की खबर के अनुसार विद्या संबल योजना में आप 93000 पदों पर बेरोजगार युवाओं को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर लिया जाएगा. राजस्थान में कुल 64781 स्कूलों में 93147 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. विद्या संबल योजना के तहत अल्प भाषा उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती के रिक्त पदों को भी शामिल किया जाएगा.

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए भाषा विषयों के अतिरिक्त विषयों के पदों पर विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार के माध्यम से प्रथम वरीयता दी जाएगी. तथा जिन पदों के लिए साक्षात्कार पर या पूर्ण नहीं हुई है उन्हें अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षा हेतु गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु रिक्त के रुप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Age Limit

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. गेस्ट फैकल्टी हेतु न्यूनतम आयु आवेदक पद से संबंधित सेवा नियमों वर्णित प्रावधानों के अनुसार की जाएगी.

विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता | Educational Qualification

विद्या संबल योजना के तहत आवेदक के पास निम्न योग्यताएं होनी आवश्यक है:-

Post Name

Education Qualification

व्याख्याता (विभिन्न विषय)

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।

अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय)

राजस्थान पंचायत राज नियम–1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
अध्यापक लेवल-1

राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।

प्रयोगशाला सहायक

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।

Note :-

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी शिक्षक के रूप में वे सेवानिवृत्त शिक्षक पात्र होंगे जिन्होंने आवेदित पद की न्यूनतम योग्यता अर्जित की हो. लेकिन अध्यापक लेवल एक और अध्यापक लेवल 2 के पदों के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी.

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के रिक्त सूची का प्रकाशन

रिक्त सूची का प्रकाशन संबंधित विद्यालय /पीईईओ विद्यालय के नोटिस बोर्ड या ग्राम के सार्वजनिक स्थल, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय और विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा.

How To Apply Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

विद्या सम्बल योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन :

  1. राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपनी निर्धारित पात्रता की जांच करनी होगी.
  2. उसके बाद Rajasthan Vidya Sambal Yojana PDF Form को ध्यान पूर्वक भरे.
  3. आवेदन पत्र पूर्णता भरा हुआ होना चाहिए या नहीं उसमें कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए.
  4. जो नीचे आवश्यक दस्तावेज दिए जा रहे हैं उन्हें आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करें.
  5. उसके बाद आप संबंधित विद्यालय में या स्कूल में प्रिंसिपल या पीईईओ को आवेदन पत्र जमा करवा दें.
  6. ध्यान रहे आवेदन पत्र जमा आवेदक को स्वयं करवाना होगा.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • आवेदक के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक यदि विकलांग हो तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 मेरिट लिस्ट का निर्धारण

अब विद्यार्थी यह जानना चाहते हैं कि मेरिट लिस्ट का निर्धारण कैसे किया जाएगा. हम उनकी जानकारी के लिए बता दें कि वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 25% अंक जोड़कर मेरिट लिस्ट का निर्धारण किया जाएगा. यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान होंगे तो जिस आवेदक की अधिक आयु होगी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 मे क्या साक्षात्कार होगा?

गेस्ट फैकल्टी के लिए किसी भी प्रकार का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

Rajasthan Vidya Sambal Vacancy Salary 2022

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 मे चयनित आवेदक को निम्न वेतन दिया जायेगा:

पद कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक लेवल 1 और 2 पहली से आठवीं कक्षा ₹300 ₹21000
वरिष्ट अध्यापक नवी से दसवीं कक्षा ₹350 ₹25000
प्राध्यापक 11वीं और 12वीं कक्षा ₹400 ₹30000
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ₹300 ₹21000
प्रयोगशाला सहायक ₹300 ₹21000

तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणी

प्रति घंटे

अधिकतम (प्रति माह)

सहायक आचार्य

₹800

₹45000

सह आचार्य

₹1000

₹52000

आचार्य

₹1200

₹60000


विशेष सूचना

यदि किसी छात्र को वरीयता सूची में किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 7 दिन के भीतर भीतर आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 की महत्वपूर्ण जानकारी

  1. निजी अभ्यर्थी के लिए रिट उत्तीर्ण आवश्यक हैं जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए
  2. किसी प्रकार के अनुभव के अंक नहीं जुड़ेगे। न ही साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।
  3. शेक्षणीय योग्यता के 75% और प्रशैक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी। इनकेअलावा किसी प्रकार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
  4. व्याख्याता के लिए 75% स्नातकोत्तर और 25% बीएड के अंक के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक “अध्यापक लेवल 2 के 75% स्नातक और 25% बीएड अंक अध्यापक लेवल 1 के 75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी अंक जोड़कर एक कॉमन मेस्टि बनाई जाएगी। जिसमे अधिकतम अंक प्राप्त को सहमति शपथ पत्र देना होगा।

निम्न स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सलग्न करनी हैं

  • 10वीं अंकतालिका
  • 12वीं अंकतालिका
  • स्नातक अंकतालिका
  • स्नातकोत्तर अंकतालिका प्रिंट पात्रता प्रमाण पत्र
  • बीएड अंकतालिका चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी के
  • जाती प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
  • मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि चयन होने पर शपथ पत्र
  • एक स्वयं की फोटो

नोट :-  कोई अभ्यर्थी कहीं से भी और एक से अधिक फॉर्म लगाने के लिए स्वतंत्र होगा।

विद्या संबल योजना Notification 2022 Important Links

Merit List

Click Here

आवदेन पत्र

Click Here
अधिसूचना पीडीएफ Click Here

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Click Here

Join Whatsapp Group

Click Here

विद्या संबल योजना जिले वाइज खाली पदों की सुची

Districts Name Official Notification
Ajmer Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Ajmer City 
Alwar Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Banswara Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Baran Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Barmer Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Bharatpur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Bhilwara Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Bikaner Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Bundi Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Chittorgarh Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Churu Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Dausa Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Dholpur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Dungarpur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Hanumangarh Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Jaipur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Jaisalmer Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Jalore Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Jhalawar Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Jhunjhunu Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Jodhpur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Karauli Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Kota Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here | 2nd List
Nagaur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Pali Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Pratapgarh Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Rajsamand Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Sawai Madhopur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Sikar Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Sirohi Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Sri Ganganagar Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Tonk Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here
Udaipur Vidya Sambal Yojana vacancy Notifcation Click Here

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 FAQ’s

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के आवेदन कब किये जायेंगे?

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के आवेदन 02 नवंबर से 04 नवंबर के मध्य किये जायेंगे।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के आवेदन कैसे करे?

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के आवेदन ऑफलाइन मोड मे किये जायेंगे।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 मे रिक्तयों की संख्या क्या है?

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 मे रिक्त पदों की स्पष्ट संख्या नहीं है.

WhatsApp Group Join Now