Rajasthan Paramedical Council Admission 2023-24 :- राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल जयपुर द्वारा पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग के एडमिशन फॉर्म 2023 के आवेदन 16 जनवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक किए जाएंगे। ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 कोर्स मे लगभग 10000 सीटों पर की जाएगी। इच्छुक आवेदक RPMC official website https://rajasthanparamedicalcouncil.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हमारे द्वारा से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है।
RPMC Admission 2023-24 Online Apply Date
Events | Date |
Commencing Date of Online Registration Form | 16/01/2023 |
Deadline of Online Registration Form Submission Form | 17/02/2023 |
Rajasthan Paramedical Courses List for Admission 2023
- Diploma in Blood Bank Technology
- Diploma in Cath Lab Technology
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in ECG Technology
- Diploma in EEG Technology
- Diploma in Emergency and Trauma Care Technology
- Diploma in Endoscopy Technology
- Diploma in Medical Laboratory Technology
- Diploma in Operation Theatre Technology
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Diploma in Ortho-Daedic Technology
- t2 Diploma in Radiation Technology
Rajasthan Paramedical Council Registration Form 2023 Application Fee
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग कोर्स ऐडमिशन 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 1500 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थी को ₹1000 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
Rajasthan Paramedical Council Admission 2023 Age Limit
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग एडमिशन 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यानी आवेदक 31 दिसंबर 2022 तक 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
Rajasthan Paramedical Council 2023 Training fees
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग कोर्स एडमिशन 2023 में निम्न प्रशिक्षण शुल्क लिया जाएगा:-
A. Tuition Fees – Rs. 35000 per year.
B. Caution money -Rs.5000 (once in Course duration and refundaible after completion of course).
C. Uniform Fee- Rs.1500 (once in Course duration).
महाविद्यालय/ संस्थान द्वारा ट्यूशन फीस के रूप में अभ्यर्थियों से ₹25000 प्राप्त करेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत प्रवेश लेने के पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय जमा कराएगी अग्रिम प्रशिक्षण शुल्क राशि ₹10000 संबंधित महाविद्यालय/संस्थान को काउंसलिंग द्वारा स्थानांतरित कर दी जाएगी.
Documents Required For Rajasthan Paramedical Council Admission 2022
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
- कोई भी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
- जाति प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- खेल प्रमाण पत्र
- प्रवासन प्रमाण पत्र
Rajasthan Paramedical Council Registration Online 2023
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग कोर्स ऐडमिशन 2023 के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही स्वीकार किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया निम्न है:-
- सबसे पहले आवेदक को काउंसलिंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां पर आपको Apply online Application for Admission in session 2022-23 पर क्लिक करना होगा।
- अब आप एसएसओ आईडी पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
- अब अभ्यर्थी अपनी SSOID मे लॉगिन करें
- SSO आईडी मे लॉगिन होने के बाद Recruitment एप्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद Rajasthan Paramedical Council Admission 2023 का चयन करें।
- चयन करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- अभ्यर्थी के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकालने ले।
Some UseFul Links
भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े |
Join Telegram |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि |
13/01/2023 |
Apply Online (form 16.1.2023) | |
Detailed Advertisement for Admission in Session 2022-23 |
Notification |
RPMC official website | rajasthanparamedicalcouncil.org |
Join WhatsApp Group |