Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan ITI Admission Form 2023 | राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म के लिए आवेदन यहाँ से करें

Rajasthan ITI Admission Form 2023 | Rajasthan ITI Admission 2023 Notification Release | ITI Admission 2023-24 | ITI Rajasthan Govt And Private ITI Admission Form 2023 | ITI rajasthan | ITI exam form 2023 | राजकीय/निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र सत्र:: 2023-24 | ITI admission rajasthan | ITI form date 2023 rajasthan | ITI form 2023 | Rajasthan ITI Course Name | Rajasthan ITI 2023 Application Form | Age Limit | Online Apply | Application Fee | Qualification | How To Apply | Rajasthan ITI Official Website.

राजकीय/निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा Rajasthan ITI Admission Form 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (N.C.V.T.) एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (S.C.V.T.) के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश तथा प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (N.C.V. T.) के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.  यदि आप आठवीं या दसवीं पास हैं और Rajasthan ITI Admission Form 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान आईटीआई प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट hteapp.hte.rajasthan.gov.in है। राजस्थान में 10वीं के बाद आईटीआई एक बेहतरीन करियर विकल्प है। विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर वर्ष प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है। सत्र 2023-24 के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. हमारे द्वारा Rajasthan ITI Admission Form 2023 से संबंधित सभी जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है. इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Rajasthan ITI Admission Form 2023 | राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म के लिए आवेदन यहाँ से करें

Rajasthan ITI Admission 2023 In Hindi : Overview

विभाग का नामDepartment of Skill, Employment & Entrepreneurship Directorate Of Technical Education, Rajasthan
Course NameRajasthan ITI 2023
No. of colleges43 Government, 108 Unaided Private
आवेदन की अंतिम तिथि10 July 2023
आवेदन प्रक्रियाOnline
Admission CriteriaMerit-based
भाषाहिंदी
Course OfferedEngineering and Non-Engineering
विभागीय वेबसाइटhteapp.hte.rajasthan.gov.in

ITI Online Form Date 2023

EventDate
Rajasthan ITI Form Start Date 202315/05/2023
ITI Online Form 2023 Rajasthan Last Date10/07/2023
Rajasthan ITI Merit list 2023 Result Date17/07/2023

वे इच्छुक आवेदक जो राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 मई 2023 से 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपकोRajasthan ITI Admission Form 2023 Notification देखना होगा.

गतिविधियांतिथियां
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ और अंतिम तिथि15 मई 2023 से 10 जुलाई 2023
अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit List) जारी करने की तिथि17 जुलाई 2023
संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) सीटों पर संबंधित संस्थानों में संस्था स्तर पर प्रवेश की तिथि19 जुलाई 2023
केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रथम सीट आवंटन की तिथि24 जुलाई 2023
प्रथम सीट आवंटन पश्चात नियम अनुसार प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023
प्रथम सीट आवंटन पश्चात आवंटित सीटों पर हुई प्रवेश सीटों के संस्थानों में रिपोर्टिंग करने की सूचना को संस्थानों द्वारा ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि01 अगस्त 2023
प्रथम सीट आवंटन पश्चात संस्थानों में रिपोर्टिंग करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा Upward Movement हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट के आवेदन की अंतिम तिथि25 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023
दितीय सीट आवंटन पश्चात नियम अनुसार प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि07 अगस्त से 10 अगस्त 2023
नियमित कक्षाएं प्रारंभ होने की तिथि25 सितंबर 2023
API Data अपलोड करने की तिथि01 सितंबर से 20 सितंबर 2023

Rajasthan ITI Admission Notification Pdf 2023

यदि आप भी राजस्थान में आईटीआई करना चाहते हैं तो, आपको पहले राजस्थान आईटीआई आवेदन पत्र भरना होगा, फिर राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग में भाग लेना होगा. एवं सबसे अंतिम आईटीआई मेरिट सूची में आपका नाम होना आवश्यक है। योग्य उम्मीदवार राजस्थान राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश ले सकते हैं। राजस्थान में आईटीआई प्रवेश के आवेदन से पूर्व विद्यार्थियों को Rajasthan ITI Admission Notification Pdf 2023 जरूर देखना चाहिए।

Rajasthan ITI Course Name 2023

यदि आप Rajasthan ITI Admission Form 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Rajasthan ITI Course Name 2023 जानना जरूरी है. राजस्थान आईटीआई के लिए निम्न कोर्स उपलब्ध है:

  • Electrician.
  • Fitter.
  • Electronics.
  • Mechanic.
  • Mechanic Diesel.
  • Refrigerator & Air Conditioning Technician.
  • Wireman, Mechanic Motor Vehicle.
  • Welder.
  • Stenographer & Secretarial Assistant (Hindi, English).
  • Computer Operator Programming Assistant.
  • Cosmetology.

Age Limit

Rajasthan ITI Admission Form 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।  Age Limit की गणना 1 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है.

The minimum age of the aspirant should be 14 years as of September 1, 2023, and there is no upper age limit for admission.

Application Fee

Rajasthan ITI Admission Form 2023 मे आवेदन करने वाले General/ OBC/ EWS के उम्मीदवार को 200/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ ST वर्ग के उम्मीदवार को 175/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा

Educational Qualification

राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन 2023 के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Aspirants must have passed class 10 or class 8 or equivalent from a recognized board.
The candidates must have a minimum of 35% of marks in Class 10th to be eligible for the Rajasthan ITI counseling process.

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Form Guideline

राजकीय/प्राइवेट औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र एवं विकल्प पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।

  1. आवेदक द्वारा भरी गई सूचना प्रशिक्षण अवधि एवं उसके बाद भी उपयोगी होगी, अतः सूचना सावधानी से भरी जावे। इस सूचना को प्रवेश, फीस, छात्रवृति, परीक्षा, अंकतालिका, प्रमाणपत्र इत्यादि समस्त कार्यों में उपयोग लिया जाएगा।
  2. ऑनलाईन आवेदन, ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन शुल्क रुपये 100/- (non refundable) सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा रुपये 75/- (non-refundable) अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यार्थी के लिए शुल्क जमा करवा कर अभियार्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है|
  3. बिंदु संख्या 2 में वर्णित शुल्क के अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस रुपये 100/- (non refundable) प्रति आवेदन की राशि ऑनलाईन आवेदन के समय जमा करवानी होगी|
  4. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका एवं उपलब्ध सीटो का अवलोकन अवश्य कर ले जो वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इस तथ्य को ध्यानपूर्वक नोट करे कि ऑनलाईन आवेदन पत्र में उसके द्वारा सभी प्रविष्टियां सही अंकित की है। किसी भी प्रकार से गलत सूचना भरने अथवा जानबूझ कर गलत तथ्य प्रस्तुत करने की अवस्था में आवेदक की अभ्यर्थिता प्रवेश के किसी भी चरण पर रद्द की जा सकती है, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेवार होगा। डीजीटी,नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के लिए आधार नम्बर, यूनीक मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ से प्रशिक्षण पूर्ण होने तक क्रियाशील रखना भी आवश्यक है।

राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2023 के आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज/ प्रतियां तैयार रखेः

Rajasthan ITI Admission Form 2023 के लिए निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है:

  • पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
  • आठवीं/दसवीं की अंकतालिका।
  • मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
  • आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड की प्रति.

How To Apply Rajasthan ITI Admission Form 2023

अब उम्मीदवारों का सवाल होगा कि राजस्थान आईटीआई के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? यदि आप Rajasthan ITI Application Form 2023 भरना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को Department of Skill, Employment & Entrepreneurship Directorate Of Technical Education, Rajasthan की hteapp.hte.rajasthan.gov.in ओपन करना होगा.
  2. अब आप iti_admission पर क्लिक करें।
  3. अब आपको “आवेदन करें (Apply Online)” के विकल्प का चयन करना होगा।
  4. ITI के आवेदन SSOID के माध्यम से भरे जाएंगे।
  5. सबसे पहले आप SSO Portal ओपन करें.
  6. सफलतापूर्वक लॉगिन के बाद आपको hteapp का चुनाव करना होगा.
  7. आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Rajasthan ITI Admission Form 2023-24 पर क्लिक करना होगा ।
  8. अब आप समस्त दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आईटीआई के लिए आवेदन फॉर्म भरे.
  9. दर्ज की गई जानकारी को पुनः चेक करें।
  10. यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  11. अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
Rajasthan ITI Admission Form 2023 Apply OnlineApply Online
Rajasthan ITI Admission 2023-24 Notification PDFNotification Pdf
Rajasthan ITI Official WebsiteHTE Rajasthan ITI
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023, RSMSSB Exam Calendar 2023-24

WhatsApp Group Join Now