Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Rajasthan 19 New District List 2023 | राजस्थान में 50 जिले, 19 नए जिले की घोषणा

Rajasthan 19 New District List 2023 :- राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा आज 17 मार्च 2023 को वित्त एवं विनियोग विधेयक पेश किया. जिसमें विभिन्न घोषणा की गई. जिसमें सबसे बड़ी घोषणा राजस्थान में 19 जिलों की नई घोषणा है. इस प्रकार राजस्थान में अब जिलों की संख्या 50 होगी. जिलों के अलावा वित्त बजट 2023-24 में विभिन्न घोषणा की गई है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राजस्थान के नए जिले की सूची और अन्य घोषणाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

Rajasthan 19 New District List 2023 | राजस्थान में 50 जिले, 19 नए जिले की घोषणा

Rajasthan New District List Declared नए जिले

राजस्थान मुख्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने इस कार्यकाल के अंतिम बजट में बड़ी घोषणा की है। राजस्थान के इतिहास में अब तक एक साथ इतने जिलों की घोषणा नहीं की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है।

Rajasthan 19 New District

राजस्थान में 19 नए जिलों के अलावा तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं। इनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं। इस प्रकार राजस्थान में अब 19 नए जिले और तीन नई संभाग होगी। एवं अब राजस्थान में 50 जिले तथा 10 संभाग होंगे।

जयपुर सबसे ज्यादा जिले बनाए गए

सबसे ज्यादा जिले जयपुर जिले में मनाए गए हैं। जयपुर जिले को तोड़कर जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण को जिला बनाया गया है। इन दोनों जिलों के अलावा दूदू और कोटपुतली को भी जिला घोषित किया गया है। इस प्रकार जयपुर जिले में 4 जिले घोषित किए गए हैं।

जोधपुर से 3 नए जिले

जोधपुर को भी दो भागों में बांटा गया है। जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम 2 जिले घोषित किए गए हैं। एवं जोधपुर में फलोदी भी नए जिला बनाया जाएगा।

Rajasthan 19 New District List 2023

  1. बालोतरा- बाड़मेर (Balotra New district)
  2. ब्यावर – अजमेर (Beawar New district)
  3. अनूपगढ़ – श्रीगंगानगर (Anupgarh New district)
  4. डीडवाना – नागौर (Didwana New district)
  5. कुचामन – नागौर ( Kuchaman New district)
  6. डीग – भरतपुर (Deeg New district)
  7. दूदू – जयपुर (Dudu New district)
  8. गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर (Gangapur City New district)
  9. जयपुर उत्तर – जयपुर (Jaipur North New district)
  10. जयपुर दक्षिण – जयपुर (Jaipur South district)
  11. कोटपूतली- बहरोड़ – जयपुर(Kotputli, Bahror New district)
  12. खैरथल – अलवर (Khairthal New district)
  13. नीमकाथाना- सीकर (Neemkathana New district)
  14. फलौदी – जोधपुर (Phalodi New district)
  15. सलूंबर – उदयपुर (Salumber New district)
  16. सांचोर – जालौर (Sanchore New district)
  17. जोधपुर पूर्व – जोधपुर (Jodhpur East New Distict)
  18. जोधपुर पश्चिम – जोधपुर (Jodhpur West New district)
  19. शाहपुरा – भीलवाड़ा (Shahpura New district)

Rajasthan New Division List Declared नए संभाग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तीन नए संभव बनाए गए हैं जो निम्न है :-

  • सीकर, 
  • पाली और 
  • बांसवाड़ा

राजस्थान की राजधानी क्या है?

जयपुर राजधानी को दो भागों में बांटा गया है. जिसके कारण यह सवाल है कि राजस्थान की राजधानी क्या है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जयपुर उत्तर या जयपुर दक्षिण में से किसे राजस्थान की राजधानी बनाया जाएगा. जल्द ही इसके बारे में अपडेट दे दी जाएगी.

किस संभाग में कौन-कौन से जिले आएंगे, ये घोषणा बाद में

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा नए जिले के लिए एक कमेटी गठित की गई थी. जिसका नाम राम लुभाया कमेटी की. अभी राम लुभाया कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट दी है. फाइनल रिपोर्ट अभी बाकी है. जिसके लिए राम लुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया है. 6 महीनों के भीतर नए जिले और नए संभाग की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. यानी कौन से जिले किस संभाग में होंगे, इन सभी सवालो का जवाब जल्द ही कमेटी द्वारा स्पष्ट किया जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अन्य घोषणाएं

राजस्थान वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री की अन्य घोषणा निम्न है :-

  • कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन मिलेंगे सारे पेंशन लाभ.
  • मदरसा पैराटीचर्स के 6 हजार पदों पर भर्ती होगी।
  • महाकाल की तर्ज पर गोविंद देवजी मंदिर का कॉरिडोर बनेगा।
  • विधायक फंड का दायरा बढ़ाया, अब तारबंदी के काम करवाए जा सकेंगे।
  • प्रशासन शहरों के संग ओर गांवों के संग अभियान का समय बढ़ा।
  • आरयू, कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • अगले साल 75 करोड़ की लागत से ब्रिज कोर्स चलाए जाएंगे।
  • 500 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी और 500 अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।
  • ट्रांसजेंडर्स को स्टाम्प ड्यूटी से छूट देने की घोषणा।
  • ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की स्टांप ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी।
  • जनता से जुड़े विभागों के सरकारी कर्मचारियों को लैपटॉप देने की घोषणा
  • राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
  • अन्य घोषणा की सूची निचे दी गई है.

Rajasthan 19 New District List 2023 Important Links

  • ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े :- Join Telegram
  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े :- Whatsapp Group
  • Rajasthan 19 New District List 2023 PDF :- Download Pdf
  • राजस्थान जॉब पोर्टल का होम पेज :- Rajasthanjobportal.com
  • Also Check

WhatsApp Group Join Now