Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 548 पदों पर भर्ती

Railway SECR Apprentice Recruitment 2023, Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 Notification PDF, SECR Recruitment, Railway SECR Apprentice Vacancy Eligibility, Last Date to Apply Online, Qualification,  Age Limit, Indian Railway New Job, Railway Official Website, Railway SECR Apprentice Vacancy 2023, Railway SECR Apprentice Bharti 2023,  Railway SECR Official Website.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR ) द्वारा Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Railway Recruitment 2023 के तहत रेलवे मे अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य आवेदक जो Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 की निर्धारित पात्रता को पूरी करते हैं, वे रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. South East Central Railway Apprentice Recruitment 2023  के आवेदन से संबंधित संपूर्ण विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 548 पदों पर भर्ती

Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नाम South East Central Railway
पद का नामApprentice
कुल पद 548 Post
आवेदन की अंतिम तिथि3 जून 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीRailway Govt Jobs 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानSouth East
विभागीय वेबसाइटhttps://secr.indianrailways.gov.in/

Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 Apply Online

EventDate
Apply Start03/05/2023
last date03/06/2023
Exam DateNotify Soon

वे इच्छुक आवेदक जो साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 3 मई 2023 से 3 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन रेलवे की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। विज्ञप्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर जानकारी पा सकते हैं।

Railway SECR Apprentice Notification Pdf 2023

रेलवे डिवीजन के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा. South East Central Railway डिवीजन मे Apprentice हेतु भर्ती का आयोजन किया जाएगा. रेलवे द.पू.म.रे अपरेंटिस भर्ती 2023 के तहत कुल 548 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

Railway SECR Apprentice Vacancy Details 2023

रेलवे SECR अपरेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 548 पदों के लिए जारी किया गया है। जिसमें बढ़ई,कोपा (COPA), ड्राफ्ट्समैन (सिविल), बिजली मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिकल), फिटर, इंजीनियर, चित्रकार, प्लंबर, शीट धातु का काम (sheet metal work), स्टेनो (English)), स्टेनो (Hindi), टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, डिजिटल फोटोग्राफर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों की सूची निम्न है

  • Carpenter : 25 Posts
  • COPA : 100 Posts
  • Draftsman : 06 Posts
  • Electrician (Mech) : 105 Posts
  • Fitter : 135 Posts
  • Machinist : 05 Posts
  • Painter : 25 Posts
  • Plumber : 25 Posts
  • Mechanic (Refrigeration & Air Conditioning) : 00 Posts
  • Sheet Metal Work : 04 Posts
  • Steno (Eng) : 25 Posts
  • Steno (Hindi) : 20 Posts
  • Turner : 08 Posts
  • Welder : 40 Posts
  • Wireman : 15 Posts
  • Gas Cutter : 00 Posts
  • Digital Photographer : 04 Posts

Age Limit

South East Central Railway Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी।

Application Fee

SECR Apprentice Recruitment 2023 मे सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। यानी आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Educational Qualification

South East Central Railway (SECR) Apprentice Vacancy 2023 में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

Apprentice : must have passed 10th class examination under 10 + 2 system or its equivalent. And must have passed ITI course in relevant trade from a recognised Institution.

Selection Process

शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त किए गए अंको के जरिए किया जाएगा. न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेना, दोनों को समान महत्व देना है. उम्मीदवारों को योग्यता अनुभाग में पोर्टल पर अपने 10 वीं और आईटीआई के अंक भरने चाहिए, अन्यथा आपका आवेदन पत्र स्वत: खारिज कर दिया जाएगा।

  • Selection basis Merit List
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply Railway SECR Apprentice Recruitment 2023

Railway SECR Apprentice Recruitment Notification 2023 के लिए आवेदक को निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करना होगा:-

  1. सबसे पहले आवेदक अपनी निर्धारित पात्रता की जांच South East Central Railway Apprentice Recruitment Notification Pdf 2023 से कर ले.
  2. अब उम्मीदवार को हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरे.
  4. इस भर्ती के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  5. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 Apply OnlineApply Now
Railway SECR Apprentice Recruitment 2023 Notification PDFNotification
SECR Official WebsiteSECR
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023

WhatsApp Group Join Now