Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

NFC Apprentice Recruitment 2023 | परमाणु ऊर्जा विभाग मे दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती

NFC Apprentice Recruitment 2023 :- Nuclear Fuel Complex (NFC) द्वारा ITI Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Nuclear Fuel Complex (NFC) Apprentice Recruitment 2023 के तहत परमाणु ऊर्जा विभाग मे अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य आवेदक जो NFC Apprentice Recruitment 2023 की निर्धारित पात्रता को पूरी करते हैं, वे अप्रेंटिसशिपइंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट apprenticeshipindia. gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Nuclear Fuel Complex ITI Apprentice 2023  के आवेदन से संबंधित संपूर्ण विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

NFC Apprentice Recruitment 2023 | परमाणु ऊर्जा विभाग मे दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती

NFC Apprentice Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामCentral Railway (CR)
पद का नामApprentice
कुल पद209 Post
आवेदन की अंतिम तिथि30 सितम्बर 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीNFC Apprentice 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटwww.nfc.gov.in

NFC Apprentice 2023 Apply Online

EventDate
NFC Apprentice 2023 Apply Start16/09/2023
NFC Apprentice 2023 last date30/09/2023
Exam DateNotify Soon

DAE Nfc apprentice recruitment 2023 dates के तहत वे इच्छुक आवेदक जो परमाणु ईंधन परिसर (एनएफसी) अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 16 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन परमाणु ईंधन कॉम्प्लेक्स (NFC) की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। विज्ञप्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नाभिकीय ईंधन परिसर की वेबसाइट www.nfc.gov.in को विजिट करें।

NFC Apprentice Notification 2023

परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (NFC) मे इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा. Central Railway डिवीजन मे Apprentice हेतु भर्ती का आयोजन किया जाएगा. आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के तहत कुल 2409 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

NFC Apprentice Vacancy Details 2023

नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र (NFC) अपरेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 209 पदों के लिए जारी किया गया है। जिसमें फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, एओ (सीपी)-अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट), केमिकल प्लांट ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Trade NameTotal Vacancies
Fitter42
Turner32
Laboratory Assistant (CP)06
Electrician15
Machinist16
Machinist (Grinder)08
Attendant Operator (CP)15
Chemical Plant Operator14
Instrument Mechanic07
Motor Mechanic03
Stenographer (English)02
COPA16
Welder16
Mechanic Diesel04
Carpenter06
Plumber04
Total Posts209

NFC Apprentice Recruitment 2023 Age Limit

DAE NFC Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।

Application Fee Of DAE NFC Apprentice Recruitment 2023

DAE NFC Apprentice 2023 मे सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। यानी आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Educational Qualification Of NFC Apprentice Recruitment 2023

NFC Apprentice Vacancy 2023 में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

Apprentice : must have passed 10th class examination under 10 + 2 system or its equivalent. And must have passed ITI course in relevant trade from a recognised Institution.

Post NameVacancyQualification
ITI Apprentice20910th Pass with 50% Marks + ITI in Related
Trade

Selection Process Of DAE NFC Apprentice Vacancy 2023

DAE NFC Apprentice Recruitment 2023 के लिए शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त किए गए अंको के जरिए किया जाएगा. न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेना, दोनों को समान महत्व देना है. इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेड के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा

  • Selection Basis Merit List
  • Interview (For Electrician and Welder trade)
  • Document Verification
  • Medical Examination

DAE NFC Apprentice Salary 2023

डीएई एनएफसी अप्रेंटिस भर्ती 2023 में चयनित उम्मीदवार को 7700/ से Rs. 8,050/. रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

The apprentices are eligible for stipend of Rs.7700/ to Rs. 8,050/ per month for the engagement period of one year. The apprentices are not eligible for any other allowances/ benefits.

NFC Apprentice DURATION OF TRAINING 2023

एनएफसी अप्रेंटिस 2023 में चयनित उम्मीदवार की प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष है।

Nuclear Fuel Complex (NFC) Apprentice Recruitment 2023 in Hindi

परमाणु ईंधन कॉम्प्लेक्स (NFC) अपरेंटिस भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही सरकारी नौकरी और समाचार के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

How To Apply DAE Nuclear Fuel Complex (NFC) Recruitment 2023

NFC Apprentice Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  1. सबसे पहले Nuclear Fuel Complex की ऑफिशियल वेबसाइट www.nfc.gov.in को ओपन करें.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद Recruitment के सेक्शन पर जाएं.
  3. उसके बाद आप Inviting the applications from ITI passed out Candidates for one year Apprenticeship Training in Nuclear Fuel Complex-Hyderabad के लिंक पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद आप www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
  5. अब आपको Find an Apprenticeship Opportunity मे जाएं.
  6. अब आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने अप्लाई बटन पर क्लिक करें
  7. आप आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही प्रकार से भरें.
  8. आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  9. अंत में फॉर्म सबमिट का उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

NFC Apprentice Recruitment 2023 Required Document 2023

एनएफसी अप्रेंटिस भर्ती 2023 के आवेदन के लिए आपके पास निम्न जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है:-

  • 10वीं अथवा एसएससी की परीक्षा का अंकपत्र / प्रमाणपत्र / 10th / SSC Board exam Mark sheet/certificate
  • ITI का अंकपत्र तथा नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र / ITI Mark sheet& National Trade Certificate
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) / Caste certificate (if applicable)
  • आधार कार्ड Aadhaar card
  • पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस आयुक्त सम्बंदित जिला द्वारा जारी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
    Police verification certificate from Superintendent of Police / Commissioner of Police of the respective district.
  • बचत खाता संख्या तथा पासबुक / Saving Bank A/C number & pass book
  • ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी / Hard copy of online application form
  • ऊपर वर्णित सभी कागजातों की छायाप्रतियाँ / Photocopies of all the above mentioned
    documents
  • पासपोर्ट आकार के 4 नवीनतम फोटोग्राफ / 4 recent passport size photographs

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
Central Railway Apprentice Recruitment 2023 Apply OnlineApply Online
Central Railway Apprentice Recruitment 2023 Notification PDFNotification
Official Website Of Central RailwayRRC CR
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- RSMSSB Exam Calendar 2023-24

WhatsApp Group Join Now