Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

ITBP SI Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 19 मई से शुरू

ITBP SI Recruitment 2023 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा Sub Inspector(SI) की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है। ITBP पुलिस बल में, सब इंस्पेक्टर (Education and Stress Counsellor) Group B Non-Gazetted (Non-Ministerial) के रिक्त पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। योग्य एवं पात्र उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 से संबंधित Age limit, Application Fee, Eligibility, Selection process, Salary आदि की विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

ITBP SI Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 19 मई से शुरू

ITBP SI Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामIndo Tibetan Border Police (ITBP)
पद का नामSub-Inspector (SI)
कुल पद09 Post
आवेदन की अंतिम तिथि17 जून  2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीITBP Recruitment 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
Type of EmploymentLatest Govt Jobs
विभागीय वेबसाइटhttp://itbpolice.nic.in/

ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 Apply Online

EventDate
ITBP SI Vacancy 2023 Apply Start19/05/2023
ITBP SI Recruitment 2023 last date17/06/2023
Exam DateNotify Soon

आइटीबीपी एएसआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2023 से किए जाएंगे. एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2023 निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन Itbp की ऑफिशल वेबसाइट http://itbpolice.nic.in/ पर किए जाएंगे.

ITBP SI Notification 2023

ITBP SI Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. ITBP SI Notification 2023 में आईटीबीपी भर्ती 2023 पर विस्तृत जानकारी दी गई है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2023 से आमंत्रित किए हैं। ITBP SI Notification Pdf 2023 के माध्यम से इस भर्ती के समस्त जानकारी दी गई है.

ITBP SI Vacancy Details 2023

GenderURSCOBCTotal
Male05010208
Female01  01
Total06010209

Application Fee

ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 मे आवेदन करने वाले Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹200 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/ Exs./ All Category Female उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 200/-
SC/STRs. 0/-
Exs./ All Category FemaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Age Limit

ITBP SI Vacancy 2023 मैं Sub-Inspector पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. Age Limit की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 17 जून 2023 के अनुसार की जाएगी

Educational Qualification

आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Psychology विषय से मास्टर डिग्री होना चाहिए।

Post Graduate Degree in Psychology from a recognized University or equivalent.

Selection Process

ITBP Sub Inspector (SI) Recruitment 2023 मे उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा:-

  • Physical Efficiency Test
  • Physical Standard Test
  • Written Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Salary Of ITBP SI Recruitment 2023

ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 मे चयनित उम्मीदवार को आईटीबीपी उप-निरीक्षक भर्ती 2023 के नियमों के तहत 7वें सीपीसी के वेतन स्तर 6 के अनुसार Rs. 35400 – Rs. 112400 का वेतन दिया जाएगा

Post NamePAY LEVELPAY MATRIX
ITBB SI06 (7th CPC)35400-112400

How To Apply ITBP SI Recruitment 2023

ITBP Sub Inspector (SI) Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे:-

  1. सबसे पहले आवेदक को आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है.
  2. इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये।
  3. इसके बाद  ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है.
  5. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तवेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
  6. अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  7. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल करअपने पास सुरक्षित रख ले.

 

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Telegram
ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 Apply Online (form 19.5.2023)Apply Online
ITBP Sub Inspector Recruitment 2023 Notification PDFNotification Pdf
ITBP Official WebsiteITBP
Search Other JobsRajasthanjobportal.com
Join Whatsapp GroupJoin Whatsapp

Also Check : Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023

WhatsApp Group Join Now