Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

IOCL Refinery Division Recruitment 2023 | इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 1720 पदों पर भर्ती

IOCL Refinery Division Recruitment 2023 | IOCL Refinery Division new vacancy 2023 | IOCL Refinery Division Vacancy 2023 | IOCL Refinery Division Bharti 2023 | Official Wesite | iocl.com.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा IOCL Refinery Division Recruitment 2023 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा Apprentice के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार Apprenticeship की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा IOCL Refinery Division Recruitment 2023, Age Limit, Application fee, Educational Qualification, notification PDF, Online Link to apply आदि संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. विस्तृत जानकारी आप IOCL Refinery Division Apprentice Vacancy Notification 2023 से देख सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

IOCL Refinery Division Recruitment 2023 | इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 1720 पदों पर भर्ती

IOCL Refinery Division Recruitment 2023 In Hindi : Overview

Recruitment OrganizationIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
Post NameApprentices
Advt No.IOCL Refinery Division Apprentice Vacancy 2023
Vacancies1720
Salary/ Pay ScaleStipend as per apprenticeship rules
Job LocationAll India
Last Date to Apply20 November 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryIOCL Apprentice Recruitment 2023
Official Websiteiocl.com

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) Apprentice Recruitment 2023 Notification Out: Indian Oil Corporation Limited has released the Notification For Engagement of Apprenticeship 2023. Candidates can Apply online from the official Website.

IOCL Apprentice Recruitment 2023 Apply Online

EventDate
IOCL Refinery Division Vacancy 2023 Apply Start21/10/2023
IOCL Refinery Division Recruitment 2023 last date20/11/2023
IOCL Refinery Division Recruitment 2023 Written Exam Date3 December 2023

आईओसीएल रिफाइनरी डिवीजन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व IOCL Apprentice Notification 2023 PDF को जरूर देखें.

IOCL Apprentice Vacancy Notification 2023

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा IOCL Refinery Division Recruitment 2023 के माध्यम से आईओसीएल रिफाइनरी डिवीजन अपरेंटिस भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है. आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2023 की संपूर्ण जानकारी IOCL Apprentice Notification 2023 से देख सकते हैं.

IOCL Refinery Division Apprentice Vacancy Details 2023

आईओसीएल रिफाइनरी डिविजन अपरेंटिस रिक्ति 2023 के माद्यम से आईओसीएल अपरेंटिस अधिसूचना 2023 जारी की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा IOCL रिफाइनरी डिवीजन अपरेंटिसशिप भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी की गई है. IOCL रिफाइनरी डिवीजन गुवाहाटी, बरौनी, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोनाईगांव और पारादीप में स्थित हैं। आईओसीएल द्वारा अपरेंटिसशिप के 1720 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. आईओसीएल रिफाइनरी डिविजन अधिसूचना 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, रिक्ति, चयन प्रक्रिया आदि के बारे मे आगे जानकारी बताई जा रही है।

Application Fee

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2023 मैं आवेदन निशुल्क किया जा सकता है. यानी आपको आवेदन के लिए शुल्क नहीं देना होगा.

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 000/-
SC/ ST/ PwD/FemaleRs. 000/-
Mode of PaymentOnline

Age Limit

IOCL Refinery Division Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य रखी गई है. आयु की गणना 31 अक्टूबर 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

Educational Qualification

IOCL Refinery Division Apprentice Recruitment 2023 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/12वीं/आईटीआई/स्नातक/बी.एससी./डिप्लोमा/बी.ए./बी.कॉम उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Post NameVacancyQualification
Apprentice172010th/ 12th/ ITI/ Graduate/ B.Sc./ Diploma/ B.A./ B.Com

Selection Process Of IOCL Refinery Division Recruitment 2023

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

IOCL Apprentice Vacancy 2023-24 Exam Pattern

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2023 में लिखित परीक्षा का आयोजन 100 अंकों के लिए किया जाएगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का निर्धारण नहीं किया गया है.

Trade Apprentice Accountant

  • मात्रात्मक योग्यता सहित सामान्य योग्यता – 30 अंक
  • तर्क क्षमता – 30 अंक
  • बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल – 40 अंक

Apprentice -Data Entry Operator (Fresher & Skill Certificate Holder)

  • मात्रात्मक योग्यता सहित सामान्य योग्यता – 30 अंक
  • तर्क क्षमता – 30 अंक
  • बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल – 40 अंक

Trade Apprentice (Fitter/Electrician/Electronics Mechanic/ Instrument Mechanic/ Machinist) & Technician Apprentice (Mechanical/ Electrical/ Instrumentation/ Civil/ Electrical & Electronics/Electronics) :

  • प्रासंगिक अनुशासन में तकनीकी कौशल – 40 अंक
  • मात्रात्मक योग्यता सहित सामान्य योग्यता – 20 अंक
  • तर्क क्षमता – 20 अंक
  • बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल – 20 अंक

How To Apply IOCL Refinery Division Recruitment 2023

आईओसीएल रिफाइनरी डिवीजन अपरेंटिस भर्ती 2023 के आवेदन कैसे भरें? हम आपको IOCL Refinery Division (Apprentice) Recruitment 2023 के आवेदन भरने की प्रक्रिया बताएंगे. जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. निम्न प्रक्रिया के तहत IOCL Refinery Division Bharti 2023 का आवेदन किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद आईबीपीएस की Apprenticeship वेबसाइट पर रीडिरेक्ट हो जायेंगे।
  3. अब आपको सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन  के बाद लॉगिन बटन  पर क्लिक करे.
  5. अब आवेदन पत्र मे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  6. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  7. अंत मे फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Join Telegram

IOCL Refinery Division Recruitment 2023 Apply Online (from 21.10.2023)

Apply Online

IOCL Refinery Apprentice employment newspaper Date 2023

21-27 October 2023
IOCL Refinery Division Recruitment 2023 Notification PDFNotification Pdf

IOCL Official Website

IOCL
Search Other Jobs

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Whatsapp Group

WhatsApp Group Join Now