Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 | इंडियन नेवी ट्रेड्समैन के लिए नोटिफिकेशन जारी

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 | Indian Navy Recruitment 2023 Apply 362 Tradesman Mate Post | Indian Navy Group- ‘C’ Recruitment 2023 | Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 | Indian Navy Tradesman Mate Notification 2023 | Indian Navy Tradesman Mate Vacancy 2023 | Indian Navy Tradesman Mate Bharti 2023 | Official Website | joinindiannavy.gov.in

इंडियन नेवी द्वारा Indian Navy Tradesman Mate 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी की कर दिया है। इंडियन नेवी द्वारा Indian Navy Tradesman Mate 2023 Online Form के तहत ट्रेड्समैन मेट के कुल 362 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय नौसेना वेबसाइट के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक आवेदक Join Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Indian Navy Tradesman Mate Vacancy 2023 से संबंधित Age limit, Application Fee, Eligibility, Selection process, Salary आदि की जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 | इंडियन नेवी ट्रेड्समैन के लिए नोटिफिकेशन जारी

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नाम Indian Navy
पद का नाम Tradesman Mate
कुल पद 362 Post
आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कैटेगरी Indian Navy Tradesman Vacancy 2023
भाषा हिंदी
नौकरी स्थान All India
विभागीय वेबसाइट joinindiannavy.gov.in

Indian Navy Tradesman Recruitment 2023 Notification pdf

Event Date
Navy Tradesman Vacancy Apply Start 26/08/2023
Navy Tradesman Recruitment 2023 last date 25/09/2023
Exam Date Notify Later

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 26 अगस्त 2023 सुबह 10:00 बजे को सक्रिय कर दिया गया है. एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 श्याम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन भारतीय नौसेना की ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व indian navy Tradesman recruitment 2023 notification pdf से निर्धारित पात्रता की जांच कर ले.

Indian Navy Tradesman Mate Notification 2023

भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन भर्ती 2023 मैं Tradesman Mate के 362 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की गई है। भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त 2023 को जारी किया गया है। Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी Indian Navy Tradesman Mate Notification 2023 में दी हुई है.

Indian Navy Tradesman Mate Vacancy Details 2023

भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन भर्ती 2023 को 362 पदों के लिए जारी की गई है. जिसमें Tradesman Mate के लिए 338 पद और Tradesman Mate (for NAD, Dollygunj) के लिए 24 रिजर्व रखे गए हैं.

Post Name

No. of Post
Tradesman Mate

362 (Ur -151 posts, OBC 97 posts, EWS 35 posts, SC 26 posts, ST 26 posts)

  • अनारक्षित 151 पद
  • ओबीसी 97 पद
  • इडब्ल्यूएस 35 पद
  • एससी 26 पद
  • एसटी 26 पद

Application Fee

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023 मे आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. यानी आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

Category Name Application Fees
General, OBC, EWS 0/-
SC, ST, Women 0/-

Age Limit

Indian Navy Tradesman Vacancy 2023 मैं आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होने चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. आयु सीमा का निर्धारण केवल संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन / एसएससी / जन्म प्रमाण पत्र /सक्षम प्राधिकारी को जन्मतिथि का प्रमाण माना जाएगा।

Educational Qualification

Indian Navy Tradesman Mate Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक के लिए निम्न Educational Qualification होगी:

Post Name Vacancy Qualification
Tradesman Mate 362 10th Pass

10th standard pass from a recognized Board/ Institutions and Certificate from a recognized Industrial Training Institute in the relevant trade.

Selection Process

Navy Tradesman Mate Recruitment 2023  में आवेदक का चयन निम्न प्रक्रिया के तहत किया जाएगा:-

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदनों की संख्या प्राप्तियां (शैक्षिक योग्यता के रूप में मैट्रिकुलेशन वाले पदों के लिए) भारतीय नौसेना के अनुसार बुलाया जाएगा।
  • उसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी का दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा।

Indian Navy Tradesman Mate Vacancy 2023 Salary

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट वैकेंसी 2023 में चयनित उम्मीदवार को 18,000-56,900/- तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। 

Post Name Vacancy Salary
Tradesman Mate (TMM) 362 Rs. 18,000-56,900/-

Indian Navy Tradesman Mate Exam Pattern 2023

  • लिखित परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाएंगे
  • प्रत्येक प्रश्न अंक का होगा.
  • इस प्रकार की लिखित परीक्षा 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • भाषा: अंग्रेजी और हिंदी दोनों में द्विभाषी (सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर).
Part Subject Marks
(i) General Intelligence and Reasoning 25
(ii) General English & Comprehension 25
(iii) Numerical Aptitude/ Quantitative Ability 25
(iv) General Awareness 25
Total 100

How To Apply Indian Navy Tradesman Mate 2023 Form

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को https://karmic.andaman.gov.in/HQANC को ओपन करना होगा.
  2. यहां पर आप apply online link पर क्लिक करें जो टेबल में नीचे दिया हुआ है।
  3. उसके बाद आपको “Recruitment for the post of Tradesman Mate, Headquarters, Andaman & Nicobar Command” को चुनना होगा
  4. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद नए उम्मीदवारों को  वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  5. रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपनी ईमेल, पता और मोबाइल नंबर का उपयोग करें.
  6. सफल पंजीकरण के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
  7. अब आपको व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी  दर्ज करनी होगी.
  8. इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरें .
  9. आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  10. अंत में एक बार आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक कर ले यदि सब कुछ सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  11. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले

Indian Navy Tradesman Mate Bharti 2023 Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी Join Telegram
Indian Navy Tradesman Mate Apply Online (from 26.08.2023) Active Soon
Indian Navy Tradesman Mate Notification PDF Notification Pdf

Official Website Of Indian Navy

Indian Navy
अन्य सरकारी नौकरी देखे

Rajasthanjobportal.com

Join Whatsapp Group

Join Whatsapp

Also Check : – India Post GDS 3rd Merit List 2023

WhatsApp Group Join Now