Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

India Post Sports Quota Recruitment 2023 | भारतीय डाक विभाग में PA, SA, Mail Guard, Postman, व MTS के 1899 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

India Post Sports Quota Recruitment 2023 :- The Department of Posts (DOP) द्वारा Sports Quota के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Post Department Sports Quota Recruitment 2023 के तहत भारतीय डाक विभाग में Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA), Postman, Mail Guard, Multi-Tasking Staff (MTS) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य आवेदक जो India Post Sports Quota Recruitment 2023 की निर्धारित पात्रता को पूरी करते हैं, वे डाक विभाग (डीओपी) की ऑफिसियल वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. India Post Sports Quota 2023  के आवेदन से संबंधित संपूर्ण विवरण आगे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

India Post Sports Quota Recruitment 2023 | भारतीय डाक विभाग में PA, SA, Mail Guard, Postman, व MTS के 1899 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

India Post Sports Quota Recruitment In Hindi Overview

विभाग का नामDepartment of Posts (DOP), Government of India
पद का नामPA, SA, Mail Guard, Postman, MTS
कुल पद1899 Post
आवेदन की अंतिम तिथि9 दिसंबर 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीIndia Post Sports Quota Bharti 2023
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटdopsportsrecruitment.cept.gov.in

India Post Sports Quota 2023 Apply Online

EventDate
India Post Sports Quota 2023 Apply Start10/11/2023
India Post Sports Quota 2023 last date09/12/2023
Exam DateNotify Soon

वे इच्छुक आवेदक जो इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 10 नवंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग (डीओपी) की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। विज्ञप्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए डाक विभाग (डीओपी) की वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in को विजिट करें।

India Post Sports Quota Notification Pdf 2023

डाक विभाग मे इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा. India Post विभाग मे Sports Quota हेतु भर्ती का आयोजन किया जाएगा. भारतीय डाक विभाग स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के तहत कुल 1899 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

India Post Sports Quota Vacancy Details 2023

भारतीय डाक विभाग खेल कोटा भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1899 पदों के लिए जारी किया गया है। जिसमें डाक सहायक (पीए), छंटाई सहायक (एसए), डाकिया, मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के तहत Sports Quota के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Post NameVacancy
Postal Assistant (PA)598
Sorting Assistant (SA)143
Postman585
Mail Guard03
MTS570

India Post Sports Quota State Wise Vacancies

India Post Sports Quota 2023 Age Limit

Post Office Sports Quota Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु एमटीएस पद को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के पदों के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । एमटीएस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्षीय 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 9 दिसंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।

Application Fee Of India Post Sports Quota Recruitment 2023

India Post PA, SA, Mail Guard, Postman, & MTS Recruitment 2023 मे आवेदन करने वाले हैं Gen/ OBC वर्ग के उम्मीदवार को ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ ST/ PwD/ EWS/ Female वर्ग के उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

CategoryFees
Gen/ OBCRs. 100/-
SC/ ST/ PwD/ EWS/ FemaleRs. 000/-
Mode of PaymentOnline

Educational Qualification Of India Post Sports Quota Recruitment 2023

India Post Sports Quota Vacancy 2023 में India Post Postal Assistant (PA) & Sorting Assistant (SA) Recruitment के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। और India Post Postman, Mail Guard Recruitment लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। पोस्टमैन के लिए आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. जबकि India Post MTS Recruitment लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10th Pass होना चाहिए।

Post NameVacancyQualification
Postal Assistant (PA)598Graduate+ Sport Qualification
Sorting Assistant (SA)143Graduate+ Sport Qualification
Postman58512th Pass + LMV License+ Sport Qualification
Mail Guard312th Pass+ Sport Qualification
MTS57010th Pass+ Sport Qualification

Note :- इन योग्यताओं के साथ-साथ उम्मीदवार एक मेधावी खिलाड़ी होना चाहिए।

Selection Process Of India Post Sports Quota Vacancy 2023

India Post Sports Quota Recruitment 2023 मे उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जायेगा:-

  • Stage-1: Preparation of Merit List on the basis of sports achievements
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

Post Office Sports Quota Recruitment Required Documents

India Post Sports Quota Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी के बाद निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन (UG), की मार्कशीट
  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल Id
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है

India Post Sports Quota Recruitment 2023 in Hindi

इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही है. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही सरकारी नौकरी और समाचार आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

How To Apply DOP Sports Quota Recruitment 2023

India Post Sports Quota Notification 2023 के लिए आवेदक को निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करना होगा:-

  1. सबसे पहले आवेदक अपनी निर्धारित पात्रता की जांच WR Sports Quota Recruitment Notification Pdf 2023 से कर ले.
  2. उसके बाद उम्मीदवार को इंडिया पोस्ट ऑफिस ऑफिशियल वेबसाइट  को ओपन करना होगा.
  3. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  4. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
  5. अब आपको DOP Sports Quota Recruitment 2023 के आवेदन के लिंक को क्लिक करना होगा.
  6. जैसे ही आवेदन के लिंक पर क्लिक करेंगे आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही सही प्रकार से भरें.
  7. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  8. दस्तावेज अपलोड के बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  9. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
India Post Sports Quota Apply Online Link (from 10.11.2023)Apply Online
India Post Sports Quota Recruitment 2023 Notification PDFNotification
Official Website Of India PostIndia Post
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- Western Railway Sports Quota Recruitment 2023

WhatsApp Group Join Now