Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now

IBPS SO Vacancy 2022 आईबीपीएस ने विशेषज्ञ अधिकारी के 710 पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफकेशन Big Update

IBPS SO Vacancy 2022 :- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईबीपीएस द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 710 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. वे इच्छुक आवेदक जो आईबीपीएस एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 1 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर किए जाएंगे. उम्मीदवार आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS SO Vacancy 2022 आईबीपीएस ने विशेषज्ञ अधिकारी के 710 पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफकेशन Big Update

IBPS SO 2022 Overview
Organization Name Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post Specialist Officer (SO)
Exam Level National Level
Vacancies 710
Application Mode Online
Online Registration 01 नवंबर से 21 नवंबर 2022
Exam Mode Online
Salary Rs 38,000/- – Rs 39,000/-
Category Bank Jobs
Selection Process Prelims, Mains & Interview
Education Qualification पोस्ट के आधार पर किसी विशिष्ट स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
Age Limit 20 – 30 years
Official Website @ibps.in

Apply Online

Event Date
IBPS SO Apply Start 01/11/2022
Last Date to Apply For IBPS Specialist Officer 21/11/2022
IBPS SO Prelims Exam Date 2022 24, 31 दिसंबर 2022
IBPS SO Mains Exam Date 2022 23/01/2023

IBPS SO Vacancy 2022

आईबीपीएस द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफीसर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर में आईटी अधिकारी राजभाषा अधिकारी कृषि क्षेत्र अधिकारी कानून अधिकारी विपणन अधिकारी मानव संसाधन या कार्मिक अधिकारी के रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदवार रिक्त पदों की सूची निम्न है:-

IBPS SO Vacancy 2022
Name of Post No. of Vacancies
IT Officer (Scale-I) 44
Agriculture Officer (Scale-I) 516
Marketing Office (Scale-I) 100
Law Officer (Scale-I) 10
HR/Personnel Officer (Scale-I) 15
Rajbhasha Adhikari (Scale-I) 25
Total 710

IBPS SO 2022 Application Fee

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार ₹850 का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. तथा आरक्षित वर्ग के जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी  उम्मीदवार को ₹175 के आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं.

IBPS Specialist Officer Age Limit

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होने चाहिए. आयु की गणना 1 नवंबर 2022 के अनुसार की जाएगी. एवं आरक्षित वर्गों से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएंगी.

IBPS Specialist Officer Recuitment 2022 Educational Qualification

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Post Name Vacancy Qualification
IT Officer 44 1) कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन में चार साल की इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिग्री या
2) कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या
डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्नातक
Agriculture Field Officer (AFO) 516 कृषि / बागवानी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान / कृषि इंजीनियरिंग / मत्स्य विज्ञान / मत्स्य पालन / कृषि विपणन और सहयोग / सहयोग और बैंकिंग / कृषि-वानिकी में 4 साल की स्नातक डिग्री
Rajbasha Adhikari 25 स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में स्नातकोत्तर या डिग्री स्तर पर या स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ संस्कृत में स्नातकोत्तर डिग्री
Law Officer 10 कानून में स्नातक की डिग्री और बार काउंसिल में नामांकित।
HR / Personal Officer 15 कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन / मानव संसाधन विकास / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में स्नातक और पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री या पूर्णकालिक डिप्लोमा.
Marketing Officer (MO) 100 विपणन में विशेषज्ञता के साथ स्नातक और पूर्णकालिक एमएमएस (विपणन) / एमबीए (विपणन) / पूर्णकालिक पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम

IBPS Specialist Officer Salary

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 मे चयनित उम्मीदवार को  Rs 38,000/- – Rs 39,000/- तक का वेतन दिया जायेगा।

IBPS SO 2022 Selection Process

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

IBPS Specialist Officer Recruitment 2022 Exam Pattern

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर के एग्जाम मे 125 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम कुल 150 अंको का होगा. एग्जाम के लिए 120 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

Exam Pattern For the post of IT Officer, Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer and Marketing Officer:

S No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 English Language 50 25 English 40 minutes
2 Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3 Quantitative Aptitude 50 50 English and Hindi 40 minutes
Total 150 125   120 minutes

For the post of Law Officer and Rajbhasha Adhikari:

S No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 English Language 50 25 English 40 minutes
2 Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3 General Awareness with Special Reference to Banking Industry 50 50 English and Hindi 40 minutes
Total 150 125   120 minutes

IBPS Specialist Officer Recruitment 2022 Mains Exam

विधि अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पद के लिए:

 

Name of the Test No. of Qs. Max. Marks Duration
Profession Knowledge 60 60 45 minutes

राजभाषा अधिकारी के पद के लिए:

Name of the Test No. of Qs. Max. Marks Duration
Profession Knowledge (Objective) 45 60 30 minutes
Profession Knowledge (Descriptive) 2 30 minutes

How To Apply IBPS SO Recruitment 2022

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 के आवेदन कैसे भरें? हम आपको आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर के आवेदन भरने की प्रक्रिया बताएंगे. जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. निम्न प्रक्रिया के तहत IBPS SO Vacancy 2022 का आवेदन किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर रीडिरेक्ट हो जायेंगे।
  3. अब आपको सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन  के बाद लॉगिन बटन  पर क्लिक करे.
  5. अब आवेदन पत्र मे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  6. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  7. अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे.
  8. अंत मे फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

IBPS SO Vacancy 2022 Important Links

IBPS SO Vacancy 2022 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here

IBPS SO Vacancy 2022 के आवदेन करने का लिंक

Click Here
IBPS SO Notification PDF 2022

Click Here

IBPS SO Vacancy 2022 Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Click Here

Join Whatsapp Group

Click Here

IBPS SO Vacancy 2022 FAQ

IBPS SO Vacancy 2022 आईबीपीएस एसओ 2022 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा?

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 प्री परीक्षा का आयोजन 24, 31 दिसंबर 2022 को किया जायेगा।

IBPS SO Vacancy 2022 कितने पदों पर आयोजित की जाएगी?

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 कुल 710 पदों पर आयोजित की जाएगी।

IBPS SO Vacancy 2022 के आवेदन कैसे किये जायेंगे?

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 के आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

close button