Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

FCI Recruitment 2022 in Hindi भारतीय खाद्य निगम(FCI) मे 4700 से अधिक पदों पर भर्ती

FCI Recruitment 2022 in Hindi :- FCI Recruitment 2022 PDF, FCI Recruitment 2022 Syllabus, FCI Watchman Salary, FCI Watchman duty hours,  भारतीय खाद्य निगम(FCI) द्वारा 4700+ पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. भारतीय खाद्य निगम मैं कैटेगरी 2, 3 और 4 के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कैटेगरी 2 एफसीआई प्रबंधक (FCI Manager) के लिए 118 पद, केटेगरी 3 के लिए 5043 पद और कैटेगरी 4 (FCI Recruitment 2022 Watchman) के लिए 2154 पद की भर्ती की जाएगी.

FCI Recruitment 2022 in Hindi भारतीय खाद्य निगम(FCI) मे 4700 से अधिक पदों पर भर्ती

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा द्वारा कैटेगरी 2 एफसीआई प्रबंधक (FCI Manager) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एवं कैटेगरी 3 का नोटिफिकेशन भी जारी kार दिया गया है. FCI भर्ती 2022 के तहत कैटेगरी- 2 के आवेदन 27 अगस्त 2022 से ऑनलाइन किए जाएंगे. एवं आवेदन की अंतिम तिथि (FCI Recruitment 2022 last Date) 26 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है. एवं FCI भर्ती 2022 के तहत कैटेगरी- 3 के आवेदन 06 सितम्बर 2022 से ऑनलाइन किए जाएंगे. एवं आवेदन की अंतिम तिथि (FCI Recruitment 2022 last Date) 05 अक्टुम्बर 2022 निर्धारित की गई है. हमने एफसीआई भर्ती 2022 अधिसूचना पीडीएफ(FCI Recruitment 2022 Notification PDF) में दिए गए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे उपलब्ध करवा दी है.  विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें.

Important Dates

EventApply StartLast Date
Category-II Posts27/08/202226/09/2022
Category-III Posts06/09/202205/10/2022

FCI Recruitment 2022 Vacancy Details

क्र. स.पद की श्रेणी

कुल पद

1.

कैटेगरी – 2118
2.कैटेगरी – 3

5043

3.

कैटेगरी – 4

2154(बदला जा सकता है)

कुल पद

5161

FCI Recruitment 2022 Age Limit

एफसीआई भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले कैटेगरी सेकंड और कैटिगरी थर्ड के पद के आवेदक की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि कैटेगरी 4 के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 01 अगस्त 2022 के अनुशार की जाएगी।

Appliation Fee

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के कैटेगरी-2 मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदक को ₹800 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Educational Qualification

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2022 मे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता(FCI Recruitment 2022 qualification) रखी गई है. जिनकी जानकारी निम्न है:-

जिसमें कैटेगरी 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए. और कैटेगरी 3 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है. जबकि चौथी कैटेगरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. और विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.

FCI Category 2 Posts Vacancy Details and Eligibility

Qualification:

  • प्रबंधक (सामान्य / डिपो /Movement): 60% अंकों के साथ स्नातक या सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस
  • मैनेजर (लेखा): बीकॉम + पीजी / एमबीए (फिन।)
  • प्रबंधक (तकनीकी): कृषि / खाद्य विज्ञान / बायोटेक, आदि में स्नातक।
  • मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल): संबंधित क्षेत्र में डिग्री
  • प्रबंधक (हिंदी): हिंदी / अंग्रेजी में स्नातकोत्तर
Zone and Post NameVacancy
Manager (North Zone)38
Manager (South Zone)16
Manager (West Zone)20
Manager (East Zone)21
Manager (NE Zone)18
Total113

FCI Category 3 Educational Qalification

Post NameQualification
AG-III (Technical)कृषि / वनस्पति विज्ञान / जूलॉजी / बायोटेक / खाद्य, आदि में स्नातक।
AG-III (General)स्नातक + कंप्यूटर ज्ञान
AG-III (Accounts)बीकॉम + कंप्यूटर ज्ञान
AG-III (Depot)स्नातक + कंप्यूटर ज्ञान
JE (EME)ईई / एमई इंजीनियरिंग में डिग्री। या (डिप्लोमा + 1 साल का अनुभव )
JE (Civil)सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री। या (डिप्लोमा + 1 साल का अनुभव)
AG-III (Hindi)हिंदी के साथ स्नातक + 1 वर्ष का अंग्रेजी में अनुवाद का अनुभव।
Steno Grade-IIस्नातक + टाइपिंग + स्टेनो

FCI Recruitment 2022 Selection Process

  • लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और/या मुख्य)
  • स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट (यदि पद के लिए आवश्यक हो)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply FCI Recruitment 2022 in Hindi

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2022 (FCI Recruitment 2022 apply Online) के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थी अपना आवेदन निम्न प्रक्रिया से कर सकते हैं  :-
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने पर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।
  • फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की (FCI Recruitment 2022 official website) वेबसाइट fic.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होते ही एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होने पर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर सबमिट कर दें।
  • भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले।

Some Usefull Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here

Apply Online (Category-2)– from 27.8.2022

Click Here

Apply Online (Category-3)– from 6.9.2022

Click Here
नोटिफिकेशन पीडीएफ

Category 2

Category -3

Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Click Here

Join Whatsapp Group

Click Here

WhatsApp Group Join Now