Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022 दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल का नोटिफिकेशन जारी

delhi police head constable ministerial recruitment 2022 :- दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि एसएससी द्वारा हेड कांस्टेबल के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. एसएससी द्वारा 835 पदों पर हेड कॉन्स्टेबल के लिए अधिसूचना जारी कि है. दिल्ली पुलिस मिनिस्ट्रियल हेड कॉन्स्टेबल के आवेदन 17 मई 2022 से किए जाएंगे. तथा आवेदन 16 जून 2022 तक किए जाएंगे. यदि आप निर्धारित पात्रता को पूरी करते हैं तो आप दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है.

Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022 Online Apply Date

EventDate
Apply Start17/05/2022
Last Date to Apply16/06/2022
Exam DateNotify Later

Application Fee

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2022 मैं आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवार को ₹100 के आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एक्स सर्विसमैन एवं महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.

Age Limit

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि वे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं उन्हें अधिकतम आयु में को प्रदान की जाएगी.

Educational Qualification

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. तथा अभ्यर्थी को टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है.

Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022 Exam Pattern

  • The Exam will be Written Type.
  • The Exam will be Bilingual (English & Hindi).
  • Each Question will be of One Marks.
  • The Time Duration For the Exam Will be 90 Minutes
  • There are No Negative Marks.
TopicQuestionsMarks
General Awareness2020
Quantitative Aptitude2020
General Intelligence2525
English Language2525
Computer Fundamentals1010
Total100100

Male Candidates PET Exam 2022

AgeRace 1600 MeterLong JumpHigh Jump
Up to 30 Years7 Minute12.5 Feet3.5 Feet
30-40 Years8 Minute11.5 Feet3.25 Feet
Above 40 Years9 Minute10.5 Feet3 Feet

Female Candidates PET Exam 2022

AgeRace 800 MeterLong JumpHigh Jump
Up to 30 Years5 Minute9 Feet3 Feet
30-40 Years6 Minute8 Feet2.5 Feet
Above 40 Years7 Minute7 Feet2.25 Feet

Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT)

CategoryHeightChest
Male165 cms (Relaxable by 5cm for Hill Areas/ ST Candidates/ Sons of Either Serving, Retired, or deceased Delhi Police Personnel/ MTS of Delhi Police)78-82 cms (with 4 cms expansion). Relaxable by 5 cms for Residents of Hill Areas/ ST Candidates/ Sons of Either Serving, Retired, or deceased Delhi Police Personnel/ MTS of Delhi Police)
Female157 cms (Relaxable by 5cm for Hill Areas/ ST Candidates/ Daughters of Either Serving, Retired, or deceased Delhi Police Personnel/ MTS of Delhi Police)

Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022 Selection Process

वे उम्मीदवार जो दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2022 की सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानना चाहते हैं तो वे निम्न प्रक्रिया से समझ सकते हैं:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा. जो 100 अंकों का होगा.
  2. उसके बाद अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट देना होगा.
  3. फिजिकल टेस्ट के बाद टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. जो 25 अंकों का होगा.
  4. उसके बाद कंप्यूटर टेस्ट होगा जो केवल क्वालीफाइंग टेस्ट होगा.
  5. क्वालीफाइंग टेस्ट होने के बाद अभ्यर्थी का दस्तावेज वेरीफिकेशन होगा.

How To Fill

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2022 के आवेदन फॉर्म निम्न प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे:-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  2. अब आपको और रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाना होगा.
  3. उसके बाद आपको लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन मे हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 2022 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आपके स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा. आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे.
  5. आवेदन पत्र में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  6. आप जिस कैटेगरी से संबंध रखते हैं उस हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  7. अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Use full Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Click Here

आवदेन करने का लिंक

Click Here
Delhi Police Head Constable Ministerial Recruitment 2022 अधिसूचना पीडीएफ

Click Here

Official Website

Click Here
Search Other Jobs

Click Here

Join Whatsup Group

Click Here

WhatsApp Group Join Now