Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

CRPF GD Constable Recruitment 2022 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) मे कांस्टेबल जीडी के पदों पर निकली भर्ती

CRPF GD Constable Recruitment 2022 :- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सीआरपीएफ द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 400 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सीआरपीएफ द्वारा बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 400 पदों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ के राज्य बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के आंतरिक/दूरस्थ क्षेत्रों के मूल आदिवासी (पुरुष) युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक आवेदक जो सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें दिए गए समय पर अपने मूल दस्तावेज लेकर रैली स्थल पर उपस्थित होना होगा. विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.

CRPF GD Constable Recruitment 2022 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) मे कांस्टेबल जीडी के पदों पर निकली भर्ती

CRPF GD Constable Recruitment 2022 Important Dates

जिले का नामरैली केंद्र का पूरा पता जहां रैलियां होंगी दिनांक एवं समय
बीजापुर

(क) बीजापुर स्टेडियम, बीजापुर (छत्तीसगढ़)

(ख) के.री.पु. बल कैंप, आवापल्ली,जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़)

10/10/2022 से  22/10/2022

 8:00 से 12:00 तक

दंतेवाड़ाजिला रिजर्व पुलिस लाइन, कारली, दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
सुकमाजिला पुलिस लाइन, पास-पुसामी पारा/धन मंडी, सुकमा (सीजी)/219 बीएन, सीआरपीएफ, इंजीराम, कोंटा, सुकमा (सीजी)

CRPF GD Constable Recruitment 2022 Vacancy Details

जिलापुरुषकुल
बीजापुर128128
दंतेवाड़ा144144
सुकमा128128
 कुल400400

Application Fee

सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा यानी आवेदन बिल्कुल निशुल्क है.

Age Limit

सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. तथा इस आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार की जाएगी. अनुसूचित जाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी.

CRPF GD Constable Bharti 2022 Educational Qualification

सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को गोंडी/हलबी भाषा का लेखन व बोलने का ज्ञान होना चाहिए.

CRPF GD Constable Bharti 2022 PST शारीरिक मानक परीक्षण (पी.एस.टी)

सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले आवेदक पुरुष की ऊंचाई कम से कम 153 सेंटीमीटर होनी चाहिए। न्यूनतम सीना 74.5 सेंटीमीटर और विस्तार 5 सेंटीमीटर होना चाहिए। जबकी वजन, ऊंचाई के अनुरूप मानक वजन के अनुपात में 10 % से कम।

 ऊंचाई न्यूनतमसीनावजन
पुरुषऊंचाई कम से कम 153 सेंटीमीटरन्यूनतम सीना 74.5 सेंटीमीटर और विस्तार 5 सेंटीमीटरऊंचाई के अनुरूप मानक वजन के अनुपात में 10 %

CRPF GD Constable Bharti 2022 PET शारीरिक दक्षता परीक्षण (पी.ई.टी)

शारीरिक दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थी 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करना होगा।

दौड़24 मिनट में 5 किलोमीटर

How To Fill CRPF GD Constable Recruitment 2022 Form

सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 मे आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निम्न प्रक्रिया से कर सकते है :-

संबंधित रैली केंद्रों पर इच्छुक उम्मीदवारों से बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन एकत्रित किया जाएगा। बड़े अक्षरों में मुद्रित साफ लिखित आवेदन निर्धारित परफॉर्मा में ए4 आकार के सादे कागज पर नीले पेन से भरना होगा और रैली केंद्र पर जमा कराना होगा।

सभी दस्तावेज की मूल और फोटो कॉपी उम्मीदवार के साथ होनी चाहिए।

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (आठवीं कक्षा या इससे ऊपर)
  • जन्मतिथि के समर्थन में दस्तावेज (आधार और शैक्षिक प्रमाण पत्र)
  • निर्धारित प्रोफार्मा में अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र *डोमिसाइल सर्टिफिकेट) या स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र (परमानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट)
  • आधार कार्ड

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेClick Here
आवदेन पत्रClick Here
Official  NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Search Other JobsClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

 

WhatsApp Group Join Now