Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023 के तहत 3055 पदों पर भर्ती

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023 :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. All India Institute of Medical Science (AIIMS) मे Nursing Officer (Staff Nurse- Grade II) के पदों पर भर्ती का Notification जारी किया है. यह भर्ती Common Eligibility Test (NORCET-4) 2023 के माध्यम से की जाएगी। इसलिए, वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो, AIIMS NORCET 2023 Nursing Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको AIIMS NORCET Notification releasing dates, Last date, eligibility, how to apply, exam pattern, syllabus, selection process, result आदि की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023 के तहत 3055 पदों पर भर्ती

AIIMS NORCET 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi
पद का नामNursing Officer
कुल पद3055 Post
आवेदन की अंतिम तिथि05 मई 2023 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीAIIMS Jobs 2023
भाषाहिंदी
वेतनRs. 9300- 34800/- plus 4600/- Grade Pay (Level 7)
विभागीय वेबसाइटnorcet4.aiimsexams.ac.in

AIIMS NORCET 2023 Application Form

EventDate
AIIMS Nursing Officer Vacancy Apply Start12/04/2023
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023 last date05/05/2023
AIIMS NORCET Exam DateNotify Soon

वे इच्छुक आवेदक जो AIIMS NORCET 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 12 अप्रैल 2023 से 05 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ देखना होगा.

AIIMS Nursing Officer Notification Pdf 2023

AIIMS NORCET (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) मे 3055 Staff Nurse- Grade II के पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए रोजगार सूचना संख्या NORCET 4 (2023) के माध्यम से AIIMS Nursing Officer Notification Pdf 2023 जारी किया गया है.

NORCET Vacancy Details 2023

Name of PostNo,Of Vacancy 
Nursing Officer (NO) 3055

Age Limit

एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की Age Limit  18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 05 मई 2023 के अनुसार की जाएगी।

Application Fee

AIIMS Nursing Officer Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले Gen/ OBC के उम्मीदवार को ₹ 3000/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/EWS के उम्मीदवार को ₹ 2400/- आवेदन शुल्क देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की फीस परिणाम के बाद वापस कर दी जाएगी।

Educational Qualification

AIIMS NORCET Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

Post NameVacancyQualification
Nursing Officer (NO)3055B.Sc Nursing OR
GNM + 2 Yrs Exp

(1) (A) B.Sc. (Hons.) Nursing / B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/state Nursing council recognized Institute or University
OR
B.Sc. (PostCouncil/State Nursing council recognized Institute/ University.

(B) Registered as Nurses & Midwife with State / Indian Nursing Council.

(2) (A) Diploma in General Nursing Nursing council recognized Institute / Board or Council
b. Registered as Nurses & Midwife in State / Indian Nursing Council.
c. Two Years educational qualification mentioned above as applicableAIIMS.

AIIMS NORCET 2023 Selection Process

एम्स द्वारा एम्स नॉरसेट 2023 चयन प्रक्रिया निर्धारित तिथि और समय पर आयोजित कंप्यूटर आधारित सीबीटी परीक्षा के आधार पर की जाएगी. एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 (NORCET 2023) की चयन प्रक्रिया निम्न होगी:-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

NORCET 2023 Exam Pattern

  • Negative Marking: 1/3rd
  • Time Duration: 3 Hours
  • Mode of Exam: Online (CBT)
S.NOSubjectNumber of QuestionMax Marks
1General Intelligence/ Aptitude Test20 Question20 Marks
2Functional Subject180 Question180 Marks
3Total200 Question200 Marks

NORCET 2023 Qualifying Marks:

ऐम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 मे निम्न Qualifying Marks रखे गए हैं:-

  • UR/ EWS: 50%
  • OBC: 45%
  • SC/ ST: 40%
  • PwBD/ PH: 45%

How To Apply For AIIMS Nursing Officer (NORCET) Recruitment 2023

AIIMS NORCET 2023 Nursing Officer के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को NORCET 2023 Notification PDF को ध्यान से पढ़ना होगा. उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in के माध्यम से आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलोकरना होगा:-

  1. सबसे पहले आवेदक हमारे द्वारा उपलब्ध करवाएंगे Apply Online के लिंक को ओपन करना होगा.
  2. अब आपके सामने All India Institute Of Medical Sciences की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  3. यहां पर सबसे पहले आपको New Registration के विकल्प का चयन करना होगा.
  4. नए पंजीकरण में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे.
  5. सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
  6. लॉगइन के लिए आपको Candidate ID, Password, Enter Captcha आदि दर्ज करने होंगे.
  7. अब आप से पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा.
  8. जानकारियां दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  9. अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  10. अंतिम फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
NORCET 2023 Apply OnlineApply Online
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023 Notification PDFNotification PDF (AIIMS)

Notification PDF (NITRD)

AIIMS Official WebsiteAIIMS
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- Rajasthan School Peon Bharti 2023

UGC NET Result 2023 जारी, यहाँ से करे चेक

WhatsApp Group Join Now