Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

AIIMS CRE Recruitment 2023 | एम्स में ग्रुप बी और सी के 3036 पदों पर भर्ती

AIIMS CRE Recruitment 2023 :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. All India Institute of Medical Science (AIIMS) द्वारा ग्रुप बी और सी पदों के लिए एम्स सीआरई 2023 शेड्यूल जारी कर दिया गया है. AIIMS CRE 2023 का नोटिफिकेशन देश के 15 संस्थानो के लिए जारी किया गया है. एम्स द्वारा पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के 3036 ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती की जाएगी। इसलिए, वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो, AIIMS CRE Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको CRE AIIMS Recruitment 2023 Notification releasing dates, Last date, eligibility, how to apply, exam pattern, syllabus, selection process, result आदि की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

AIIMS CRE Recruitment 2023 | एम्स में ग्रुप बी और सी के 3036 पदों पर भर्ती

AIIMS CRE Recruitment 2023 In Hindi Overview

विभाग का नामAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi
पद का नामVarious Group B and C Posts
कुल पद3036 Post
आवेदन की अंतिम तिथि1 दिसंबर 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीAIIMS Jobs 2023
भाषाहिंदी
वेतनVaries Post Wise
विभागीय वेबसाइटaiimsexams.ac.in

CRE Aiims Recruitment 2023 Hindi Apply Online

EventDate
CRE AIIMS Recruitment 2023 Apply Start17/11/2023
CRE AIIMS Recruitment last date01/12/2023
CRE AIIMS 2023 Exam Date 18-20 December 2023

वे इच्छुक आवेदक जो सीआरई एम्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 17 नवंबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एम्स सीआरई भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ देखना होगा.

CRE AIIMS Notification Pdf 2023

Common Recruitment Examination for AIIMS (CRE-AIIMS) द्वारा 3036 रिक्त पदों के लिए 100 प्रकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए रोजगार सूचना संख्या Notice No. 239/2023 के माध्यम से Common Recruitment Examination for AIIMS (CRE-AIIMS) Notification Pdf 2023 जारी किया गया है.

AIIMS CRE Vacancy Details 2023

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नॉन एम्स (सीआरई-एम्स) के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन लगभग 100 प्रकार के पदों पर की जाएगी.  जिनमे पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के 3036 ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती की जाएगी. पदों की पूरी जानकारी आप विस्तृत नोटिफिकेशन से देख सकते हैं.

Name of PostNo.Of Vacancy 
Group B and C (100 तरह के पद) 3036

AIIMS CRE 2023 Schedule Age Limit

एम्स सीआरई भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की Age Limit अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं. जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 1 दिसंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।

Application Fee

AIIMS CRE Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले Gen/ OBC के उम्मीदवार को ₹ 3000/- के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/EWS के उम्मीदवार को ₹ 2400/- आवेदन शुल्क देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की फीस परिणाम के बाद वापस कर दी जाएगी।

Educational Qualification

AIIMS CRE Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है. जिसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी हुई है.

Post NameVacancyQualification
Group B and C3036Check Notification

AIIMS CRE 2023 Selection Process

एम्स द्वारा एम्स सीआरई 2023 चयन प्रक्रिया निर्धारित तिथि और समय पर आयोजित कंप्यूटर आधारित सीबीटी परीक्षा के आधार पर की जाएगी. एम्स भर्ती 2023 (CRE 2023) की चयन प्रक्रिया निम्न होगी:-

  • Stage-1: CBT Written Exam/ Skill Test (as per post requirement)
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

CRE AIIMS Recruitment 2023 Exam Pattern

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी: 1. सामान्य 2. निम्नलिखित विवरण के अनुसार डोमेन विशिष्ट:
1. सामान्य: अवधि: 45 मिनट, कुल एमसीक्यू: 40 निम्नलिखित विवरण के अनुसार:
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क – 10 एमसीक्यू
सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर का ज्ञान- 10 एमसीक्यू
मात्रात्मक योग्यता – 10 एमसीक्यू
अंग्रेजी/हिंदी भाषा और समझ – 10 एमसीक्यू
2. डोमेन विशिष्ट: अवधि: 45 मिनट, कुल एमसीक्यू: 40
पाठ्यक्रम विज्ञापन में उल्लिखित शिक्षा योग्यता और अनुभव (आवश्यक/वांछनीय) के अनुसार होगा।

Note :- नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी.

SubjectQuestionsMarks
Reasoning1010
GK and Computer1010
Quantitative Aptitude (Maths)1010
English/ Hindi1010
Subject Related4040
Total8080

CRE AIIMS 2023 Qualifying Marks:

सीआरई एम्स भर्ती 2023 मे निम्न Qualifying Marks रखे गए हैं:-

  • UR/ EWS: 40%
  • OBC: 35%
  • SC/ ST: 30%
  • PwBD/ PH: 30%

How To Apply For AIIMS CRE Recruitment 2023

AIIMS CRE Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को AIIMS CRE Notification PDF को ध्यान से पढ़ना होगा. उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:-

  1. सबसे पहले आवेदक हमारे द्वारा उपलब्ध करवाएंगे Apply Online के लिंक को ओपन करना होगा.
  2. अब आपके सामने All India Institute Of Medical Sciences की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  3. यहां पर सबसे पहले आपको New Registration के विकल्प का चयन करना होगा.
  4. नए पंजीकरण में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे.
  5. सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
  6. लॉगइन के लिए आपको Candidate ID, Password, Enter Captcha आदि दर्ज करने होंगे.
  7. अब आप से पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा.
  8. जानकारियां दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  9. अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  10. अंतिम फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
CRE AIIMS Recruitment 2023 Apply OnlineApply Online
CRE AIIMS Recruitment 2023 Notification PDFNotification
AIIMS Official WebsiteAIIMS
Rajasthanjobportal.comHomepage
Join Whatsapp GroupJoin Now

Also Check :- SSC JE Result 2023

WhatsApp Group Join Now