Agneepath Army recruitment Scheme 2022 :- चार साल के लिए अब सेना में भर्ती होंगे युवा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना का एलान किया हैं जिसके तहत देश के युवाओं को भारतीय आर्मी में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इस योजना के तहत तीनों सेनाओं जल, थल और हवाई सेना में भर्ती की जायेगी । अग्निपथ योजना ले किए भर्ती होने वाले युवाओं को चार साल तक सेवाएं देने होगी और उन्हें अग्निवीर कहा जायेगा।
इसके बाद इस योजना से भर्ती हुए लोगों में से 25% को सेना में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी और बाकी बचे 75 फीसदी युवाओं सेवा मुक्त कर दिया जाएगा जिनको सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा.
Agneepath Army recruitment Scheme 2022 Vacancy Details ‘अग्निपथ’ स्कीम के तहत कितनी भर्तियां होंगी?
फोर्स | पहले-दूसरे साल | तीसरे साल | चौथे साल |
भारतीय थलसेना | 40,000 | 45,000 | 50,000 |
भारतीय वायुसेना | 3,500 | 4,400 | 5,300 |
भारतीय नौसेना | 3,000 | 3,000 | 3,000 |
Agneepath Army Recruitment Scheme में कितनी मिलेगी सैलरी
रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस योजना से आर्मी में लगे युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा और चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख हो जायेगा साथ ही जोखिम और हार्डशिप वाले भत्तों का फायदा भी मिलेगा
4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद 11.7 लाख रुपए सेवा निधि के रूप में दिए जायेंगे जिसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा 4 साल की नौकरी के बाद निजी कार्य के लिए सरकार द्वारा सहयोग भी किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के लिए आयु सीमा
अग्निपथ योजना में भर्ती होने के लिए युवाओं की उम्र 17.5 साल से 21 साल तक की होनी चाहिए इस उम्र के लोग ही इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। 2 साल कोरोना के कारण भर्ती नहीं होने के कारण केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना में अधिकत्तम आयु मे 2 वर्ष की बढ़ोतरी की गई है. इस प्रकार अब अधिकतम आयु 23 वर्ष रहेगी।
Agneepath Army recruitment Scheme 2022 Application Fees
अग्निपथ आर्मी स्कीम 2022 के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकता है।
Agneepath Army recruitment Scheme 2022 Education Qualifications
अग्निपथ आर्मी रिक्रूटमेंट स्कीम 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अग्निपथ योजना में आर्मी के लिए आवेदन प्रक्रिया
सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी. यानि कोई भी जाति, धर्म और क्षेत्र का युवा किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा.
भर्ती के तरीके में कोई बदलाव नहीं हुआ है भर्ती मेरिट के आधार पर की जायेगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह घोषणा की गई है की 2023 में आएगा अग्निवीरों का पहला बैच
इसमें 10 हफ्ते से 6 महीने तक ट्रेनिंग का प्रावधान होगा
अग्निपथ योजना से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जवाब
अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी। पहला बैच 2023 में आएगा।
आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
नहीं। मेरिट आधारित भर्ती होगी।
यह ट्रेनिंग 10 सप्ताह से लेकर अधिकतम छह महीने चलेगी।
ट्रेनिंग पीरियड मिलाकर कुल चार साल की सर्विस होगी।
सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा। ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी। इसके अलावा, परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्से का भी भुगतान किया जाएगा।
जितने प्रतिशत अक्षमता होगी, उसके आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। 100% अक्षमता पर 44 लाख रुपये, 75% अक्षमता पर 25 लाख रुपये और 50% अक्षमता पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।
अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा।
Some UseFull Links
Agnipath Bharti Scheme 2022 Form Start | September |
Apply Online | Coming Soon |
Official Notification | Coming Soon |
Official Website | |
Join Whatsapp Group |