Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
सबसे पहले न्यूज़ के लिए फॉलो करेंFollow Now

12th Baad Kya Kare | 12वीं के बाद क्या करें? यहां से जाने पूरी जानकारी

12th Baad Kya Kare : 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं. एवं 12वीं में उत्तीर्ण छात्र अपने कैरियर को लेकर असमंजस की स्थिति में है. इस लेख के माध्यम से हम आपको 12वीं के छात्रों के लिए विभिन्न कोर्सों की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. चाहे वह छात्र कॉमर्स से हैं, साइंस से है या आर्ट्स विषय से हैं.  क्योंकि छात्रों को 12वीं के बाद अपने  कैरियर के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है, उसका चयन कर उसके संबंध में तैयारी करनी होगी। यदि आपने गलत फैसला लिया तो आपको, गलत फैसले पर पछतावा रहेगा। इसीलिए छात्र हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी को पढ़ें।

इसके अलावा आप 12th paas karne ke baad kya kare की जानकारी आप अपने अभिभावक या मार्गदर्शक से भी प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों के लिए अभी कैरियर के बारे में सोचने के लिए कुछ समय है. छात्र best course after 12th की पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें. एवं अपना निर्णय ले की उसे क्या करना है.

Contents show

12th के बाद क्या करें ? (कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स छात्रों के लिए बेस्ट कोर्सेज)

इस पैराग्राफ के माध्यम से हम आपको कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स छात्रों के लिए बेस्ट कोर्सेज के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. सीनियर सेकेंडरी पास करने के बाद छात्रों के लिए 12th के बाद क्या करें? की जानकारी नहीं होती है. क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि आगे कैरियर के लिए क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं. जिसके कारण वे बिना सोचे समझे निर्णय लेते हैं. बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद कैरियर के संबंध में यह समय सबसे महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इसी निर्णय पर छात्रों का भविष्य होता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको 12th paas karne ke baad kya kare? के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

What To Do After 12th Commerce Class | 12th के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करें?

12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए अन्य विषय के मुकाबले कम कोर्सेज हैं. छात्रों को कॉमर्स के कोर्स के बारे में कम जानकारी होने के बाद अधिकतर छात्र B.com करते हैं. लेकिन B.com के अलावा भी कॉमर्स के छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है. कॉमर्स के छात्र 12th के बाद फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ, बैंकिंग और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है. जिसके लिए विभिन्न कोर्स है. जिसकी जानकारी आगे दी हुई है:

12th के बाद चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स करें

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद कॉमर्स के छात्र Chartered Accountant का कोर्स कर सकते हैं. जिसकी अवधि 5 साल होती है. जीएसटी आने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग बढ़ी है. जिसके कारण 12वीं कॉमर्स के छात्रों के लिए यह कोर्स बेहतर हो सकता है. क्योंकि टैक्स रिफॉर्म के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट का होना आवश्यक है.

12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी  (CS) कोर्स करें

यदि छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं करना चाहते हैं तो वे Company Secretary (CS) का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है. 3 वर्ष का को सफलतापूर्वक करने के बाद आप अच्छी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी सचिव कंपनी के वित्तीय और कानूनी संबंधी कार्य करते हैं.

12th के बाद BBA करें

बारहवीं कॉमर्स के छात्र बीकॉम के अलावा सबसे ज्यादा कोर्स BBA करते हैं. यकीनन बेहतर विकल्प है. इस कोर्स की अवधि भी 3 वर्ष होती है.

BBA के बाद MBA करें

बारहवीं कॉमर्स के छात्र BBA करने के बाद उन्हें MBA भी करना चाहिए. एमबीए के लिए बीबीए होना आवश्यक है. सबसे पहले 1908 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (अब हार्वर्ड बिजनेस स्कूल) द्वारा पेश किया गया, एमबीए विश्व स्तर पर बिजनेस स्कूलों द्वारा दी जाने वाली मूल स्नातक डिग्री है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है.

12th के बाद BMS करें

बारहवीं कॉमर्स के साथ करें बीएमएस का कोर्स भी कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि भी 3 साल होती है. बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज(BMS) कोर्स की अवधि पूरी होने के बाद छात्र किसी भी कंपनी में है मैनेजमेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12वीं वाणिज्य (commerce)के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन एडवांस्ड एकाउंटिंग
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन फाइनेंस एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेन्ट
  • डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन योगा
  • डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी

12th Commerce के लिए अन्य कोर्स

बारहवीं कॉमर्स के अन्य कोर्स नीचे टेबल से देख सकते हैं:

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)5 साल
कंपनी सेक्रेटरी (CS)3 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)6 महीने से 2 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)5 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)4 साल
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)3 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)3 साल
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)5 साल
B.Com (General)3 साल
B.Com (Hons.)3 साल

What To Do After 12th Science Class | 12th के बाद साइंस के छात्र क्या करें?

यदि आपने 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की है तो आपके पास कुछ अच्छे कैरियर के ऑप्शन है. 12वीं साइंस में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित आदि विषय शामिल हैं. साइंस विषय से 12वीं पास करने के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं। जिन छात्रों की तकनीकी शिक्षा में रुचि है, वे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम चुन सकते हैं.

12th के बाद PCM के छात्र बी.टेक करें

यदि छात्र क्षेत्र इंजीनियरिंग में जाना चाहता है तो, 12वीं PCM (साइंस) विषय के छात्र कैरियर के विकल्प के रूप में बी.टेक कर सकते हैं. बी.टेक करने के बाद छात्रों के पास कैरियर के बहुत से विकल्प होते हैं.

12th के बाद PCB के छात्र PMT पास कर M.B.B.S. करें

यदि 12वीं कक्षा में आपके पास फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी थी तो आप PMT कर सकते हैं. PMT करने के बाद आप M.B.B.S. में प्रवेश ले सकते हैं. एमबीबीएस डॉक्टर के लिए किया गया कोर्स है.

12th के बाद बीएससी नर्सिंग करें

BSc नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है। नर्स का काम है डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करते हुए मरीज़ों की देखभाल करना, उनकी दवाइयों का ख्याल रखना।बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

12th के बाद बी. फार्मा करें

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप 4 वर्षीय फार्मेसी का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को दवा कैसे बनाई जाती है, दवा बनाने की प्रक्रिया क्या है, किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और कब किस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए आदि के बारे में सिखाया जाता है।

12वीं के बाद बीएससी B.Ed

यदि आप 12वीं के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको bsc.bed करना होगा। bsc.bed की अवधि 4 वर्ष होती है. जिसमें आपको B.Ed की डिग्री भी करती है और बीएससी की डिग्री मिलती है. इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। सफलतापूर्वक B.Ed करने के बाद आप शिक्षक संबंधित जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

12वीं कक्षा के बाद बीएसटीसी (D.El.Ed)

यदि आप थर्ड ग्रेड टीचर बनना चाहते हैं तो आपको D.El.Ed कोर्स करना होगा। डीएलएड के बाद आप कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को अध्ययन करवा सकते हैं.

12th के बाद B.SC करें

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप बीएससी कर सकते हैं. बीएससी अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है. स्नातक उत्तीर्ण होने के बाद आप सिविल सर्विस में भी जा सकते हैं.

  • BE/B.Tech- Bachelor of Technology
  • B.Arch- Bachelor of Architecture
  • BCA- Bachelor of Computer Applications
  • B.Sc.- Information Technology
  • B.Sc- Nursing
  • BPharma- Bachelor of Pharmacy
  • B.Sc- Interior Design
  • BDS- Bachelor of Dental Surgery
  • Animation, Graphics and Multimedia
  • B.Sc. – Nutrition & Dietetics
  • BPT- Bachelor of Physiotherapy
  • B.Sc- Applied Geology
  • BA/B.Sc. Liberal Arts
  • B.Sc.- Physics
  • B.Sc. Chemistry
  • B.Sc. Mathematics

12th के बाद NDA की तैयारी करें

यदि छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सेना में अपनी सेवाएं देना चाहता है तो वह एनडीए की तैयारी कर सकता है. एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप आप भारतीय सेना के किसी भी क्षेत्र जैसे आर्मी , एयर फ़ोर्स या नेवी मे जा सकते हैं.

12th Science के लिए अन्य कोर्स

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
B.Sc इन एग्रीकल्चर4 साल
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)5 साल
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)4.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बी. फार्मा4 साल
बायोटेक्नोलॉजी3 साल
Bioinformatics2 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)5 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)2 साल
जेनेटिक्स3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस6 महीने से 1 साल
Forensic Science3 साल
नर्सिंग3 साल
माइक्रोबायोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)5.5 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी3 साल
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री4 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी3 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी3 साल
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)4 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी4 साल, 6 महीने इंटर्नशिप
B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी3 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)3 साल
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी3 साल

What To Do After 12th Arts Class | 12th के बाद आर्ट्स के छात्र क्या करें?

12वी Arts के छात्र जानना चाहते हैं कि 12th Ke Baad Kya Karen? आर्ट्स विषय एक अच्छा सब्जेक्ट है. जिसके माध्यम से आप अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं. ज्यादातर 12वी आर्ट्स के छात्र सिविल सेवा में जाना चाहते हैं. जो कि कैरियर के लिए बेहतर विकल्प है. हम आपको 12th Arts Ke Baad Kya Karen? की जानकारी आगे उपलब्ध करवा रहे हैं.

12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करें

कक्षा 12वी आर्ट्स के छात्र होटल मैनेजमेंट कोर्स करके अपना कैरियर बना सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है. सफलतापूर्वक और उसके बाद आप किसी भी होटल इंडस्ट्री में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12th के बाद लॉ ( LLB )करें

यदि आप वकील बनना चाहते हैं तो आप 12वी आर्ट्स के बाद एलएलबी कर सकते हैं. एलएलबी कोर्स की अवधि 5 वर्ष की होती है. LLB कोर्स करने के बाद आप LLM का कोर्स कर सकते हैं.

12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करें

कक्षा 12वीं आर्ट्स के माध्यम से उत्तीर्ण करने के बाद छात्र स्नातक के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) कर सकते हैं. B.A. कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है. स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आप सिविल सेवा में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12वीं के बाद बीए B.Ed

यदि आप आर्ट्स विषय से शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप b.a. B.Ed कर सकते हैं. B.a. B.Ed की अवधि 4 वर्ष की होती है. इस कोर्स में आपको बैचलर ऑफ आर्ट्स के अलावा B.Ed की डिग्री भी प्रदान की जाएगी. जिसके बाद आप टीचर गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12th के बाद BJMC करें

यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है. 3 वर्ष का कोर्स पूरा करने के बाद आप प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रिक मीडिया में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

After 12th arts कोर्स लिस्ट

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
बीए (Bachelor of Arts)3 साल
बीए एलएलबी (BA LLB)5 साल
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management)3 साल
बीएफए (Bachelor in Fine Arts)3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing)4 साल
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication)3 साल
टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel)3 साल

12 वीं के बाद कुछ और कोर्स [After 12th Other Courses]

यदि आप ऊपर दिए गए कैरियर विकल्पों में से अन्य विकल्प जानना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई जानकारी को पूरा भरना होगा. यह भी 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद कुछ अच्छे कोर्स हैं. जिसके माध्यम से आप अपना करियर बना सकते हैं.

टूरिज्म कोर्स

यदि घूमने फिरने का शौक है तो आप टूरिज्म कोर्स के माध्यम से अपना करियर बना सकते हैं. टूरिज्म कोर्स पूरा होने के बाद आप पर्यटक गाइड का कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद की ट्रेवल एजेंसी भी खोल सकते हैं. इसके माध्यम से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

एग्रीकल्चर कोर्स After 12th

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद यदि आपको कृषि क्षेत्र में रुचि है तो आप एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते हैं. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा काफी कोर्स करवाए जा रहे हैं. जिनके माध्यम से आप अपना कैरियर बना सकते हैं. कुछ कोर्स की सूची निम्न है:

  • फसल विशेषज्ञ
  • उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
  • खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी
  • खाद्य शोधकर्ता
  • संयंत्र आनुवंशिकीविद्
  • मिट्टी सर्वेक्षक
  • फार्म प्रबंधक
  • एग्रीकल्चर इंजीनियर
  • कृषि शोधकर्ता

लैंग्वेज कोर्स After 12th

यदि आप 12वीं के बाद नई नई भाषा सीखना चाहते हैं तो आप लैंग्वेज कोर्स कर सकते हैं. लैंग्वेज कोर्स के बाद आपके लिए अच्छे कैरियर विकल्प मौजूद हैं. जिसमें आप दो भाषा में अनुवादक का कार्य कर सकते हैं. लैंग्वेज कोर्स के माध्यम से आप विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं.

12 वीं के बाद क्या करें : एनीमेशन कोर्स

कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद छात्र एनिमेशन कोर्स कर सकते हैं. आने वाले क्षेत्र में एनिमेशन कोर्स करने के बाद अच्छे पैकेज के साथ कैरियर बनाया जा सकता है. कुछ एनिमेशन कोर्स निम्न है:

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
BA in Animation and Multimedia3 साल
BSc in Animation3 साल
BA in Animation and Graphic Design3 साल
BDes in Animation3 साल
BA in Digital Filmmaking and Animation3 साल
Bachelor of Visual Arts3 साल
BSc in Animation and Gaming3 साल
BSc in Animation and VFX3 साल
Diploma in Digital Animation1 साल
Diploma in CG Animation6 महीने
Certificate in 2D Animation3 से 6 महीने
Certificate in VFX3 से 6 महीने
Diploma in Filmmaking and Animation1 से 2 साल
Certificate in 3D Animation3 से 6 महीने
BA in Animation and CG Arts3 साल

कंप्यूटर कोर्स

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आप कुछ अच्छे कंप्यूटर के कोर्स कर सकते हैं. जिसके माध्यम से आप आसानी से जॉब पा सकेंगे. कुछ कंप्यूटर कोर्स की जानकारी निम्न है:

  • साइबर सिक्योरिटी कोर्स
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • Tally ERP 9
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • ई – अकाउंटिंग (taxation)
  • वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
  • आईटीआई इन कंप्यूटर
  • आईटीआई इन कंप्यूटर
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • मोबाइल एप डेवलपमेंट
  • कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग

सारांश

राजस्थान जॉब पोर्टल के माध्यम से 12वीं के बाद क्या करें की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को आप अपने नजदीकी छात्रों को शेयर कर सकते हैं. यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पूछ सकते हैं. जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.

Important Links

12th के बाद क्या करें (What to do After 12th) FAQs

12th के बाद कौन सा करियर चुने?

कक्षा 12th के बाद साइंस (PCM ) के छात्र B.SC, B. Tech कर सकते है तथा PCB के छात्र MBBS कर सकते हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए CA, CS और B.COM कर सकते हैं और आर्ट्स के छात्रों के लिए BA, LLB, और BJMC कोर्स कैरियर के लिए बेहतर विकल्प हैं.

जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

यदि आप 12वीं के बाद जो पाना चाहते हैं तो आप साइबर सिक्योरिटी कोर्स बेसिक कंप्यूटर कोर्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, Tally ERP 9, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) आदि कोर्स कर सकते हैं.

12वीं के बाद BA कैसे करें?

12th पास करने के बाद गवर्नमेंट कॉलेज से BA करना करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. अगर आप चाहते हो प्राइवेट कॉलेज से BA कर सकते.

सबसे सस्ता कोर्स कौन सा होता है?

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप योगा टीचर का कोर्स कर सकते हैं जो कि वित्तीय तौर पर काफी सस्ता होता है.

सरकारी नौकरी सबसे आसान कौन सी है?

वैसे तो सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. लेकिन आप रेलवे में आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

विद्यार्थी अपना करियर कैसे चुने?

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी अपने कैरियर चुनने के लिए कैरियर गाइड से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने अभिभावकों से बात कर सकते हैं. तथा विद्यार्थी सभी कैरियर विकल्प को अच्छे से समझ कर अपना कैरियर चुने.

सबसे ऊंची नौकरी किसकी है?

भारत में सबसे बड़ी नौकरी कैबिनेट सचिव की होती है. इसके लिए आपको आईएएस की तैयारी करनी होगी.

कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

हमारे द्वारा लेख में सभी कंप्यूटर कोर्स की जानकारी दी हुई है. आप उन विकल्पों में से अपने लिए अच्छा कोर्स सकते हैं.

BA करने से क्या फायदा होता है?

बी ए कोर्स करने के बाद आप सिविल सेवा में जा सकते हैं. इसके अलावा B.A. करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। B.A. करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now